Gargi Puraskar Yojana 2025
Gargi Puraskar Yojana 2025 बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा संचालित गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त) एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2025-26 में पात्र बालिकाओं के ऑनलाईन आवेदन पत्र विद्यालय स्तर से “बेनिफिशरी स्कीम पोर्टल पर भरवाने जाने के लिए पोर्टल प्रारम्भ किया गया है, इस योजना में गार्गी पुरस्कार के तहत दसवीं पास को 3000 रुपये दिए जाते हैं। एवं 11वीं और 12वीं के अंदर पढ़ाई करती हुई होनी चाहिए इसके अलावा 12वीं पास को 5000 रुपये दिए जाते हैं।

Table of Contents
गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम किस्त)
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक/प्रवेशिका परीक्षा-2025 एवं स्वामी विवेकान्द मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा-2025 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-11 में नियमित अध्ययनरत है. को पुरस्कार की प्रथम किस्त के रूप में राशि 3000/- एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाना है।
गार्गी पुरस्कार योजना (द्वितीय किस्त)
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक/प्रवेशिका परीक्षा-2024 एवं स्वामी विवेकान्द मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा-2024 में 75 प्रतिशत प इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-12 में नियमित अध्ययनरत है. को पुरस्कार की द्वितीय किस्त के रूप में राशि 3000/-प्रदान की जानी है।
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक/वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2025 एवं त्वामी विवेकान्द मॉडल स्कूल की उच्च माध्यमिक परीक्षा-2025 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप राशि 5000/-एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाना है।
उपरोक्त योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल के “BENEFICIARY SCHEME PORTAL” टैब पर भरे जाने हैं। पुरस्कार राशि जन-आधार इन्टीग्रेशन एवं DBT मध्यम से अन्तरित की आयेगी। Gargi Puraskar Yojana 2025
पुरस्कार प्रमाण-पत्र भी पोर्टल पर ऑनलाईन उपलब्ध करवाया जायेगा।
बालिका की माध्यमिक/उच्च माध्यमिक परीक्षा की अंकतालिका एवं परिवार जन आधार कार्ड में दर्ज डाटा (बालिका का नाम्, माता का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक और जेण्डर) एक जैसा होने पर ही आवेदन FINAL SUBMIT होगा।
How To Apply Gargi Puraskar Yojana 2025
गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार ऑनलाईन आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है, जिसे फॉलो करके आवेदन कर सकते है।
सबसे पहले लाभार्थी योजना पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
इसके बाद अदर स्कीम्स का चयन करे।
अब सत्र का चयन करें। और स्कीम का चयन करें।
इसके बाद गार्गी पुरस्कार प्रथम किस्त, गार्गी पुरस्कार द्वितीय किस्त, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत आपके विद्यालय की पात्र बालिकाओं की सूची प्रदर्शित होगी।
अप्लाई पर क्लिक कर, फार्म सबमिट करें।
यदि आपके विद्यालय की कोई पात्र बालिका सूची में प्रदर्शित नहीं हो रही है. तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं/ 12वीं कक्षा के रोल नम्बर अंकित कर सर्च करें। Gargi Puraskar Yojana 2025
गार्गी-प्रथम किश्त के लिए बालिका के 11वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यालय द्वारा, गानी-द्वितीय किश्त के लिए बालिका के 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यालय द्वारा एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए जहां से बालिका ने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की थी उस विद्यालय द्वारा आवेदन किया जा सकेगा।
Important Link Gargi Puraskar Yojana 2025
| Notification | Click Here |
| Apply Online | Click Here |
| Home Page | Click Here |
| Join Telegram | Click Here |
