Happy Father’s Day 2023 : फादर्स डे जिसके द्वारा हमारा प्यार और हमारी भावनाओ को व्यक्त करने का एक तरीका है | जो कुछ ही शब्दों में हमारी भावनाओं की गहराई को दर्शाता हैं |
फादर्स डे पे हम अपने जीवन में पिताजी, सोतेले पिताजी, दादाजी और पिताजी के व्यक्तित्व का जश्न मनाते है ,जो हमें आकर देते है और हम उन तरह के लोगों के लिए उदाहरण स्थापित करते हैं जो हम बनना चाहते है |
वे बलिदान करते है ताकि हम सफल हो सके, वे हमें सलाह देते है ताकि हम अपनी क्षमता तक पहुच सके, वे हम पर विश्वास करते है ताकि हम खुद पर विश्वास करना सीख सके |
Father’s Day 2023: Wishes & Messages –
- हैप्पी फादर्स डे , पापा! आप हमेशा मेरे साथ रहे और मेरा मार्गदर्शन किया उसके लिए आपका धन्यवाद | में आपको अपने जीवन में आदर्श के रूप में पाकर आपका आभारी हु |
- पापा आप मेरे लिए सुपर हीरो हैं | मेरी रक्षा करने, मुझे सीखने और मुझ पर विश्वास करने के लिए आप का धन्यवाद | आपको फादर्स डे की शुभकामनाये |
- उस शक्स को हैप्पी फादर्स डे जिसने बिना मतलब मुझसे प्यार किया | आप एक चट्टान की तरह मेरा साथ दिया में आप का आभारी हूँ |
- पिताजी, आपके पास सोने का दिल है आपने अपना प्यार हमेशा मेरे पर रखा है |
- में एक ऐसे पिता का धन्यवाद करना चाहता हु जी अपने से पहले अपने परिवार को रखता है |
Father’s Day Quotes –
- बुद्धिमान पिता वो ही है जो अपने बच्चों को जान सके |
- हम जितने बड़े होते है हमारे पिताजी उतने ही समझदार होते जाते है |
- एक पिता का सबसे बड़ा तोहफा यही है की वो हम पर विश्वास करते है |
- एक लड़की का सबसे पहला सच्चा प्यार उसका पिता ही होते है |
- पिता की मुस्कान बच्चे के पुरे दिन की रोशनी बन जाती है |
- एक पिता का हृदय प्रकृति की तरह होता है जो अपने बच्चों को सारी खुशी देना चाहते है |
When is Father’s Day in India?
भारत में फादर्स डे 18 जून 2023 को मनाया जायेगा |
World Mother Language Day: Know why Mother Language Day is celebrated on 21 February?
Leave a Reply