,

देश की 32 साल की सेवा के बाद सेवामुक्त हुआ INS Khukri, जानें इसके बारे में

Posted by

 INS Khukri: भारतीय नौसेना को 32 साल सेवा देने के बाद आईएनएस खुखरी 23 दिसम्बर 2021 को दुनिया के 30 चक्कर लगाने के बाद सेवामुक्त हो गया है| यह पहला स्वदेशी निर्मित मिसाइल कार्वेट जहाज था… 

देश की 32 साल की सेवा के बाद सेवामुक्त हुआ INS Khukri, जानें इसके बारे में

INS Khukri:  हाल ही में, आईएनएस खुखरी देश की 32 साल की शानदार सेवा के बाद 23 दिसम्बर 2021 को सेवामुक्त (INS Khukri decommissioned) हो गया है| यह पहला स्वदेशी निर्मित मिसाइल कार्वेट जहाज था| इसका विदाई समारोह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया| 

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज, नौसेना का पताका और डीकमिशनिंग पेनेंट को सूर्यास्त के समय उतारा गया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी नौसेना कमान वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता (Vice Admiral Biswajit Dasgupta) थे| इसके अलावा, सेवामुक्त समारोह में जहाज के कुछ सेवारत और सेवानिवृत्त पूर्व कमांडिंग अधिकारी भी मौजूद थे|

यह कार्वेट 23 अगस्त 1989 को मझगांव डाक शिपबिल्डर्स द्वारा निर्मित किया गया था और इसे पश्चिमी और पूर्वी दोनों बेड़े का हिस्सा होने का गौरव प्राप्त था| इस जहाज को मुंबई में तत्कालीन रक्षा मंत्री कृष्ण चंद्र पंत और एमवीसी के दिवंगत कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला की पत्नी सुधा मुल्ला ने कमांडर (अब सेवानिवृत्त वाइस एडमिरल ) संजीव भसीन के साथ अपने पहले कमांडिंग आफिसर के रूप में कमीशन किया गया| 

READ IN ENGLISH- 

कार्वेट जहाज की कमान 28 कमांडिंग अधिकारियों द्वारा संभाली गई थी| आईएनएस खुखरी ने 6,44,897 समुद्री मील से अधिक की दूरी तय की, जो दुनिया का 30 बार चक्कर लगाने के बराबर है| ये जहाज भारतीय सेना के गोरखा ब्रिगेड से जुड़ा हुआ था| यही कारण है कि गोरखा ब्रिगेड के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायण ने विदाई समारोह में हिस्सा लिया था| 

कार्वेट जहाज: 

कार्वेट एक छोटा युद्धपोत होता है| जो परंपरागत रूप से पोत का सबसे छोटी क्लास है| एक कार्वेट का इस्तेमाल तटीय गश्ती जहाज, मिसाइल नाव और तेज हमले वाले जहाज के रूप में किया जाता हैं| इस तरह के जहाजों की तैनाती आमतौर पर उन इलाकों में होती है, जहां पर समुद्री घुसपैठ का खतरा अधिक हो|

Find More Defence News

News Keywords: 

NS Khukri decommissioned, Vice Admiral Biswajit Dasgupta, INS Khukri decommissioned News, Visakhapatnam, Mazagaon Dock Shipbuilders, ins khukri hindi, ins khukri movie, ins khukri corvette, ins khukri 1971 war, ins khukri survivors, ins khukri wreck, ins khukri new, ins khukri movie, ins khukri history in hindi, ameeta mulla wattal husband name, ins khukri 1971 war, ins khukri sinking, ins khukri new, captain mahendra nath mulla in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *