PM Modi in Gorakhpur: आज पीएम मोदी देंगे सीएम सिटी को 10 हजार करोड़ की सौगात, किसानों-नौजवानों को मिलेगा लाभ
PM Modi in Gorakhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट खाद कारखाना, एम्स और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) का 07 दिसम्बर को लोकार्पण करेंगे| वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री ने ही खाद कारखाना और एम्स की नींव रखी थी|
प्रधानमंत्री मोदी, आज 8603 करोड़ रुपये के गोरखपुर खाद कारखाना, 1011 करोड़ से गोरखपुर में ही बने पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले एम्स (Gorakhpur AIIMS) और 36 करोड़ की लागत वाले आरएमआरसी के हाईटेक लैब्स का उद्घाटन करेंगे| गोरखपुर खाद कारखाने में बना प्रिलिंग टावर विश्व में सबसे ऊंचा है। इसकी ऊंचाई कुतुब मीनार की ऊंचाई से दोगुनी से अधिक है|
गोरखपुर में 1990 में बंद हुए फ़र्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के खाद कारखाने को दोबारा चलवाने या उसकी जगह नया कारखाना स्थापित करने के लिए योगी आदित्यनाथ बतौर सांसद 19 साल तक संघर्ष किया| योगी आदित्यनाथ के इस संघर्ष के का ही परिणाम है कि 22 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद कारखाने की आधारशिला रखी|
प्रधानमंत्री मोदी खाद कारखाने को 7 दिसंबर को देश को समर्पित करेंगे| इस खाद कारखाने से प्रतिवर्ष 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक यूरिया का उत्पादन होने कि संभावना है| सीएम योगी ने कहा कि तीनों परियोजनाओं से पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार और नेपाल की बड़ी आबादी भी लाभान्वित होगी|
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 40 साल में 50 हजार से अधिक बच्चों को इंसेफलाइटिस के चलते आपनी जान गवानी पड़ी है| पूर्वी उत्तर प्रदेश को बीमारियों से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में एक एम्स की नींव रखी थी, जो कि अब गोरखपुर में बनकर तैयार हो गया है| जहां लोगों को विश्व स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी|
Leave a Reply