08 March to 14 March 2020 | Weekly Current Affairs | Oneliner Highlights

Posted by

• Recently appointed as the first woman Deputy Inspector General of the Indian Coast Guard – Nupur Kulshrestha  (भारतीय तटरक्षक बल की प्रथम महिला उप-महानिरीक्षक हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- नूपुर कुलश्रेष्ठ)

• Recently the Indian public sector bank has eliminated the requirement of minimum balance amount for all savings bank accounts – State Bank of India

(हाल ही में जिस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने सभी बचत बैंक खातों हेतु न्यूनतम बैलेंस राशि की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है- भारतीय स्टेट बैंक)

• Recently, the bank that announced the purchase of 72 billion 50 crore shares of Yes Bank – State Bank of India

(हाल ही में वह बैंक जिसने येस बैंक के 72 अरब 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने कि घोषणा की- भारतीय स्टेट बैंक)



• India’s rank in the recently released Inclusive Internet Index 2020 – 46th    (हाल ही में जारी समावेशी इंटरनेट इंडेक्स 2020 में भारत को जो स्थान मिला है-46वां)
• The helpline number issued by the central government in the wake of Corona virus is – 011-23978046 

(कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर यह है-011-23978046)

• The state that has signed a $ 80 million loan agreement with the World Bank for water management and farming in the state – Himachal Pradesh

(वह राज्य जिसने विश्व बैंक के साथ राज्य में जल प्रबंधन और कृषि व्यवस्था के लिए 80 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- हिमाचल प्रदेश)

• World Sleep Day 2020 is being celebrated on March 13 

(विश्व निद्रा दिवस 2020 जिस दिन मनाया जा रहा है-13 मार्च)

• Facebook launched the CSR initiative in India by name – Progress

(फेसबुक ने जिस नाम से भारत में सीएसआर पहल की शुरुआत की है- प्रगति)

• Despite the state in which cocoon production is vulnerable to mulberry disease, it is available in sufficient quantity on time to meet the growing demand for indigenous silk – Karnataka

(जिस राज्य में कोकून उत्पादन के मलबरी डिज़ीज़ की चपेट में आने के बावजूद यह स्वदेशी रेशम की बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्ध है- कर्नाटक)

• Recently the organization which has launched ‘COVID Action Platform’ – World Economic Forum (WEF) in collaboration with World Health Organization (WHO) to combat the effects of coronovirus 

(हाल ही में जिस संस्था ने कोरोनोवायरस के प्रभाव से निपटने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया है- विश्व आर्थिक मंच (WEF)

• Who recently won the national 6-Red Snooker Championship title- Pankaj Advani

(राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब हाल ही में जिसने जीता- पंकज आडवाणी)

• Moody’s Investors Service has recently lowered India’s growth estimate due to the corono virus by as much as –5.3 per cent. 

(मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में कोरोनो वायरस के कारण भारत के विकास के अनुमान को जितने प्रतिशत तक घटाकर कर दिया है-5.3 फीसदी)

• India has recently suspended the date all tourism visas aimed at preventing corona virus infection – 15 April

(भारत ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिस तारीख तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं-15 अप्रैल)

• The city in which the main event of International Yoga Day 2020 will be organized by the Government of India – Leh

(भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 का मुख्य आयोजन जिस शहर में किया जायेगा- लेह)

• According to the resolution passed by the Parliament of the country recently, the President of that country can continue in office till 2036 – Russia

(हाल ही में जिस देश की संसद द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार वहां के राष्ट्रपति 2036 तक पद पर बने रह सकते हैं- रूस)

• The player, who has been called the Tendulkar of domestic cricket, has recently announced his retirement from all forms of cricket – Wasim Jaffer

(घरेलू क्रिकेट के तेंदुलकर कहे जाने वाले जिस खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है- वसीम जाफर)

• India has got this position in the recently released SIPRI list of arms exports – 23rd

(हाल ही में जारी SIPRI की हथियार निर्यात संबंधी सूची में भारत को यह स्थान हासिल हुआ है-23वां)

• Infosys has tied up with Qualcomm to provide smart services in India’s smart cities – Qualcomm 

(भारत की स्मार्ट सिटिज़ में स्मार्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए इनफ़ोसिस ने जिस कंपनी के साथ समझौता किया है- क्वालकॉम)

• Recently, the High Court has clarified that passing a resolution against representing the accused in the court is unethical and illegal for lawyers – Karnataka High Court 

(हाल ही में जिस उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय में अभियुक्तों का प्रतिनिधित्व करने के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करना वकीलों के लिये अनैतिक और गैर-कानूनी है- कर्नाटक उच्च न्यायालय)

• Recently who has been given additional charge of Director General of Border Security Force – S. s. Deswal

(हाल ही में जिसे सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- एस. एस. देसवाल)


• After the fall in the shares of Mukesh Ambani’s company, which has become the richest person in Asia – Jack Ma

(मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों में आई गिरावट के बाद जो-एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है- जैक मा)

• The state which has decided to keep all cinema theaters closed till 31 March due to coronavirus – Kerala

(जिस राज्य ने कोरोनावायरस के कारण 31 मार्च तक सभी सिनेमा थिएटर बंद रखने का फैसला किया है- केरल)

• The day in which the establishment day of the Central Industrial Security Force is observed in India – 10 March 

(भारत में जिस दिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है-10 मार्च)

• The Punjab government has launched a mobile app to protect against corona virus infection – COVA Punjab 

(पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिस नाम से मोबाइल एप्प लॉन्च किया है- COVA Punjab)

• US Ambassador to India Ken Juster has recently approved financial support for the renovation of the Qutub Royal Tombs in the region – Hyderabad

(भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने हाल ही में जिस क्षेत्र में मौजूद क़ुतुब शाही मकबरों के जीर्णोद्धार के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी प्रदान की है- हैदराबाद)

• Recently the Indian badminton player who has won the first BBC India ‘Sports Woman of the Year’ award – P.V. Indus

(हाल ही में जिस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहला बीबीसी इंडिया ‘स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द इयर’ अवॉर्ड जीत लिया है- पी.वी. सिंधु)

• The state government has demanded ‘pilot development projects’ from the central government to prevent migration of population from the areas bordering the international border to urban centers – Arunachal Pradesh

(जिस राज्य सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों से शहरी केंद्रों की ओर जनसंख्या के पलायन को रोकने हेतु केंद्र सरकार से ‘पायलट विकास परियोजनाओं’ की मांग की है- अरुणाचल प्रदेश)

• The city in which the Women Entrepreneurs Empowerment Conference-2020 was organized by the Union Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises- New Delhi

(केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा ‘महिला उद्यमी सशक्तीकरण सम्मेलन-2020’ का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली)

• Ashraf Ghani was recently sworn in as the President of the country – Afghanistan

(अशरफ गनी ने हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली- अफगानिस्तान)

• Recently, the Indian woman player who is the only Indian to make a place in the ICC Women’s T20 World Cup XI – Poonam Yadav

(हाल ही में जिस भारतीय महिला खिलाड़ी ने आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप एकादश में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय हैं- पूनम यादव)

• The country whose Kim Cotton became the first woman to officiate in a World Cup final – New Zealand 

(जिस देश की किम कॉटन किसी विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं- न्यूज़ीलैंड)

• The player of the Indian women’s team who has become the youngest player in the world to play the Cricket World Cup final – Shefali Verma

(भारतीय महिला टीम की जिस खिलाड़ी ने क्रिकेट विश्व कप फाइनल खेलने वाली विश्व की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं- शेफाली वर्मा)

• Australia has recently won the T20 Women’s Cricket World Cup title for the fifth time, defeating India by as many runs – 85 runs.

(ऑस्ट्रेालिया ने हाल ही में भारत को जितने रन से हराते हुए पांचवीं बार टी-20 महिला क्रिकेट विश्वख कप का खिताब जीत लिया है-85 रन)

• International Women’s Day is celebrated on 8 March

(अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है-8 मार्च)

• The state government which has recently decided to set up a trust for the construction of ‘Ram Van Gaman Path’ – Madhya Pradesh

(वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में ‘राम वन गमन पथ’ निर्माण के लिये ट्रस्ट गठित करने का निर्णय लिया है- मध्य प्रदेश)

• The new Chief Information Commissioner of the Central Information Commission appointed as- Bimal Julka

(केंद्रीय सूचना आयोग का नया मुख्य सूचना आयुक्त जिसे नियुक्त किया गया है- बिमल जुल्का)

• President Ramnath Kovind conferred Nari Shakti Puraskar on the occasion of International Women’s Day – 15

(राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जितने महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किये-15)

• Which country has joined the Indian Ocean Commission as the fifth observer – India
(हिन्द महासागर आयोग में पांचवें पर्यवेक्षक के रूप में जो देश शामिल हुआ है-भारत)
• Jan Aushadhi Day is celebrated in India on 07 March 

(भारत में जन औषधि दिवस जिस दिन मनाया जाता है-07 मार्च)

• Qatar bans people from all countries, including India, due to fear of corona virus – 14

(कतर ने कोरोना वायरस के डर के चलते भारत समेत जितने देशों से आने वाले लोगों पर बैन लगाया-14)

• The boxer (75 kg) who became the first Indian boxer to qualify for this year’s Tokyo Olympics – Pooja Rani

(वह बॉक्सर (75 किलोग्राम) जिसने इस वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बन गई हैं- पूजा रानी)

• The former Union Law Minister and Congress leader who died recently at the age of 82 due to cardiac arrest – Hans Raj Bhardwaj

(जिस पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और कांग्रेस नेता का 82 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते हाल ही में निधन हो गया- हंस राज भारद्वाज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *