Posted in

LK Advani Birthday: भाजपा के दिग्गज नेता एलके आडवाणी आज 94 साल के हुये, जाने किस वजह से नही बन पाये पीएम

 Lal Krishna Advani Birthday: आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी 94 साल के हो गए हैं| इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दूसरे नेताओं ने उन्हें बधाई दी है|


LK Advani Birthday: जाने किस वजह से नही बन पाये पीएम


भाजपा के दिग्गज नेता और राम मंदिर रथ यात्रा के प्रणेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज 94 वां जन्मदिन माना रहे है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट करके शुभकामनाएं दीं| इसके बाद पीएम आडवाणी के घर पहुंचे| उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे|  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के जन्मदिन पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका कर्जदार रहेगा।’  

 LK Advani किस वजह से नही बन पाये पीएम: 

एक ज़माने में भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी की पूरे भारत में तूती बोला करती थी और उन्हें प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जाता था| लेकिन वो प्रधानमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाए. आख़िर उनकी राजनीति कहां चूक गई?

ये वही आडवाणी हैं जिन्होंने 1984 में दो सीटों पर सिमट गई भारतीय जनता पार्टी को रसातल से निकाल कर भारतीय राजनीति के केंद्र में पहुंचाया और फिर 1998 में पहली बार सत्ता तक पहुचाया| 

2004 और 2009 की लगातार दो चुनाव की हार के बाद ‘लॉ ऑफ़ डिमिनिशिंग रिटर्न्स’ का सिद्धांत आडवाणी पर भी लागू हुआ और एक ज़माने में उनकी छत्रछाया में पलने वाले नरेंद्र मोदी ने 2014 उनकी जगह ले ली| जिसके बाद आडवाणी हासिये पर चले गए| 

भारतीय राजनीति में स्वीकार्य होने की उनकी दबी इच्छा की वजह से उन्होंने पाकिस्तान जाकर मुहम्मद अली जिन्ना की तारीफ़ करने का अपनी समझ में एक मास्टरस्ट्रोक खेला था, लेकिन उलटे उसने उनका राजनीतिक जीवन एक तरह से ख़त्म कर दिया था|