रांची में “दिव्यांगजनों के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र” की गई शुरुआत
“Composite Regional Center for Skill Development, Rehabilitation and Employment of Persons with Disabilities (PWDs)” has been started in Ranchi (Jharkhand). The center is inaugurated by Union Social Justice and Empowerment Minister Thawarchand Gehlot and Union Tribal Affairs Minister Arjun Munda. This will be the 21st Composite Regional Center (CRC) to meet the needs of people with disabilities in Jharkhand.
( रांची ( झारखंड) में “दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) के कौशल विकास, पुनर्वास और रोजगार के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र (CRC)” की शुरुआत की गई है। इस केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किया गया है। यह 21 वां समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) होगा जो झारखंड में विकलांग लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है.)
Composite Regional Center for Skill Development, Rehabilitation and Employment of Persons with Disabilities (CRC) It is also helpful in providing rehabilitation services for PwDs in the state of Jharkhand and its adjoining areas, including initial support programs. It will also implement various schemes of the Department of Disability Empowerment (DEPWD) under the Ministry of Social Justice and Empowerment, including rehabilitation and skill development programs for the differently abled.
(दिव्यांगजनों के कौशल विकास, पुनर्वास और रोजगार के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र (CRC) यह दिव्यांगजनों के लिए झारखंड राज्य और उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रारंभिक सहयोग कार्यक्रम सहित पुनर्वास सेवाएं भी प्रदान करने में भी सहायक है। इसके द्वारा दिव्यांगों के लिए पुनर्वास एवं कौशल विकास कार्यक्रम सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) की विभिन्न योजनाओं को भी लागू किया जाएगा।)
Leave a Reply