virus से चीन के बाहर पहली मौत, केरल सरकार ने कोरोना वायरस को राज्य आपदा घोषित किया
The third case of Corona virus in India has also been reported from Kerala. Earlier, both the cases were also from Kerala. The first case of death of a patient has been reported outside China due to Corona virus. This death has occurred in the Philippines.
(भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) का तीसरे मामला भी केरल से सामने आया है. इससे पहले दोनों मामले भी केरल के ही थे. कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाहर किसी मरीज़ की मौत का पहला मामला सामने आया है. यह मौत फ़िलीपींस में हुई है.)
The World Health Organization (WHO) has declared the corona virus spread in China on 30 January 2020 as an international emergency. WHO said that it is our main goal to stop the infection of this virus.
(विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 30 जनवरी 2020 को चीन में फैले कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है. डब्लूएचओ ने कहा कि हमारे लिए इस वायरस के संक्रमण को रोकना प्रमुख लक्ष्य है.)
Leave a Reply