झपकी लगने से ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट:बाल-बाल बचे, जलती कार की खिड़की तोड़ बाहर निकले; मां को surprise देने घर जा रहे थे
25 साल के क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह 5.30 बजे रुड़की के पास Accident हो गया है। उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। वह कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर उनकी मर्सडीज अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई और वह पलट गई।
उत्तराखंड DG Ashok Kumar के मुताबिक, पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे। Accident के समय ऋषभ पंत कार में अकेले थे। एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। ऋषभ पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत खतरे से बाहर है।
डॉक्टर बोले- सीट बेल्ट पहने होते तो कार में झुलस सकते थे
ऋषभ पंत को हादसे के बाद एंबुलेंस से पहले इलाज के लिए रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सुशील नागर ने Dainik bhaskar को बताया कि MIR के बाद ही पता चलेगा कि उनके घुटने में कौन सी हड्डी टूटी है। ऋषभ पंत को ऑपरेशन की जरूरत भी पड़ सकती है। उसके बाद ही उनके करियर का पता चलेगा।
Leave a Reply