Which has been awarded the ‘Swadesabhimani Kesari Media Award’, the highest award given for outstanding contribution in various fields of Journalism – TJS George
जिसे पत्रकारिकता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिये जाने वाले सर्वोच्य पुरस्कार ‘स्वदेशाभिमानी केसरी मीडिया अवार्ड’ से नवाजा गया है- टीजेएस जॉर्ज
• In the year the government can bring back the expenditure on the expenditure of its expenditure and the balance of revenue -1985
सरकार अपने व्यय और राजस्व को संतुलित करने हेतु जिस वर्ष में खत्म किये गए संपदा शुल्क को दोबारा अस्तित्व में ला सकती है-1985
• On the basis of Assam Government, the state government has also decided to prepare the National Citizen Register- Nagaland
असम सरकार की तर्ज़ पर जिस राज्य सरकार ने भी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर तैयार करने का निर्णय लिया है- नगालैंड
• Recently, the Central Health and Family Welfare Ministry, while keeping in mind the cases of Japanese encephalitis, sent a central team to review its status in the state – Assam
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जापानी इंसेफेलाइटिस के मामलों को ध्या न में रखते हुये जिस राज्य में इसकी स्थिति की समीक्षा के लिये एक केंद्रीय दल भेजा है- असम
• Pakistan has recently handed over the list of Indian prisoners lodged in jails to the Indian High Commission-261
पाकिस्तान ने हाल ही में जेलों में बंद जितने भारतीय कैदियों की सूची भारतीय उच्चायोग को सौंपी है-261
• Rajya Sabha recently approved the proposal for raising President’s rule in Jammu and Kashmir and for more months – six months
राज्यसभा ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को और जितने महीनों के लिए बढ़ाने वाले प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- छह महीना
• The state government which approved amendment in the Factory Act of 1948 for women working in night shift- the Goa government
वह राज्य सरकार जिसने महिलाओं के रात्रि शिफ्ट में कार्य करने हेतु 1948 के फैक्ट्री अधिनियम में संशोधन को मंज़ूरी दी- गोवा सरकार
• Recently the country which has begun to hunt for whale fish while leaving the membership of International Whaling Commission – Japan
हाल ही में वह देश जिसने International Whaling Commission की सदस्यता छोड़ते हुए फिर से व्हेल मछली का शिकार करना शुरू कर दिया है- जापान
• India has signed a deal worth Rs 200 crore with the country for purchase of the Strum Ataka anti-tank missile – Russia
भारत ने स्ट्रुम अताका (Strum Ataka) एंटी टैंक मिसाइल की खरीद के लिए जिस देश के साथ 200 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं- रूस
• The Department of Indian Government examining the Trinitari Technology – Indian Railway Department
भारत सरकार के जिस विभाग द्वारा त्रिनेत्र तकनीक का परिक्षण किया जा रहा है- भारतीय रेलवे विभाग
• The state government which included 17 OBC castes in Scheduled Castes list – Uttar Pradesh
वह राज्य सरकार जिसने 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति के सूची में शामिल किया – उत्तर प्रदेश
• The first American president to step on North Korea’s land – Donald Trump
उत्तर कोरिया की धरती पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं – डोनाल्ड ट्रम्प
• National Doctor’s Day is celebrated – on July 01
नेशनल डॉक्टर्स डे’ मनाया जाता है – 01 जुलाई को
• ‘Lessons Life Taught Me Unknowingly’ is his autobiography – Anupam Kher
‘Lessons Life Taught Me Unknowingly’ इनकी आत्मकथा है – अनुपम खेर
• The country that discovered more than 4,000 years old idols of Shri Ram Chandra and Hanuman ji during excavation – Iraq
वह देश जिसमें उत्खनन के दौरान श्रीराम चंद्र जी और हनुमान जी की 4,000 वर्ष से अधिक पुरानी मूर्तियों का पता चला – इराक
• The state where ‘Chamba-Sacred Langoor’ was found to be a species of extinct garland across the globe – Himachal Pradesh
वह राज्य जिसमें विश्व भर में विलुप्त हो चुकी लंगूर की एक प्रजाति ‘चंबा सेक्रेड लंगूर’ फिर से पाई गई – हिमाचल प्रदेश
• The first captain to have five consecutive half-centuries in the Cricket World Cup – Virat Kohli
क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं – विराट कोहली
• The state which has decided NRC like Assam – Nagaland
वह राज्य जिसने असम की तरह एनआरसी का फैसला लिया है – नागालैंड
• Bollywood actress who has decided to leave acting while citing religious reasons – Zayra Wasim
वह बॉलीवुड अभिनेत्री जिसने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है – ज़ायरा वसीम
• He has recently been made the RBI’s deputy governor – NS Vishwanathan
इन्हें हाल ही में आरबीआई का पुनः डिप्टी गवर्नर बनाया गया है – एन एस विश्वनाथन
• He has been selected as Global Icon of the Year under the UK-India Awards 2019 – Kunal Nayyar
यूके-इंडिया अवार्ड्स 2019 के तहत ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर के रूप में इन्हें चुना गया है – कुणाल नैय्यर
• State which launched the fifth and sixth unit of ‘Chhabara thermal power project’ – Rajasthan
वह राज्य जिसमें ‘छबड़ा तापीय बिजली परियोजना’ की पांचवीं और छठी इकाई का शुभारंभ किया गया – राजस्थान
• A place where India’s prestigious IIFA Awards 2019 will be organized – Nepal
वह स्थान जहाँ भारत के प्रतिष्ठित आइफा अवार्ड्स 2019 का आयोजन किया जायेगा – नेपाल
• India’s first IPS officer who successfully climbed the highest peak in America, Mount Daniali – Aparna Kumar
भारत की पहली आईपीएस अधिकारी जिसने अमेरिका कि सबसे ऊँची चोटी माउंट डेनाली पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है – अपर्णा कुमार
• The institute by which the initiative called STRIDE has been announced to promote the culture of research in India – UGC
वह संस्थान जिसके द्वारा भारत में रिसर्च की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए STRIDE नामक पहल की घोषणा की गई है – UGC
• The country that has set the limits of the enriched uranium storage fixed under the nuclear deal with the global powers – Iran
वह देश जिसने वैश्विक शक्तियों के साथ किये परमाणु समझौते के तहत तय की गई संवर्धित यूरेनियम भंडारण की सीमा तोड़ दी – ईरान
• In the year 2019, the first Indian batsman to cross 1000 runs in ODI cricket – Rohit Sharma
वर्ष 2019 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज – रोहित शर्मा
• The country whose Senate passed a bill giving NATO aide status to India – America
वह देश जिसके सीनेट ने भारत को नाटो के सहयोगी वाला स्टेटस देने वाले विधेयक को पारित किया – अमेरिका
• RBI has imposed so much penalty on PNB – not to comply with the KYC requirements and opening account rules – Rs 50 lakh
केवाईसी जरूरतों और चालू खाता खोलने के नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर RBI ने PNB पर इतना जुर्माना लगाया – 50 लाख रुपये
• The player who has scored 500 runs in the World Cup and the first player to take 10 wickets – Shakib Al Hasan
वह खिलाड़ी जिसने विश्व कप में 500 रन और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं – शाकिब अल हसन
• According to the Economic Review 2019, to become an economy of 5 trillion dollars (trillion) by fiscal year 2025, India will have to achieve such a growth rate per year – 7%
आर्थिक समीक्षा 2019 के अनुसार वित्त वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ (ट्रिलियन) डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए भारत को प्रति वर्ष इतना प्रतिशत ग्रोथ हासिल करनी होगी – 7%
Under the Clean India Mission, the percentage of people accessibility to the toilets has been ensured – 93.1%
स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के जितने प्रतिशत लोगों कि शौचालयों तक पहुंच सुनिश्चित की गई है उनका प्रतिशत – 93.1%
• According to the economic review, during the 2021-31, the working-age population will be roughly increasing annually – 9.7 million
आर्थिक समीक्षा के अनुसार, 2021-31 के दौरान कामकाजी आयु वाली आबादी में मोटे तौर पर प्रति वर्ष वृद्धि की संख्या होगी – 9.7 मिलियन
• India’s position in wind energy during the announcement of Economic Review 2019 – fourth
आर्थिक समीक्षा 2019 की घोषणा के दौरान पवन उर्जा में भारत का स्थान है – चौथा
• According to Economic Review 2019, the market share of electric cars in India is only 0.06 percent, while the percentage of Norway’s stated percentage is 39%
आर्थिक समीक्षा 2019 के अनुसार भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बाजार में हिस्सेादारी मात्र 0.06 प्रतिशत है, जबकि नॉर्वे का बताया गया प्रतिशत है – 39%
• There is a new system proposed under the Ministry of Labor and Employment for regular notifications regarding the new minimum pay in Economic Review – National Level Dashboard
आर्थिक समीक्षा में न्यू नतम वेतन के बारे में नियमित अधिसूचनाओं के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत प्रस्तावित नई व्यवस्था है – नेशनल लेवल डैशबोर्ड
• The state government, by which officially announced the use of the word “Transgender” in place of ‘Other gender’ or ‘Third Gender’ – Kerala
वह राज्य सरकार जिसके द्वारा आधिकारिक तौर पर ‘अदर जेंडर’ या ‘थर्ड जेंडर’ के स्थान पर ट्रांसजेंडर शब्द का इस्तेमाल करने की घोषणा की गई है – केरल
• According to the report released by the ILO, the year in which the speed of working of laborers will decrease by more temperature in India and total global labor productivity will be up to 2% – 2030
ILO द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में जिस वर्ष तक अधिक तापमान से मज़दूरों के काम करने की गति में कमी आएगी तथा कुल वैश्विक श्रम उत्पादकता में 2% तक का नुकसान होगा – 2030
• District which has been ranked first in the ranking of Police Stations by the Union Home Ministry – Bikaner
वह जिला जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है – बीकानेर
• Indian writers who have been appointed director of London-based Nehru Center – Amish Tripathi
वह भारतीय लेखक जिन्हें लंदन स्थित नेहरू सेंटर का निदेशक नियुक्त किया गया है – अमीश त्रिपाठी
• Finance Minister Nirmala Sitharaman announced that the amount of overdraft of Rs 5000 will be given to women account holders
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को जितने रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी-5000 रुपये
• Union Finance Minister Nirmala Sitharaman while presenting the General Budget 2019-20 said that the amount of crores will be provided for public incentives for public sector banks – Rs. 70,000 crore
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को साख प्रोत्साहन हेतु जितने करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे-70,000 करोड़ रुपये
• The program which has been announced in 2019 for encouraging the Finance Minister, Nirmala Sitharaman, to encourage foreign students to study in higher educational institutions of India – Study in India
बजट 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विदेशी छात्रों को भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिस कार्यक्रम की घोषणा की गई है- स्टडी इन इंडिया
• The mission launched under the Ministry of Water Power for water conservation in India in 2019- Water Mission Mission
बजट 2019 में भारत में जल संरक्षण हेतु जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत जिस मिशन कि शुरुआत की गई है- जल जीवन मिशन
• According to the budget speech given by Nirmala Sitharaman, the institute which will be set up to promote research in the country – National Research Foundation
निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गये बजट भाषण के अनुसार देश में शोध को बढ़ावा देने के लिए जिस संस्थान की स्थापना की जाएगी- नेशनल रिसर्च फाउंडेशन
• According to Budget 2019, presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman, to encourage the players, the National Board, which will be set up under the India program- National Sports Education Board
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट 2019 के अनुसार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत जिस राष्ट्रीय बोर्ड की स्थापना की जाएगी- राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड
• Under the budget 2019, the Finance Minister has announced to launch a new TV channel for the sector – start-ups
बजट 2019 के तहत वित्त मंत्री द्वारा जिस सेक्टर के लिए नया टीवी चैनल लॉन्च करने की घोषणा की गई है- स्टार्ट-अप्स
• According to Budget 2019, if any person withdraws more than 10 million rupees in a year from the bank, then the percentage of which TDS will be charged will be -2%
बजट 2019 के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक की राशि निकालता है तो उसपर जितने प्रतिशत का TDS लगाया जाएगा-2%
• The Modi government will be given an additional 1.5 lakh rupees for the purchase of the home of lakhs of rupees in 2019-45 lakhs
मोदी सरकार ने बजट 2019 में जितने लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी-45 लाख रुपये
• Union Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced that the percentage of corporate tax to be given to companies with turnover up to Rs 400 crore -25 per cent
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया है कि 400 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को जितने फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा-25 फीसदी
COPYRIGHT © 2019. ALL RIGHTS RESERVED: The Current Knowledge
Leave a Reply