Posted in

Kashi Vishwanath Dham: 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुआ काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

 Kashi Vishwanath Corridor: काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को किया था, एक अध्यादेश के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंदिर पर क्षेत्र को विशिष्‍ट क्षेत्र घोषित किया था| 

Kashi Vishwanath Dham: 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुआ काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुआ काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे| गंगा तट से मंदिर के गर्भगृह तक बने काशी विश्वनाथ धाम का यह नया स्वरूप 241 साल बाद दुनिया के सामने आ रहा है| 

इतिहासकारों के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए| 1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था| ढाई दशक बाद पीएम मोदी ने आठ मार्च 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था|

श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में होगा| राम मंदिर के लिए मुहूर्त तैयार करने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने बताया कि 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र में दिन में 1:37 बजे से 1:57 बजे तक 20 मिनट का शुभ मुहूर्त है| 


READ IN ENGLISH- 

रवियोग के अद्भुत संयोग में राजोपचार विधि से देश की सभी नदियों के जल से काशीपुराधिपति का अभिषेक कर पीएम मोदी मुख्य यजमान बनेंगे| देवाधिदेव महादेव के विस्तारित दरबार की पूजा अर्चना के बाद मंदिर चौक पर पीएम देश भर के प्रमुख संतों के साथ संवाद करेंगे|

प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह 10:15 बजे पहुंचा| पीएम की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पहुंचे| 12 बजे पीएम काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करेंगे| अनुष्ठान 22 मिनट में संपन्न होगा| मंगलाआरती के बाद वैदिक विद्वान चारों वेदों की ऋचाओं और मंत्रों का पारायण किया जाएगा|

Find More National News

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री मोदी ने काल भैरव की पूजा, इस शुभ मुहूर्त में होगा धाम का लोकार्पण