RSSB Jamadar Grade II Admit Card 2025
RSSB Jamadar Grade II Admit Card 2025 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने जारी किया भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने जमादार ग्रेड ii सीधी भर्ती परीक्षा-2025 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे। जिसके लिए आवेदन परीक्षा का आयोजन 27/12/2025 को किया जायगा, इस भर्ती परीक्षा के लिए बोर्ड ऑफिसियल वेबसाईट पर 22/12/2025 को एडमिट कार्ड जारी करेगा, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है, जिसे फॉलो करके ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

| परीक्षा का नाम (Name of Examination) | परीक्षा दिनांक | परीक्षा आयोजन जिला एवं पारी |
| जमादार ग्रेड ii सीधी भर्ती परीक्षा-2025 | 27.12.2025 (शनिवार) | अजमेर, भरतपुर, बीकानेर,जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर ( पारी 1 ) |
Table of Contents
परीक्षार्थी को ई-प्रवेश पत्र एवं प्रश्न-पत्र हेतु आवश्यक निर्देश :-
बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी उक्त परीक्षाओं हेतु प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र दिनांकः 22.12.2025 से रथय की SSO ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर ले। प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है।
डाउनलोड करने के स्टेप निम्न प्रकार है
- Enter Url https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
- Click on Get Admit Card Option.
- Click on Get Admit Card Option of Recruitment to download the admit card.
- Enter Your Application number and DOB
उक्त परीक्षा में परीक्षा समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर शीट की कार्बन प्रति
अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी RSSB Jamadar Grade II Admit Card 2025
परीक्षार्थी हेतु सामान्य निर्देश
आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञाप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
रेल बस की छत या पायदान पर बैठकर / खड़े होकर यात्रा नहीं करें। परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है।
अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं इसके पश्चात किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें। RSSB Jamadar Grade II Admit Card 2025
परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी, आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। विशेष परिस्थिति में ही पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र में से कोई एक से मिलान किया जावेगा। उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cm×2.5cm साईज का स्वयं का नवीनतम रंगीन मूल फोटो Merge, Morphed एवं Tampered किया हुए न हो तथा एक माह से अधिक पुराने न हो। सभी फोटोग्राफ की सॉफ्टवेयर से जाँच की जावेगी) एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल चैन साथ लेकर आयें। इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आयें।
परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं उलाशी (Frisking Agency/Biomatrics Device) से Face Recognition हो जाने एवं सतर्कता दल द्वारा जौंच के उपरान्ता ही आपको प्रवेश दिया जायेगा। इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आम पूर्ण सहयोग दें। परीक्षार्थी Frisking/Biomatrics कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात् अपने रोल नम्बर को चेक कर अपने आवंटित कक्ष में बैठें। परीक्षा केन्द्र परिसर में इधर-उधर नहीं घूमें। RSSB Jamadar Grade II Admit Card 2025
परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, अत घडी पहनकर नहीं आयें। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, मैग, व्योमैट्री पेंसिल भॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तत्ती/पैठ/गत्ता, पेनड्राइव, रबर, लीग लेनिल स्कैनर, कित्ताने, नोटबुक, पर्णियां, व्हाइटनर, मोवाइल फोन, ब्लूटून, इंगरकोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य कित्ती प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जावेना। केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र पर लेकर नहीं आयें RSSB Jamadar Grade II Admit Card 2025
परीक्षाओं में दिव्यांगजन / विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों को श्रुतलेखक देय होने एवं क्या प्रक्रिया अपनानी है. उससे संबंधित दिशा-निर्देश (आदिनांक) एवं Appendix A, B, C, D & E बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इनका अवलोकन कर आवश्यक रूप से पालना की जावेः-
बोर्ड के माध्यम से श्रुतलेखक उपलब्ध कराये जाने हेतु अभ्यर्थी को 02 दिवस पूर्व नियमानुसार वांछित दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र सहित प्रार्थना पत्र उपस्थित होकर केन्द्राधीक्षक को प्रस्तुत करना होगा। केन्द्राधीक्षक दिशा-निर्देशानुसार परीक्षण/जाग कर श्रुतलेखक एवं अतिरिक्त समय नियमानुसार मांगने पर उपलब्ध करायेंगे। दिव्यांगला प्रमाण पत्र यथा दिशानिर्देशानुसार सक्षम स्तर के अधिकारी से जारी किया होना आवश्यक है। विस्तृत दिशा निर्देश (आदिनांक) बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उसके अनुसार पूर्ण रूप से पालना की जाये।
श्रुतलेखक की शैक्षणिक योग्यता संबंधित नही परीक्षा की शैक्षणिक योग्यता से एक बार नीचे की होना आवश्यक है तथा वो ही भुतलेखक अनुगत होंगे जिन्होंने पूर्व में इस प्रकार का कार्य नहीं किया हो। अभ्यर्थी एवं धुतलेखक दोनों को अपने अपने वचन पत्र में इस बात का उल्लेख करना होगा।
अभ्यर्थी द्वारा उत्तर पत्रक की कार्बन प्रति जो अपने साथ ले जाने हेतु अनुमत है, उसे परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी होने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षित रखनी होगी तथा बोर्ड द्वारा जब भी मांगी जाये उसे प्रस्तुत करनी होगी। ऐसा न करने पर अभ्यर्थी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सकती
How To Download RSSB Jamadar Grade II Admit Card 2025
जमादार ग्रेड II भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड केसे डाउनलोड करे, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताई गई है। जिसे फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा, या राजस्थान SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं
- इसके बाद “Admit Card” सेक्शन पर जाएं। एवं अपनी SSO ID और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- इसके बाद परीक्षा का चयन करें “Jamadar Grade II 2025” या “Aayush Officer (Contractual) 2025” का चयन करें।
- अब आप “Get Admit Card” या इसी तरह के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद विवरण दर्ज करें जैसे अपना आवेदन संख्या (Application ID) और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें।
- अंत में सबमिट करने के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एक स्पष्ट प्रिंटआउट निकालें।
Important Link RSSB Jamadar Grade II Admit Card 2025
| RSSB Jamadar Grade II Admit Card 2025 | Click Here |
| Home Page | Click Here |
| Latest News | Click Here |
