,

Women’s World Boxing Championship 2023 will be held in India

Posted by

Women’s World Boxing Championship 2023: विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023 की मेजबानी भारत करेगा।  यह भारत के पास तीसरा मौका है जब भारत विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है। 

womens-world-boxing-championship-2023
Women’s World Boxing Championship 2023: विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023 को मेजबानी करने का जिम्मा भारत ने अपने कंदो पर लिया है। भारत के पास वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का यह तीसरा मौका है, जब भारत विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले भारत ने वर्ष 2006 व 2018 में इस इवेंट की मेजबानी कर चुका है। इसका आयोजन नई दिल्ली आयोजित होना तय किया गया है। 
हाल ही में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के महासचिव हेमंत कलिता ने बताया कि ”हमें महिला विश्व चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी का अधिकार मिला है और हम मार्च के अंत और अप्रैल के पहले सप्ताह में इस आयोजन की मेजबानी करना चाहते हैं.”

That historic moment when MoU were signed between @IBA_Boxing and #BFI as 🇮🇳 was named as hosts of the Women’s World Boxing Championships 2023. 🔥🙌@Kremlev_U | @AjaySingh_SG | @debojo_m#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/g9DPgJGlv4

— Boxing Federation (@BFI_official) November 10, 2022

Find More Sports News Here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *