Telegram Became the World Most Downloaded App
Recently, instant messaging app Telegram has become the world’s most downloaded non-gaming app. 24 per cent of Telegram’s total downloads in January were in India. Telegram is the most downloaded in Indonesia after India.
The report of the sensor tower says that in January, 63 million or 6.3 crore people have downloaded Telegram, of which 1.5 crore downloads are in India. This is 24 per cent of the total downloading.
This increase in the download of the Telegram app has been seen after the introduction of WhatsApp’s new policy, although WhatsApp has postponed its policy for three months.
According to the report of the sensor tower, in January 2021, Telegram was at number one, TikTok at number two, Signal at number three and Facebook at number four in terms of downloading. WhatsApp has reached the fifth number which was earlier at number three.
TikTok was the most downloaded app in December 2020 and during that time Telegram was not even in the top-5, but Telegram reached the first position in just one month.
In January 2021, Instagram is at number 6 in terms of downloading, these download figures are from both Google Play-Store and Apple’s App Store.
The telegram reported in January that its number of downloads worldwide had crossed the 500 million mark. Telegram founder Pavel Darov said that Telegram had 500 million monthly active users in the first week of January, which increased to 52.5 million in just 72 hours the following week.
(हाल ही मे इंस्टैंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम (Telegram) दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला नॉन गेमिंग एप बन गया है। Telegram की जनवरी में हुई कुल डाउनलोडिंग में 24 फीसदी भारत मे हुई। भारत के बाद टेलीग्राम को सबसे ज्यादा इंडोनेशिया में डाउनलोड किया गया है |)
(सेंसर टावर की रिपोर्ट में कहा गया है जनवरी में टेलीग्राम को 63 मिलियन यानी 6.3 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है जिनमें से 1.5 करोड़ डाउनलोड्स भारत में ही हैं। यह कुल डाउनलोडिंग में 24 फीसदी है |)
(Telegram एप की डाउनलोडिंग में यह इजाफा WhatsApp की नई पॉलिसी के आने के बाद देखने को मिला है, हालांकि व्हाट्सएप ने अपनी पॉलिसी को फिलहाल तीन महीने के लिए टाल दिया है।)
(सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2021 में डाउनलोडिंग के मामले में Telegram पहले नंबर पर, TikTok दूसरे नंबर पर, Signal तीसरे नंबर पर और Facebook चौथे नंबर पर रहा है। WhatsApp पांचवे नंबर पहुंच गया है जो पहले तीसरे नंबर पर था।)
(दिसंबर 2020 में TikTok सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप था और उस दौरान टेलीग्राम टॉप-5 में भी नहीं था, लेकिन महज एक महीने में टेलीग्राम पहले पायदान पर पहुंच गया।)
(जनवरी 2021 में डाउनलोडिंग के मामले में Instagram 6ठे नंबर पर है डाउनलोड के ये आंकड़े गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर दोनों के हैं।)
(टेलीग्राम ने जनवरी में बताया था कि दुनियाभर में उसके डाउनलोड्स की संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दरोव ने बताया कि Telegram के पास जनवरी के पहले सप्ताह में मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 करोड़ थी जो कि अगले सप्ताह महज 72 घंटे में 52.5 करोड़ हो गई।)
Leave a Reply