Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026
Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026 प्रयोगशाला सहायक एवं कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2026 का नोटिफिकेशन जारी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रयोगशाला सहायक एवं कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के कुल 804 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वो ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

इस आर्टिकल में भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करे आदि की जानकारी उपलब्ध कारवाई गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिसियल अधिसूचना को अवश्य पढे, जिसका लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है।
Table of Contents
Important Date
प्रयोगशाला सहायक एवं कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2026 के लिए आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 27 जनवरी 2026 है। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2026 है।
Age Limit Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026
प्रयोगशाला सहायक एवं कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2027 को आधार मानकर की जाएगी।
Application Fee Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026
एकबारीय पंजीयन शुल्क कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑपान पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से बचन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करावें।
(क) सामान्य वर्ग व कीगीलेयर श्रेणी के अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग के आवेदक हेतु रूपये 600/-
(ख) राजस्थान के नॉन कीभीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु रूपये 400/-
(ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु रूपये 400/-
नोट-
- राजस्थान राज्य के अलावा ऐसे अन्ययौ जी अन्य राज्यों / केन्द्रशासित प्रदेशों के मूल निवासी है तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते हैं, को इस भर्ती प्रकिया के लिये सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा। अतः ऐपो अभ्यर्थियों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- पूर्व में एकवारीय पंजीयन शुल्ला (OTR) जमा करवा चुके अभ्यर्थियों से दुबारा शुल्क देय नहीं होगा।
Educational Qualification Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यताः-
(i) माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु- (a) अनिवार्य योग्यताः राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 की अनुसूची- अधीनस्थ सेवा पद के समूह के अध्यापन विंग के तहत वैकल्पिक विषयों के रूप में निम्नलिखित विषयों में से कम से कम तीन विषयों के साथ सीनियर सैकण्डरी सूक्ष्मजीव विज्ञान जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित। (b) अभिमान्य योग्यता देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का
(ii) कृषि विभाग हेतु- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ हायर सेकेण्डरी या विज्ञान के साथ सीनियर हायर सेकेण्डरी
( ⅲ) संस्कृत शिक्षा विभाग हेतु- सीनियर सैकंण्डारी या हायर सैकेण्डरी / वरिष्ठ उपाध्याय विज्ञान वैकल्पिक विषय के साथ
( iv) गृह विभाग (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) हेतुः- (अ) विज्ञान विषय के साथ द्वितीय श्रेणी में सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण अथवा सरकार द्वारा घोषित समकक्ष परीक्षा एवं
(ब) कम्प्यूटर साईन्स/कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा, या कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन में रो कम से कम एक विषय के साथ भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या राज्य केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अधिकृत संस्थान से प्राप्त डिग्री।
(v) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हेतु- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान संकाय में रसायन विज्ञान के साथ उच्य माध्यमिक या उसके समतुल्य परीक्षा
( vi) कॉलेज शिक्षा विभाग हेतु मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा सीनियर सैकेण्डरी बुगोल विषय रहहित)
जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए उक्त पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा-
परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम प्रयोगशाला सहायक एंव कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2026
The examination shall carry 400 marks. There will be two papers. Both Papers shall be of 200 marks each.
Paper-1
- The question paper will carry maximum 200 marks.
- Duration of question paper will be 2:00 hours.
- The question paper will carry 100 questions of multiple choices.
- Negative marking shall be applicable in the evaluation of answers. For every wrong answer one third of the marks prescribed for that particular question shall be deducted
Explanation: Wrong answer shall mean an incorrect answer or multiple answers.
- The minimum qualifying marks shall be 40%. Provided that the percentage fixed as above shall be relaxed by 5% for the candidates belonging to the Scheduled Castes and Scheduled Tribes.
- Paper shall include following subjects:
(i) Geographical, Historical, Cultural and general knowledge of Rajasthan.
(i) Current Affairs of Rajasthan
(iii) General knowledge of world and India.
(iv) Educational Psychology
Paper-II
- The question paper will carry maximum 200 marks.
- Duration of question paper will be 2 Hours.
- The question paper will carry 100 questions of multiple choices.
- Negative marking shall be applicable in the evaluation of answers. For every wrong answer one third of the marks prescribed for that particular question shall be deducted.
Explanation: Wrong answer shall mean an incorrect answer or multiple answers.
- The minimum qualifying marks shall be 40%. Provided that the percentage fixed as above shall be relaxed by 5% for the candidates belonging to the Scheduled Castes and Scheduled Tribes.
- Paper shall include following subjects:-
(i) Knowledge of Secondary standard about Science subject matter.
(ii) Knowledge of Senior Secondary standard about Physics subject matter
(iii) Knowledge of Senior Secondary standard about Chemistry subject matter
(iv) Knowledge of Senior Secondary standard about Biology subject matter Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026, Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026
Important Link Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026
| Official Notificaton | Click Here |
| Apply Online | Click Here |
| Home Page | Click Here |
| Latest News | Click Here |
