पंजाब में हाई अलर्ट: धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश, केंद्रीय एजेंसियों का सभी श्रद्धा स्थलों की चौकसी का आदेश

Posted by

पंजाब में हाई अलर्ट:  वियना में डेरा सच्चखंड बल्लां के संत रामानंद जी की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी| जिसके बाद पंजाब में काफी दिनों तक माहौल खराब रहा और आगजनी हुई थी| डेरों के कई मुखी पहले ही आतंकवादियों के निशाने पर है|

पंजाब में हाई अलर्ट: धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश, केंद्रीय एजेंसियों का सभी श्रद्धा स्थलों की चौकसी का आदेश


पंजाब में हाई अलर्ट: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को हाई अलर्ट किया है कि पंजाब में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की योजना देश विरोधी तत्वों द्वारा की जा रही है| एजेंसियों ने सभी डेरा मुखियों के अलावा सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को यकीनी बनाने का आदेश जारी किया है|

एजेंसियों के अलर्ट के बाद पंजाब सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है| मंदिरों से लेकर गुरुद्वारों में सीसीटीवी कैमरों को लगाने और गांव स्तर पर सरपंचों तक को आगाह करना शुरू दिया गया है कि अगर कोई शरारती तत्व गांव या धार्मिक स्थलों के आसपास दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए है| 

READ IN ENGLISH-

 हाल ही में, वियना में डेरा सच्चखंड बल्लां के संत रामानंद जी की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी| जिसके बाद पंजाब में काफी दिनों तक माहौल खराब रहा और आगजनी हुई थी| डेरों के कई मुखी पहले ही आतंकवादियों के निशाने पर है|

पंजाब में जहां शनिवार को श्री दरबार साहिब में बेअदबी की घटना हुई, वहीं इससे पहले तख्त श्री केशगढ़ साहिब में भी नापाक हरकत की गई| पंजाब में सभी गुरुद्वारा और मंदिरों की सुरक्षा कड़ी करने का आदेश जारी कर दिया गया है और तमाम धार्मिक स्थलों के बाहर सीसीटीवी कैमरों को लगाने का आदेश दिया गया है|

Find More State News


किसान आंदोलन के नेता रहे गुरनाम सिंह चढ़ूनी की सियासत में एंट्री, नई पार्टी बनाई

Keyword Highlight : 

cm punjab news today, punjab news today live, latest news of punjab lockdown, punjabi news live today 2021, latest news of punjab schools, ptc punjabi news, ludhiana news, पंजाब लॉकडाउन समाचार अपडेट today, Beadbi of Guru Granth Sahib 2021, Beadbi of Guru Granth Sahib 2020, Bbcnuj, BBC Hindi, Bbchindi com Radio, What is beadbi, beadbi of guru granth sahib: latest news, BBC h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *