Posted in

नोटबंदी के 5 साल: जाने मोदी सरकार अपने वादों पर कितनी खरी उतरी?

आरबीआई के मुताबिक, 30 अक्टूबर, 2020 तक चलन में नोटों का मूल्य 26.88 लाख करोड़ रुपये था. 29 अक्टूबर, 2021 तक इसमें 2,28,963 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई|

नोटबंदी के 5 साल: जाने मोदी सरकार अपने वादों पर कितनी खरी उतरी?



08 नवंबर 2016 में की गई नोटबंदी को सोमवार को पांच साल हो गए है| नोटबंदी के बाद से ही देशभर में डिजिटल भुगतान के चलन में वृद्धि हुई. हालांकि, नोटबंदी के पांच साल बाद डिजिटल भुगतान में हुई भारी वृद्धि के बावजूद चलन में नोटों की संख्या में भी लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी| इस निर्णय के पीछे का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और काले धन पर अंकुश लगाना था|

नोटबंदी के बाद अगले कई महीनों तक देश में काफी अफतार-तफरी का माहौल था| लोगों को पुराने नोट जमा करने और नए नोट हासिल करने के लिए बैंकों में लंबी लाइनों मे लगना पड़ा| जिन्हे कहा गया था कि नोटबंदी से कालाधन वापिस आएगा, आतंकवाद पर रोक लगेगी, लेकिन पिछले 5 साल मे ऐसा कुछ देखने को नही मिला है|


Find More National News