The largest warship of the Iranian Navy, Kharg, sank on 02 June 2021 in the Gulf of Oman after a massive fire. The fire started late at around 2.25 pm All the crew members have been safely evacuated during continuous efforts to control the fire for twenty hours.
The ship was built in Britain and was inducted into the Navy in 1984 after long negotiations after the 1979 Islamic Revolution in Iran.
ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत खर्ग भीषण आग लगने के बाद ओमान की खाड़ी में 02 जून 2021 को डूब गया है.आग देर रात लगभग दो बजकर 25 मिनट पर लगी, लगातार बीस घंटे तक आग पर काबू पाने का प्रयास किए जाने के दौरान चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
इस जहाज का निर्माण ब्रिटेन में हुआ था और ईरान में साल 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद लंबी बातचीत कर 1984 में इसे नौसेना में शामिल किया गया था.
Leave a Reply