Puma इंडिया ने अनुष्का शर्मा को ब्रांड एंबेसडर बनाया
कैजुअल और एथलेटिक फुटवियर के निर्माता और designer , प्यूमा ने बॉलीवुड अभिनेता और उद्यमी Anushka Sharma को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। एसोसिएशन का उद्देश्य “महिला उपभोक्ता खंड के प्रति puma की मजबूत प्रतिबद्धता को तेज करना” है। अभिनेता पूरे वर्ष असंख्य गतिविधियों और brand अभियानों के माध्यम से चुनिंदा संग्रह सहित ब्रांड के जूते, परिधान और सहायक उपकरण का प्रचार करेगा।
प्यूमा इंडिया ने बिजनेस में महिलाओं की भागीदारी के अपने कमिटमेंट के तहत अनुष्का को अपना नया ब्रांड एंबेस्डर चुना है।Virat Kohli, KL Rahul, Kareena Kapoor, Yuvraj Singh, Hardy Sidhu के बाद अब अनुष्का भारत में प्यूमा प्रोडक्ट्स का प्रचार करेंगी। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली प्यूमा के ब्रांड एंबेसडर हैं।
New Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। अनुष्का ने हाल ही में फेमस स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा (Puma) को जमकर लताड़ा है। अनुष्का ने बिना अनुमति उनकी तस्वीर इस्तेमाल करने पर प्यूमा इंडिया को जमकर खरी खोटी सुनाई, हालांकि इस विवाद में ट्विस्ट तब आ गया जब शाम को खुद वो प्यूमा के स्टोर पहुंच गईं।
जिस स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा इंडिया पर अनुष्का भड़क रही थीं, शाम को उसी के साथ ब्रांड प्रमोशन कर रही थीं। प्यूमा इंडिया ने अनुष्का शर्मा को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। प्यूमा इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी तस्वीर भी साझा की है। अनुष्का और प्यूमा इंडिया के बीच हुई डील के डॉक्यूमेंट्स साझा किए हैं।
Leave a Reply