- Recently, the position that the Indian football team has won in the World Rankings released by FIFA-103 हाल ही में फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम को जो स्थान प्राप्त हुआ है-103
• Recently, the Indian player who joined the army as Lieutenant Colonel and they are starting 15 days training in Kashmir – MS Dhoniहाल ही में जिस भारतीय खिलाड़ी ने सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल ज्वाइन किया और वे कश्मीर में 15 दिन की ट्रेनिंग आरंभ कर रहे हैं- एम एस धोनी
- According to the recent order given by the Supreme Court, a special court will be created in the number of cases registered in POCSO Act in any district of the country.100 सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गये निर्देश के अनुसार देश के किसी भी जिले में जितने केस POCSO एक्ट के तहत दर्ज होने पर वहां एक स्पेशल कोर्ट बनाया जायेगा-100
• Defense Minister Rajnath Singh has launched a dashboard of Assistant Department in the name of effective monitoring of various programs and schemes of Defense Production Department- www.ddpdashboard.gov.inरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस नाम से रक्षा उत्पादन विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रभावी निगरानी में सहायक विभाग का डैशबोर्ड लांच किया है- www.ddpdashboard.gov.in
• Anniversary of the Kargil Victory Day celebrated on July 26 every year in 2019-20th प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को मनाये जाने वाले कारगिल विजय दिवस की वर्ष 2019 में जो वर्षगांठ मनाई जा रही है-20वीं
• In the recently released ATP Tennis Ranking, the female player who got first place – Ashley Barty हाल ही में जारी एटीपी टेनिस रैंकिंग में जिस महिला खिलाड़ी को पहला स्थान मिला है- एश्ले बार्टी
• Indian botanists researched the state in which Drakena Cambodiana, a species of blood-secreting tree, has been discovered – Assam भारतीय वनस्पति शोधकर्त्ताओं ने जिस राज्य में एक रक्त स्रावित वृक्ष की प्रजाति ड्रैकैना कैम्बोडियाना (Dracaena cambodiana) की खोज की है- असम
• Recently, the position India has received in the Global Innovation Index 2019, released in New Delhi –52 हाल ही में नई दिल्ली में जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2019 (Global Innovation Index 2019) में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-52
• According to Bloomberg’s New Economy Global Survey recently, India and the country which will overtake the US as the technology innovation center by the year 2035 – China हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग के न्यू इकोनॉमी ग्लोबल सर्वे के अनुसार, वर्ष 2035 तक भारत और जिस देश विश्व के तकनीकी नवाचार केंद्र के रूप में अमेरिका से आगे निकल जायेगा-
style=”margin: 0px; outline: none; padding: 0px;”>चीन
style=”margin: 0px; outline: none; padding: 0px;”>चीन
• The Director General of the International Atomic Energy Agency (IAEA) died at 72 years of age – Yukiya Amano अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के जिस महानिदेशक का 72 साल की आयु में निधन हो गया- युकिया अमानो
• Candidate and former footballer Prasun Banerjee and Keshav Dutt, former member of the national hockey team, will be honored in the year 2019 – Mohan Bagan Ratna सांसद व पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी और राष्ट्रीय हाकी टीम के पूर्व सदस्य केशव दत्त को साल 2019 में जिस पुरस्कार से नवाजा जाएगा- मोहन बगान रत्न
• After the Oppo mobile on Team India’s jury, the company which has bought the rights to display the name – Byju’s टीम इंडिया की जर्सी पर ओप्पो मोबाइल के बाद अब जिस कंपनी ने नाम प्रदर्शित करने के अधिकार ख़रीदे हैं- Byju’s
• TRAI has imposed fines on the convicted Airtel, Vodafone and Idea for non-interactive connectivity in October 2016 – 3050 crores ट्राई ने अक्टूबर 2016 में रिलायंस जियो को इंटर-कनेक्टिविटी सुविधा नहीं देने के कारण दंडस्वरूप एयरटेल, वोडाफोन तथा आइडिया पर जितना जुर्माना लगाया है-3050 करोड़ रुपये
• The teaching institute which has launched an AI App called CARE4U for older people – IIT Kharagpur वह शिक्षण संस्थान जिसने वृद्ध लोगों के लिए CARE4U नामक AI एप्प लांच किया है- IIT खड़गपुर
• Every year in which income-tax day is celebrated in India- 24th July भारत में प्रत्येक वर्ष जिस दिन आयकर दिवस मनाया जाता है-24 जुलाई
• Which has been made the country’s new home secretary – Ajay Kumar Bhalla जिसे देश का नया गृह सचिव बनाया गया है- अजय कुमार भल्ला
• Recently, the Union Environment Ministry has declared the monkeys as Vermin for one year – Himachal Pradesh हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जिस राज्य में बंदरों को एक वर्ष के लिये हिंसक जानवर (Vermin) घोषित किया है- हिमाचल प्रदेश
• Ministry of New and Renewable Energy has issued guidelines for starting the scheme of Rs 34,422 crore – PM-Kusum Yojana नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय ने 34,422 करोड़ रुपए की जिस योजना को शुरू करने के लिये दिशा-निर्देश जारी किया हैं- पीएम-कुसुम योजना
• British Prime Minister Boris Johnson has given the post of Home Minister in his Cabinet – Preeti Patel ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में जिसे गृह मंत्री का पद दिया है- प्रीति पटेल
• Prime Minister Narendra Modi has announced the creation of a museum in memory of all the former prime ministers in the city – Delhi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में म्यूज़ियम बनाने की घोषणा की है- दिल्ली
• Recently, in the Madhya Pradesh Legislative Assembly, the bill to increase OBC reservation from 14 per cent to one per cent was passed – 27 per cent हाल ही में मध्य प्रदेश विधान सभा में ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर जितने फीसदी करने का विधेयक पास हो गया-27 फीसदी
• After the successful launch of Chandrayaan-2 by India, the country which has expressed the desire to work on the space programs along with India- China भारत द्वारा चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण के बाद जिस देश ने भारत के साथ मिलकर अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर काम करने की इच्छा व्यक्त की है- चीन
• Recently resigned by Theresa May, who has been appointed the next Prime Minister of the United Kingdom- Boris Johnson थेरेसा मे द्वारा इस्तीफ़ा दिए जाने के बाद हाल ही में जिसे यूनाइटेड किंगडम का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है- बोरिस जॉनसन
• The day the National Boradcasting Day is celebrated – July 23 जिस दिन को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Boradcasting Day) मनाया जाता है-23 जुलाई
• Indian Institute of Institution has made ‘smart-agrecopter’ to deal with agricultural problems- IIT Madras भारत के जिस संस्थान के छात्रों ने कृषि संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए ‘स्मार्ट-एग्रीकॉप्टर’ बनाया है- आईआईटी मद्रास
• The Central Civil Aviation Ministry has added more and more air routes under the Flight Plan-8 केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय ने उड़ान योजना के तहत जितने और हवाई मार्गों कों जोड़ा गया है-8
• The country which has recently introduced Carbon Tax – South Africa हाल ही में जिस देश ने कार्बन टैक्स (Carbon Tax) की शुरुआत की है- दक्षिण अफ्रीका
• According to a report released by an NGO called Science and Environment Center, in the city of India, the amount of pollutant particles of ozone has increased nearly one and a half times during the last year – Delhi विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नामक गैर-सरकारी संस्था द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के जिस शहर के वातावरण में पिछले एक साल के दौरान ओज़ोन के प्रदूषक कणों की मात्रा में लगभग डेढ़ गुना वृद्धि हुई है- दिल्ली
• Recently, the Indian player with 922 points in the latest rankings of Test batsmen released by ICC – Virat Kohli हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में 922 अंकों के साथ जिस भारतीय खिलाड़ी शीर्ष स्थान पर काबिज है- विराट कोहली
• The International Monetary Fund (IMF) has reduced the GDP growth estimate of India to 7.3 percent from 2017 to 7.3 percent. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि का अनुमान 2019 के लिए 7.3 प्रतिशत घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-7 प्रतिशत
• Recently, the government department has initiated a ‘no bill, no payment’ campaign on the complaint of arrears of vendors – Indian Railways हाल ही में जिस सरकारी विभाग ने वेंडरों द्वारा मनमानी कीमत वसूल किये जाने की शिकायत पर ‘नो बिल, नो पेमेंट’ अभियान आरंभ किया है- भारतीय रेल
• The Supreme Court has recently ordered the real estate company to cancel the registration of Rare-Amrapali Group सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस रियल एस्टेट कंपनी का रेरा रजिस्ट्रेशन कैंसल करने का आदेश दिया है-आम्रपाली ग्रुप
• According to the National Medical Commission Bill introduced recently in Parliament, the common test proposed for the students of MBBS by abolishing the NEET-PG test has been proposed- NEXT हाल ही में संसद में पेश किए गये नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के अनुसार NEET-PG टेस्ट को समाप्त करके एमबीबीएस के छात्रों के लिए जिस कॉमन टेस्ट को आधार बनाने का प्रस्ताव रखा गया है-NEXT
• The state government which has decided to establish India’s first state-of-the-art ‘Space Systems Park’ – Government of Kerala वह राज्य सरकार जिसने भारत के पहले अत्याधुनिक ‘स्पेस सिस्टमस पार्क’ की स्थापना करने का निर्णय लिया है-
केरल सरकार
• Government Insurance Company of India Life Insurance Corporation (LIC) will provide 1.25 lakh crore loan facility by the year 2024 for the project – Bharatmala Project सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने जिस परियोजना के लिए साल 2024 तक 1.25 लाख करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देगी- भारतमाला परियोजना
• The Indian wicketkeeper batsman who has been given the permission from Army Chief General Bipin Rawat to conduct two months training in the parachute regiment of the Territorial Army – Mahendra Singh Dhoni जिस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ को प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में दो महीने की ट्रेनिंग करने के लिये सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से अनुमति मिल गयी है- महेंद्र सिंह धोनी
• The state government which has decided to declare the Ratapani Wildlife Sanctuary as a reserve for the tiger – the Madhya Pradesh government वह राज्य सरकार जिसने रातापानी वन्यजीव अभयारण्य (Ratapani Wildlife Sanctuary) को बाघ के लिये आरक्षित घोषित करने का निर्णय लिया है- मध्य प्रदेश सरकार
• India and the country which will jointly organize a joint joint military exercise called ‘Hand in Hand’ will be organized in Umroi, Meghalaya – China भारत और जिस देश के बीच ‘हैंड इन हैंड’ नामक वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन उमरोई, मेघालय में किया जायेगा- चीन
• The great freedom fighter jubilee is celebrated on July 23 every year – Chandrasekhar Azad प्रत्येक वर्ष 23 जुलाई को जिस महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती मनाई जाती है- चंद्रशेखर आज़ाद
• According to the recommendation of the inter-ministerial committee, chaired by it, the use of the use of cryptokaranis should be banned – Subhash Chandra Garg जिसकी अध्यक्षता में बनाई गई अंतर-मंत्रालय समिति की सिफारिश के अनुसार भारत में क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए- सुभाष चन्द्र गर्ग
• National Moon Day celebrated on the day of the nation-20th of July देश भर में नेशनल मून डे (National Moon Day) जिस दिन मनाया गया-20 जुलाई
• The Ministry of Road Transport has decided to declare all lanes as fastest lane on the toll free plaza on all National Highways of the country from 01 December 2019 सड़क परिवहन मंत्रालय ने जिस वर्ष से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल फ्री प्लाज़ा पर सभी लेन को ‘फास्टैग लेन’ घोषित करने का निर्णय किया है-01 दिसंबर 2019
• Under the recent Regional Comprehensive Economic Partnership Treaty, the country which has said to make its market more liberal – China हाल ही में क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी संधि के तहत जिस देश ने अपने बाज़ार को और अधिक उदार बनाने की बात कही है- चीन
• Asian Development Bank has projected India’s current fiscal year (2019-2020) to reduce the growth rate from 7.2 percent to as low as 7 percent एशियाई विकास बैंक ने भारत की वर्तमान वित्तीय वर्ष (2019-2020) की विकास दर को 7.2 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है-7 प्रतिशत
• Recently, the network representing more than 7,000 higher education institutions of the continents has declared a climate emergency – six हाल ही में जितने महाद्वीपों के 7,000 से अधिक उच्च शिक्षा संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेटवर्क ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की है- छः
• The country whose media has recently started the first network of environmental journalists – Somalia वह देश जिसकी मीडिया ने हाल ही में पर्यावरण पत्रकारों का पहला नेटवर्क शुरू किया है- सोमालिया
• According to the Policy Commission, India will achieve the economic growth rate of more than the percentage of financial year 2020-21 – 8 percent नीति आयोग के अनुसार, भारत वित्त वर्ष 2020-21 से जितने प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि दर हासिल कर लेगा- आठ प्रतिशत
• Former Delhi Chief Minister and senior Congress leader died soon – Sheila Dikshit हाल ही में दिल्ली के जिस पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन हो गया- शीला दीक्षित
• Central Textile Ministry has received a proposal to set up urban haats for handicrafts and crafts in the district of Bihar- Madhubani केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय को बिहार के जिस जिले में हस्तशिल्प और शिल्पकार हेतु शहरी हाट स्थापित करने का प्रस्ताव मिला है- मधुबनी
• The indigenous anti-tank guided missile was successfully tested for the third generation- Nag हाल ही में तीसरी पीढ़ी की जिस स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया- नाग
COPYRIGHT © 2019. ALL RIGHTS RESERVED: The Current Knowledge
COPYRIGHT © 2019. ALL RIGHTS RESERVED: The Current Knowledge
Leave a Reply