Free Bus Travel
Free Bus Travel :- 3rd Grade तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल 1 व 2 भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल 1 व 2 भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बस यात्रा के संबंध में आदेश जारी, तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल 1 व 2 भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए 15 जनवरी से 22 जनवरी तक फ्री सुविधा मिलेगी।
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में सामील होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा से दो दिन पहले व दो दिन बाद तक कर सकेंगे फ्री बस यात्रा, इस आर्टिकल में फ्री बस यात्रा से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कारवाई गई है। जिसकी जानकारी आप इस आर्टिकल में देख सकते है।

REET 3rd Grade Teacher के Admit Card
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा दिनांक 17.01.2026 से 20.01.2026 तक प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / संस्कृत शिक्षा) (लेवल-प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती 2025 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) (लेवल-द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती-2025 परीक्षा आयोजन जिला अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, झुन्झुनू, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है. जिसमें 9,64,433 (सूची संलग्न) परीक्षार्थी पंजीकृत है Free Bus Travel In Rajasthan, Free Bus Travel Yatra, Free Bus Travel Reet exam, Free Bus Travel
| क्र.स. | परीक्षा का नाम | परीक्षा दिनांक | परीक्षा समय |
| 1 | प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (लेवल-प्रथम) (सामान्य) | 17.01.2026 | प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक |
| 2 | उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-25 (लेवल-द्वितीय) (Science-Maths) | 18.01.2026 | प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक |
| 3 | उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (लेवल-द्वितीय) (Social Study | 18.01.2026 | अपराह्न 03:00 बजे से सांय 05:30 बजे तक |
| 4 | उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (लेवल-द्वितीय) (English) | 19.01.2026 | प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक |
| 5 | उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (लेवल-द्वितीय) (Hindi) | 19.01.2026 | अपराह 03:00 बजे से सांय 05:30 बजे तक |
| 6 | प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (लेवल-प्रथम) (Sanskrit) | 20.01.2026 | प्रातः 10:00 बजे से अपराह 12:30 बजे तक |
| 7 | उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (लेवल-द्वितीय) (Sanskrit) | 20.01.2026 | अपराह 03:00 बजे से सांय 05:30 बजे तक |
Table of Contents
उक्त परीक्षा के सफल आयोजन हेतु निम्नानुसार आदेश प्रसारित किये जाते हैः-
समस्त मुख्य प्रबन्धकों से अपेक्षा की जाती है कि यात्री सुविधाओं एवं वाहन मरम्मत की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए यथासम्भव निगम की बसों के ठहराव एवं अतिरिक्त बसों की व्यवस्था स्थाई बस स्टेण्ड स्तर पर ही हो, जिससे आगार में उपलब्ध संसाधनों यथा उदघोषणा प्रणाली, बुकिंग विन्डों मानव श्रम आदि का अधिकाधिक उपयोग करते हुए परीक्षार्थियों को बेहतर ढंग से निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें।
उक्त क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थीयो को निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों में परीक्षा दिवस से दो दिवस पूर्व व दो दिवस पश्चात् तक अपने निवास स्थल/कोचिंग स्थल/तैयारी स्थल से परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें।
अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार अतिरिक्त यात्रीभार उठाने हेतु आवश्यक बस संचालन एवं स्टाफ की व्यवस्था करें एवं आगार स्तर पर सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए निरीक्षण की भी समुचित व्यवस्था की जावें।
परीक्षार्थीयो के आवागमन हेतु संचालित होने वाली अतिरिक्त वाहनों में परीक्षार्थीयों के सुविधार्थ ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा भी की जायें।
