IAM Recruitment 2025
IAM Recruitment 2025 पशुपालन प्रबंधन संस्थान ने जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, पशुपालन प्रबंधन संस्थान ने आहार नियंत्रण अधिकारी और सहायक के रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन आमंत्रित कीये है, इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करे आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है, उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिसियल अधिसूचना को अवश्य पढे जिसका लिंक इस आर्टिकल के अंत मे दिया गया है।

राज्य में पशुपालन क्षेत्र के अंतगगत संस्थान द्वारा “संतुलित आहार और खनिज मिश्रण का महत्व कार्यक्रम” संचालित किया जा रहा है। जिसमें निम्न गतिविधियां प्रस्तावित है,
Table of Contents
- पशुपालकों हेतु उच्च गुणवत्ता वाले मिनरल मीक्षर का क्रय विक्रय
- किसानों की निशुल्क दुर्घटना बीमा सुविधा उपलब्ध करवाना।
- संस्थान की योजनाओं का पंचायत, तहसील एवं जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार।
Description of services
संस्थान के विभिन स्तरों पर कार्य संचालित करने हेतु निम्नलिखित सेवाओ पर अनुबंध आधारित नियुक्ति की जाना प्रसत्यवित है।
| सेवा कोड | सेवा का नाम | संख्या | मानदेय | न्यूनतम योग्यता | कार्य क्षेत्र |
| 301 | (Diet Control Officer) | 276 | 35,500 | न्यूनतम स्नातक पास | सजला एवं तहसील स्तर |
| 302 | (Diet Control Assistant) | 1427 | 28,500 | न्यूनतम 12वीं पास | पंचायत एवं ग्राम स्तर |
उपरोक्त सेवाओं की संख्या संस्थान की आवश्कता अनुसार घटाई/बढाई जा सकती है। एवं कार्य के आकलन एवं लक्ष्य पूर्ति के आधार पर ही मासिक मानदेय होगा।
Age Limit IAM Recruitment 2025
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा आहार नियंत्रण अधिकारी के लिए 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष एवं सहायक के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 लो आधार मानकर की जायगी।
Application Fee
IAM भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क आहार नियंत्रण अधिकारी के लिए 850 रुपये एवं सहायक के लिए 750 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है।
How To Apply IAM Recruitment 2025
अभ्यथी केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र
स्वीकार नहीं कीये जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु संस्थान की अधिकारी वेबसाइट www.pashupalanprabandhan.com
पर उपलब्ध “APPLY ONLINE” लिंक पर क्लिक करे।
आवेदन पत्र में मांगी गई सभी सूचनाएाँ सही एवं पूर्ण रूप से भरना आवश्यक होगा। गलत अथवा अपूर्ण
आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जेंगे।
आवेदन पत्र में दर्ज मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर ही परीक्षा एवं चयन संबंधी सूचनाएँ भेजी जाएंगी। अतः अभ्यर्थी स्वयं का सक्रिय मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी ही अंकित करें।
आवेदन पत्र भरने के पश्चात अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / UPI / नेट बैंकिग / वॉलेट आदि से किया जा सकता है।
शुल्क भुगतान के उपरान्त प्राप्त रसीद एवं आवेदन पत्र की प्रति अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखें।
यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक सेवाओं हेतु आवेदन करना चाहता है तो प्रत्येक सेवा के लिए पृथक आवेदन करना अनिवार्य होगा तथा प्रत्येक आवेदन के लिए अलग-अलग ईमेल आईडी का उपयोग करना आवश्यक होगा।
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संस्थान को प्रेषित करने की आवश्यकता नहीं है।
अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदन पत्र भरने से पूर्व उन्होंने विज्ञापन एवं दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है।
फोटो अपलोड करने के दिशा-निर्देश
- अभ्यर्थी को नवीनतम (अधिकतम 6 माह पुरानी) रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो अपलोड करनी होगी।
- मोबाइल अथवा स्वरचित (selfie) फोटो स्वीकार्य नहीं होगी।
- फोटो का पृष्ठभूमि रंग सफेद अथवा हल्का होना चाहिए।
- बेहरे पर किसी प्रकार की छापा, बाल या कपड़े नहीं होने चाहिए।
- यदि धरमा पहनते हैं तो फोटो में साधारण चरमा स्वीकार्य है. परंतु धूप का चश्मा या चमक (Hash reflection) वाली फोटो मान्य नहीं होगी।
- फोटो JPEG/JPG प्रारूप में होनी चाहिए जिसका आकार 50 KB से 100 KB के बीच होना अनिवार्य है।
उमीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढे।
