Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary 2021: आज भारत का जो भौगोलिक स्वरूप है वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की देन है| अगर वे न होते तो शायद भारत का स्वरूप कुछ और ही होता| उन्होंने 565 देशी रियासतों में 562 को शांतिपूर्ण ढंग से भारत में विलय करवाया था|
Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary 2021: भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 15 दिसंबर को 71वीं पुण्ततिथि मनाई जा रही है| सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता और अखंडता का सूत्रधार भी कहा जाता है| आज जो हमारे सामने देश का भौगोलिक स्वरूप है वह उन्हीं की देन है| अगर वे न होते तो भारत का स्वरूप कुछ और होता|
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 देशी रियासतों में 562 को शांतिपूर्ण ढंग से भारत में विलय करवाया था| अपनी रणनीति की बदाैलत कश्मीर, जूनागढ़ और हैदराबाद जैसे देशी रियासतों का भी भारत में विलय करवाया| ऐसे में सरदार पटेल हम सभी के लिए प्रेरणा के अद्वितीय स्त्रोत हैं| वह सच्चे अर्थों में भारत रत्न थे, जिन्होंने न सिर्फ आजादी में अहम भूमिका निभाई बल्कि उसके बाद देश को एक करने में अहम योगदान दिया|
सरदार वल्लभभाई पटेल के राजनीतिक सचिव रहे वी. शंकर अपनी पुस्तक ‘सरदार पटेल के साथ मेरे संस्मरण‘ में लिखते हैं, ‘महात्मा गांधी को यह उम्मीद थी कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बनेगा और टू-नेशन थ्योरी को खारिज कर देगा।’ वह लिखते हैं कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने यह फैसला पूरी तरह से जम्मू-कश्मीर के शासक महाराजा हरि सिंह पर छोड़ा था। सरदार की राय थी, ‘यदि महाराजा यह समझते हैं कि उनका और उनके राज्य का हित पाकिस्तान के साथ जाने में हैं तो फिर वह उनके रास्ते में नहीं आएंगे।’
सरदार पटेल का कहना था, ‘यदि जिन्ना हिंदू बहुल आबादी वाले ऐसे राज्य को शामिल करने को तैयार हैं, जहां का शासक मुस्लिम है तो फिर मुस्लिम बहुल राज्य यानी कश्मीर को सरदार क्यों नहीं विलय करा सकते, जिसका शासक हिंदू है।’
National Energy Conservation Day 2021: Know why Energy Conservation Day is celebrated
KEYWORD HIGHLIGHT-
sardar vallabhbhai patel statue,sardar vallabhbhai patel in hindi,sardar vallabhbhai patel upsc,sardar vallabhbhai patel principles,sardar vallabhbhai patel essay,sardar vallabhbhai patel – wikipedia,sardar vallabhbhai patel death date,sardar vallabhbhai patel hobbies,sardar patel statue,sardar patel status,sardar patel university,sardar patel university, balaghat ugc approved,sardar patel university result,sardar patel university online admission,sardar patel words,sardar patel birth anniversary 2020
Leave a Reply