Posted in

Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट नोटिस यहां से करे डाउनलोड

Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026

Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026 राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट नोटिस जारी, राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा 17 फरवरी 2026 से लेकर 20 फरवरी 2026 तक किया जायगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक प्रेश नोट जारी करके परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। इस आर्टिकल में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बताई गई है। जिसे फॉलो करके उम्मीदवार अपना एडमित कार्ड डाउनलोड कर सकते है,

Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के विज्ञापन संख्या 08/2025 क्रमांक राजकाज 18652213 दिनांक 06.11.2025 के द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / संस्कृत शिक्षा) (लेवल प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक सीधी भर्ती -2025 एवं विज्ञापन संख्या 09/2025 क्रमांक राजकाज 18587327 दिनांक: 06.11.2025 के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (संस्कृत शिक्षा (लेवल-हितीय कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026

उक्त परीक्षा का आयोजन निम्न तालिका में अंकित कार्यक्रमानुसार किया जायेगा-

क्र.स.परीक्षा का नामपरीक्षा दिनांकपरीक्षा समय
1 प्राथनिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-२० (लेवल-प्रथन) (सामान्य)17-01-2026प्रातः 10.00 बजे से अग्ररान्ह 12.30 बजे तक
2 उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (लेवल-द्वितीय) (Science- Maths)18-01-2026 (Morning)प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक
3 उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (लेबल-द्वितीय) (Social Study)18-01-2026 (Evening)अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.30 बजे तक
4 उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा–2025 (लेवल–द्वितीय) (English)19-01-2026 (Morning)प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक
5 उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा–2025 (लेवल–द्वितीय) (Hindi)19-01-2026 (Evening)अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.30 बजे तक
6 प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा–2025 (लेवल–प्रथम) (Sanskrit)20-01-2026 (Morning)प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक
7 उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा–2025 (लेवल–द्वितीय) (Sanskrit)20-01-2026 (Evening)अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.30 बजे तक

परीक्षार्थी को ई-प्रवेश पत्र एवं प्रश्न-पत्र हेतु आवश्यक निर्देश –

बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी उक्त परीक्षाओं हेतु प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र दिनांकः 12.01.2026 से स्वयं की SSO ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें। प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है।

उक्त परीक्षा में परीक्षा समाशि के पश्चात अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर शीट की कार्बन प्रति अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026

परीक्षार्थी के परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ड्रेसकोड

बोर्ड की परीक्षा में अभ्यर्थियों को निम्नानुसार ड्रेस कोड की पालना किया जाना होगा-

ड्रेस कोड जिसकी अनुमति है

  • पुरुष अभ्यर्थी पूरी/आधी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट कुर्ता पायजामा, पैन्ट पहन कर आयेगे
  • महिला अभ्यर्थी सलवार सूद, चुन्नी या साड़ी, जायी/ पूरी जास्तीन की शर्ट, आधी मूरी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज पहन कर एवं बालों में साधारण रबड़ वैष्ठ लगा कर आयेंगी।
  • परीक्षार्थी को कांच की पतली चूडियां पहनकर जाने की अनुमति होगी।
  • सादा कलाबा, जनेऊ, जिसने किसी प्रकार का मेटल ना हो।
  • हवाई चप्पल (स्लीपर), सैष्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टखने (Ankle) एक के पहनकन आने की अनुमति होगी।
  • गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांकः 4.27 (14) गृह-1/2008 दिनांचा 04.12. 2019 एवं 27 (14) गृह -1/2008 (25858) दिनांक 29. 07.2025 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कहा, परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये किन्तु कृपाण एवं पनडी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर कृपाण गेटी सहज की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी। इन अभ्यर्थियों को गहन जाँच के लिए परीक्षा केन्द्र पर दो घन्टा पूर्व उपस्थित होना होगा Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026

How To Download Admit Card Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे, ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है। जिसे फॉलो करके उम्मीदवार अपना एडमित कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।

इसके बाद एडमित कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको Rajasthan 3rd Grade Teacher Admit Card 2026 के लिंक पर क्लिक करना है।

इसके बाद मांगी गई जानकारी भरणी है। और केपचा सबमिट करके एडमित कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।

Admit CardClick Here
Official WebsiteClick Here
NoticeClick Here
Home PageClick Here
Latest NewsClick Here