,

Bipin Rawat Funeral Live: सीडीएस बिपिन रावत की अंतिम यात्रा, 5 बजे होगा दाह संस्कार

Posted by

Bipin Rawat Funeral Live: सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जायेगी| जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया जा रहा है| जहां करीब शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा| उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी| इस दौरान 800 जवान वहां मौजूद रहेंगे|

Bipin Rawat Funeral Live:  सीडीएस बिपिन रावत की अंतिम यात्रा, 5 बजे होगा दाह संस्कार


 Bipin Rawat Funeral Live: सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जायेगी| जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया जा रहा है| जहां करीब शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा| उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी| इस दौरान 800 जवान वहां मौजूद रहेंगे|

जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया था| जहां सीजेआई एनवी रमन्ना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की|  

READ IN ENGLISH- 

CDS बिपिन रावत के निधन पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शोक जताया है| उन्होंने अंतिम दर्शन के बाद कहा, “देश ने एक बहादुर सैनानी और एक योग्य सेनापति को खोया है| ये ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। मैं दिवंगत आत्माओं के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं| परमात्मा उनके परिजनों को ये दुख सहने की शक्ति दें|” 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी|

हेलीकॉप्टर क्रैश की साइट पर पहुंचा जांच दल: भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस टीम कुन्नूर के पास हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंची, जहां CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हुई थी| 

भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को बयान जारी किया है| इसमें कहा गया- “8 दिसंबर को हुई दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया| जांच तेज़ी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे| तब तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है|”

 Find More National News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *