Posted in

BOI Credit Officer Notification 2025: for 514 Post Apply Online

BOI Credit Officer Notification 2025

BOI Credit Officer Notification 2025 बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है। वो ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है, उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिसियल अधिसचना को अवश्य पढे, जिसका लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

BOI Credit Officer Notification 2025

Important Date BOI Credit Officer Notification 2025

Submission of On-line application commencing from 20.12.2025
Last date for submission of On-line application 05.01.2026
Relevant date for Age and Qualification 01.11.2025
Tentative Date of Online Examination Will be advised separately

Age Limit

बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग रखी गई है जिसकी जानकारी ऑफिसियल अधिसूचना में देखे।

Application Fee BOI Credit Officer Notification 2025

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है।

SC/ ST/ PWD Rs. 175/- (intimation charges only)
General & Others Rs. 850/- (application fee + intimation charges

How To Apply BOI Credit Officer Notification 2025

कैंडिडेट्स को बैंक की वेबसाइट www.bankofindia.bank.in पर जाना होगा और ‘CAREER’ पर क्लिक करना होगा और फिर “Recruitment of Credit Officers in GBO Stream Project No. 2025-26/01 Notice dated 01.11.2025” लिंक पर क्लिक करना होगा। इससे एक नई विंडो खुलेगी। इस विंडो में “APPLY ONLINE” पर क्लिक करें।

  • “APPLY ONLINE” ऑप्शन, जिससे एक नई स्क्रीन खुलेगी।
  • (एप्लीकेशन रजिस्टर करने के लिए, “Click here for New Registration” टैब चुनें और नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल्स और ईमेल-आईडी डालें। सिस्टम द्वारा एक प्रोविज़नल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट किया जाएगा और स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। कैंडिडेट को प्रोविज़नल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड नोट कर लेना चाहिए। प्रोविज़नल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड बताते हुए एक ईमेल और SMS भी भेजा जाएगा।
  • अगर कैंडिडेट एक बार में एप्लीकेशन फॉर्म पूरा नहीं कर पाता है, तो वह “SAVE AND NEXT” टैब चुनकर पहले से डाली गई जानकारी सेव कर सकता है। ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने से पहले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल्स वेरिफाई करने और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें बदलने के लिए “SAVE AND NEXT” सुविधा का इस्तेमाल करें। दृष्टिबाधित कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से भरना चाहिए और फाइनल सबमिशन से पहले यह पक्का करने के लिए डिटेल्स वेरिफाई करनी चाहिए/करवानी चाहिए कि वे सही हैं।
  • कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन एप्लीकेशन में भरी गई डिटेल्स को खुद ध्यान से भरें और वेरिफाई करें क्योंकि COMPLETE REGISTRATION BUTTON पर क्लिक करने के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा/स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • उम्मीदवार या उसके पिता/पति आदि का नाम एप्लीकेशन में वैसे ही लिखा होना चाहिए जैसा कि सर्टिफिकेट/मार्कशीट/पहचान पत्र में है। कोई भी बदलाव/फेरबदल पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
  • अपनी डिटेल्स को वैलिडेट करें और ‘Validate your details’ और ‘Save & Next’ बटन पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन सेव करें।
  • उम्मीदवार पॉइंट “C” के तहत डॉक्यूमेंट स्कैन और अपलोड के लिए दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में अन्य डिटेल्स भरने/संबंधित अनुभव डॉक्यूमेंट/सर्टिफिकेशन अपलोड करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
  • पूरा रजिस्ट्रेशन करने से पहले पूरे एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू और वेरिफिकेशन करने के लिए प्रीव्यू टैब पर क्लिक करें।
  • यदि आवश्यक हो, तो डिटेल्स में बदलाव करें और यह वेरिफाई और सुनिश्चित करने के बाद ही ‘COMPLETE REGISTRATION’ पर क्लिक करें कि आपके द्वारा अपलोड की गई फोटोग्राफ, सिग्नेचर, बाएं अंगूठे का निशान और हाथ से लिखा हुआ घोषणा पत्र और अन्य डिटेल्स सही हैं।
  • ‘Payment’ टैब पर क्लिक करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें।

Important Link BOI Credit Officer Notification 2025

Home PageClick Here
Latest NewsClick Here
Official Website Click Here
NotificationClick Here