,

Swami Vivekanand Model School Recruitment 2022 Apply Online

Posted by

 Rajasthan New Bharti 2022 इंटरव्यू के आधार पर भर्ती, पुस्तकालयध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक, अध्यापक, एलडीसी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 

Rajasthan New Bharti 2022  Librarian, Laboratory Assistant, Teacher, LDC in Rajasthan के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में विभिन्न पदों पर पदस्थापन हेतु भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 

राजस्थान में 134 स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में प्रधानाचार्य व्याख्याता वरिष्ठ अध्यापक प्रयोगशाला सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष वरिष्ठ सहायक व कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों के हेतु 19 से 28 दिसंबर 2022 तक डॉक्टर राधाकृष्णन शिक्षा संकुल जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार करवाया जाएगा।

 ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर से 8 दिसंबर को रात्रि 12:00 बजे तक भरे जायेगे।

 

राजस्थान में 134 स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में प्रधानाचार्य Lecturer, Senior Teacher, Laboratory Assistant, Librarian, Senior Assistant, व कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर पदस्थापन हेतु दिनांक 19 से 28 दिसम्बर, 2022 को Dr. Radhakrishnan Education School , Jaipur  स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा ऑनलाईन साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

 सम्बन्धित ब्लॉक की पदवार रिक्तियाँ, पात्रता, अनुभव, आवश्यक मानदण्ड, दिशा-निर्देश, शर्ते एवं साक्षात्कार की तिथि का विवरण परिषद की वेबसाईट http://rajsmsa.nic.in पर देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है। 

Rajasthan New Bharti 2022 Application Fees 

Swami Vivekananda Government Model School Recruitment 2022 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। 

Rajasthan New Bharti 2022 Age Limit

 Swami Vivekananda Government Model School Recruitment 2022 के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 55 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 30 नवंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी। 

Educational Qualification in Swami Vivekanand Model School Recruitment 2022

 Swami Vivekananda Government Model School Recruitment 2022 के लिए पात्रता एवं अनुभव की जानकारी नीचे दी गई है। 

अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन के साथ-साथ अंग्रेजी में लिखने और बोलने की क्षमता ।

राजस्थान, भारत एवं विश्व सम्बन्धी सामान्य ज्ञान होना।शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना चाहिए। कम्प्यूटर पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में टंकण, इन्टरनेट / ई-मेल का प्रयोग, डाटा संग्रहण एवं स्थानान्तरण, Word, Excel, Power Point, Smart Class, e-content निर्माण आदि में सक्षम होना चाहिए।

पद का नाम

पात्रता एवं अनुभव

प्रधानाचार्य

वर्तमान में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत ।

व्याख्याता

वर्तमान में संबंधित विषय में व्याख्याता पद पर कार्यरत अथवा वरिष्ठ अध्यापक ( सम्बन्धित विषय) के पद पर कार्यरत व 02 वर्ष का अनुभव एवं संबंधित विषय में अधिस्नातक ।

व्याख्याता Informatics Practices

वर्तमान में व्याख्याता पद पर कार्यरत एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE/B- Tech/M.Sc. (CS)/MCA/B.Sc (CS). /BCA/ PGDCA Or ‘A’ level / ‘O’ level from DOEACC.

अथवा

वरिष्ठ अध्यापक के पद पर 03 वर्ष का अनुभव एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE/B-Tech/M.Sc. (CS)/ MCA/B.Sc (CS)./BCA/PGDCA / ‘A’ level / ‘O’ level from DOEACC व किसी भी विषय में अधिस्नातक ।

वरिष्ठ अध्यापक

वर्तमान में संबंधित विषय में वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत अथवा सम्बन्धित विषय का अध्यापक लेवल-2 एवं 1 वर्ष का अनुभव।

पुस्तकालयाध्यक्ष

वर्तमान में कार्यरत पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी अथवा तृतीय श्रेणी एवं 1 वर्ष का अनुभव।

प्रयोगशाला सहायक

वर्तमान में प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत ।

वरिष्ठ सहायक

वर्तमान में वरिष्ठ सहायक / कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत एवं टंकण / कम्प्यूटर की जानकारी।

कनिष्ठ सहायक

वर्तमान में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत एवं टंकण / कम्प्यूटर की जानकारी।

Important Links in Swami Vivekanand Model School Recruitment 2022

Rajasthan New Bharti 2022 Online Form Start 02/12/2022
Rajasthan New Bharti 2022 Online Form End 08/12/2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

Swami Vivekanand Model School Recruitment 2022 Last Date 

Swami Vivekanand Model School Recruitment  2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं।

Swami Vivekanand Government Model School Recruitment 2022 What is the date of online interview for?

Swami Vivekanand Government Model School  के लिए 19 दिसंबर से 28 दिसंबर 2022 को डॉ राधाकृष्णन शिक्षा स्कूल जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

                                                       Find More Govt Job News Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *