भारतीय जनता पार्टी अपने वर्तमान रूप में 6 अप्रैल, 1980 को अस्तित्व में आई थी| वर्ष 1984 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो सीट जीतने वाली भाजपा आज अपने दम पर बहुमत लेकर सत्तारूढ़ है|
पार्टी का मुखपत्र ‘कमल संदेश’ है जो एक पाक्षिक पत्रिका है। हिंदू राष्ट्रवाद को लेकर आगे बढ़ने वाली बीजेपी का चुनाव चिन्ह ‘कमल’ है। |
BJP Foundation Day: 6 अप्रैल, 1980 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में जनसंघ से निकले लोगों ने बीजेपी की स्थापना की थी| जो वर्तमान मे अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है| वाजपेयी और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने मिलकर पार्टी को 1984 में दो सीट से 1998 में 182 सीटों तक पहुचा दिया था|
5-6 अप्रैल, 1980 को ‘दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में हजारो प्रतिनिधि एकत्र हुए और 6 अप्रैल को एक नए राजनीतिक दल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठन की घोषणा हुई | अटल बिहारी वाजपेयी को इसका पहला अध्यक्ष चुना गया था| जबकि आडवाणी को सिकंदर बख्त और सूरजभान के साथ महासचिव की जिम्मेदारी दी गई|
बीजेपी ने हिंदुत्व और राम जन्मभूमि को मुदा बना कर आगे बढ़ी ओर वर्ष 2014 मे अपने दम पर 282 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया | जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया| 2019 में उसकी सीटों का आंकड़ा 300 के पार चला गया|
आडवाणी ने अपनी आत्मकथा ‘मेरा देश, मेरा जीवन’ (प्रभात प्रकाशन) में बीजेपी के अस्तित्व में आने पर लिखा है| ‘कमल का खिलना, भारतीय जनता पार्टी का जन्म’ चैप्टर में आडवाणी बताते हैं कि किस तरह जनसंघ के टुकड़े हुए और बीजेपी अस्तित्व में आई|
1984 के लोकसभा चुनाव में केवल दो सीटें जीतने के बाद, बीजेपी हिंदुत्व के मुदे पर आगे बड़ी| राम जन्मभूमि को एजेंडा बनाकर वाजपेयी और आडवाणी की जोड़ी ने बीजेपी को मुख्यधारा की राजनीति में ला खड़ा किया| 1989 में बीजेपी ने 85 लोकसभा सीटें जीतीं, फिर 1991 में 120 सीटे जीती| वाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी ने 1998 मे देश को पहली स्थायी गठबंधन की सरकार दी|
अमित शाह जब भाजपा अध्यक्ष थे तो उन्होंने बीजेपी को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए अभियान शुरू किया था |आज बीजेपी 18 करोड़ सदस्य होने का दावा करती है|
Leave a Reply