The Johnson & Johnson vaccine would require only one dose instead of two doses.
Recently, the World Health Organization approved the emergency use of the single-dose corona vaccine of the US pharmaceutical company Johnson & Johnson on March 12, 2021.
After the WHO approval, this vaccine will now be supplied to poor countries under the international Kovacs campaign. This is the third vaccine approved by WHO. Pfizer / Biotech and AstraZeneca vaccine were approved earlier.
The main thing about Johnson & Johnson’s vaccine is that it has to be given only one dose instead of two doses. Regarding the single dose of Johnson & Johnson, WHO said that it is expected to facilitate vaccination and more in all countries.
The US Food and Drug Administration (FDA) has also approved the emergency use of Johnson & Johnson’s anti-corona vaccine. This is the third vaccine to be used in the United States to prevent corona infection.
The US government has bought 10 million doses of this vaccine. The company has claimed to provide 20 million doses by the end of March. In December 2020, the US approved Pfizer and Mordana vaccines.
(हाल ही मे, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 12 मार्च 2021 को अमेरिकी दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है |)
(डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के बाद इस वैक्सीन को अब अंतरराष्ट्रीय कोवैक्स मुहिम के तहत गरीब देशों को सप्लाई किया जाएगा | यह तीसरी वैक्सीन है, जिसे डब्ल्यूएचओ की तरफ से मंजूरी मिली है | इससे पहले फाइजर/बायोनटेक और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी मिली थी |)
(जॉनसन एंड जॉनसन के टीके की मुख्य बात यह है कि इसमें दो खुराक के बजाए केवल एक खुराक ही देनी होगी | डब्ल्यूएचओ ने जॉनसन एंड जॉनसन के सिंगल डोज को लेकर कहा कि इससे सभी देशों में वैक्सीनेशन और अधीक सुविधाजनक बनाने की उम्मीद है |)
(अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) से भी जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गयी है | यह तीसरा टीका है जिसे अमेरिका में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयोग किया जाएगा |)
(अमेरिकी सरकार ने इस टीके की 10 करोड़ डोज खरीदी ली हैं | कंपनी ने मार्च के अंत तक दो करोड़ डोज उपलब्ध कराने का दावा किया है | दिसंबर 2020 में अमेरिका ने फाइजर और मॉर्डना के टीकों को मंजूरी दी थी|)
Leave a Reply