PM Modi: इस श्रंखला की पहली प्रतिमा वर्ष 2010 में उत्तर दिशा अर्थार्त शिमला में स्थापित की गई थी| पीएमओ ने बताया कि दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित होगी|
PM Modi in Morbi Gujarat: हनुमान जन्मोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी में 16 अप्रैल 2022 को 108 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा का वर्चुअली उद्घाटन किया| हनुमान जी की ये प्रतिमा चार धाम परियोजना के तहत देश भर में 4 दिशाओं में स्थापित की जा रही है| इस योजना में यह दूसरी प्रतिमा बनी है|
इस प्रतिमा की स्थापना मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम में की गई| इस श्रंखला की पहली प्रतिमा वर्ष 2010 में उत्तर दिशा अर्थार्त शिमला में स्थापित की गई थी| पीएमओ ने बताया कि दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित होगी|
Read In English: CLICK HERE
प्रतिमा का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आप सभी को, समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं| इस पावन अवसर पर आज मोरबी में हनुमान जी की इस भव्य मूर्ति का लोकार्पण हुआ है| ये देश और दुनिया भर के हनुमान भक्तों के लिए, रामभक्तों के लिए बहुत सुखदायी है, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई|
पीएम मोदी ने कहा, ‘हनुमान जी अपनी भक्ति से, अपने सेवाभाव से, सबको जोड़ते हैं| हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा पाता है| हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया| इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं|
Leave a Reply