1.निम्नलिखित में से किसने हाल ही में World Boxing Championship 2019 में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है?
a. अमित पंघाल
b. विजय सरदाना
c. अनुज चुघ
d. सर्वेश दयाल
a. अमित पंघाल
b. विजय सरदाना
c. अनुज चुघ
d. सर्वेश दयाल
1.a. अमित पंघाल
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने पुरुष विश्व चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक जीता. वे विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए. भारत ने इस बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दो पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. इससे पहले मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया था.
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने पुरुष विश्व चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक जीता. वे विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए. भारत ने इस बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दो पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. इससे पहले मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया था.
2.Ammy Awards 2019 में किसे आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़ का पुरस्कार हासिल हुआ?
a. सेक्रेड गेम्स
b. लस्ट स्टोरीज
c. ओज़ार्क
d. गेम ऑफ थ्रोन्स
a. सेक्रेड गेम्स
b. लस्ट स्टोरीज
c. ओज़ार्क
d. गेम ऑफ थ्रोन्स
2.d. गेम ऑफ थ्रोन्स
Emmy Awards 2019 के पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गई है और पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गेम ‘ऑफ़ थ्रोन्स ने सबसे अधिक अवार्ड्स हासिल किये. आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़ के लिए ‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स’ ने पुरस्कार जीता जबकि सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज़ के लिए ‘फ्लीबैग’ ने पुरस्कार जीता. Emmy Awards 2019 इन पुरस्कारों का 71वां संस्करण था जिसमें भारत के ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘लस्ट स्टोरीज़’ को नॉमिनेट किया गया था.
Emmy Awards 2019 के पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गई है और पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गेम ‘ऑफ़ थ्रोन्स ने सबसे अधिक अवार्ड्स हासिल किये. आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़ के लिए ‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स’ ने पुरस्कार जीता जबकि सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज़ के लिए ‘फ्लीबैग’ ने पुरस्कार जीता. Emmy Awards 2019 इन पुरस्कारों का 71वां संस्करण था जिसमें भारत के ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘लस्ट स्टोरीज़’ को नॉमिनेट किया गया था.
3.नवजात बच्चों को अनुवांशिक रोगों से बचाने के लिए परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने किस पहल का शुभारंभ किया?
a. ASHA
b. KIRAN
c. JYOTI
d. UMMID
a. ASHA
b. KIRAN
c. JYOTI
d. UMMID
2.d. गेम ऑफ थ्रोन्स
Emmy Awards 2019 के पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गई है और पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गेम ‘ऑफ़ थ्रोन्स ने सबसे अधिक अवार्ड्स हासिल किये. आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़ के लिए ‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स’ ने पुरस्कार जीता जबकि सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज़ के लिए ‘फ्लीबैग’ ने पुरस्कार जीता. Emmy Awards 2019 इन पुरस्कारों का 71वां संस्करण था जिसमें भारत के ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘लस्ट स्टोरीज़’ को नॉमिनेट किया गया था.
Emmy Awards 2019 के पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गई है और पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गेम ‘ऑफ़ थ्रोन्स ने सबसे अधिक अवार्ड्स हासिल किये. आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़ के लिए ‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स’ ने पुरस्कार जीता जबकि सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज़ के लिए ‘फ्लीबैग’ ने पुरस्कार जीता. Emmy Awards 2019 इन पुरस्कारों का 71वां संस्करण था जिसमें भारत के ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘लस्ट स्टोरीज़’ को नॉमिनेट किया गया था.
4.भारत और अमेरिका के बीच होने वाले पहले Tri-service सैन्य अभ्यास का क्या नाम है?
a. Wild Ghost
b. Black Panther
c. Tiger Triumph
d. Commando Cats
a. Wild Ghost
b. Black Panther
c. Tiger Triumph
d. Commando Cats
4.c. Tiger Triumph
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प और मोदी द्वारा संयुक्त रूप से अमेरिका और भारत के बीच त्रि-सेवा अभ्यास ‘टाइगर ट्राइंफ’ आयोजित किये जाने की घोषणा की गई. इसका आयोजन आंध्र प्रदेश में नवंबर 2019 में किया जायेगा. इससे भारत और अमेरिका के सैन्य रिश्तों में मजबूती आयेगी और परस्पर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प और मोदी द्वारा संयुक्त रूप से अमेरिका और भारत के बीच त्रि-सेवा अभ्यास ‘टाइगर ट्राइंफ’ आयोजित किये जाने की घोषणा की गई. इसका आयोजन आंध्र प्रदेश में नवंबर 2019 में किया जायेगा. इससे भारत और अमेरिका के सैन्य रिश्तों में मजबूती आयेगी और परस्पर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
5.बिहार का पहला महिला डाकघर किस शहर में खोला गया है?
a. गया
b. हाजीपुर
c. पटना
d. दरभंगा
a. गया
b. हाजीपुर
c. पटना
d. दरभंगा
5.c. पटना
इस डाकघर में पोस्टमास्टर से लेकर पोस्टमैन तक महिलाएँ हैं और भविष्य में भी केवल महिलाएँ ही होंगी. बिहार लोक सेवा आयोग के परिसर में स्थापित यह महिला डाकघर देश का दूसरा और बिहार का पहला महिला डाकघर है. डाक केंद्र सरकार ने महिला सशक्तीकरण हेतु सभी डाक मंडलों में एक-एक महिला डाकघर खोलने का निर्णय लिया है.
इस डाकघर में पोस्टमास्टर से लेकर पोस्टमैन तक महिलाएँ हैं और भविष्य में भी केवल महिलाएँ ही होंगी. बिहार लोक सेवा आयोग के परिसर में स्थापित यह महिला डाकघर देश का दूसरा और बिहार का पहला महिला डाकघर है. डाक केंद्र सरकार ने महिला सशक्तीकरण हेतु सभी डाक मंडलों में एक-एक महिला डाकघर खोलने का निर्णय लिया है.
6.भारतीय तैराक कुशाग्र रावत ने 10वीं एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैम्पियनशिप के शुरुआती दिन व्यक्तिगत स्पर्धा में कितने स्वर्ण पदक हासिल किये?
a. सात
b. पांच
c. दो
d. चार
a. सात
b. पांच
c. दो
d. चार
6.c. दो
भारतीय तैराक कुशाग्र रावत ने पुरुषों के 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्वर्धा में एक मिनट 52.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने इसके बाद 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भी आठ मिनट 10.05 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. श्वान गांगुली ने बालक वर्ग के ग्रुप दो में स्वर्ण पदक हासिल किया. वह चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में रजत जीतने वाले भारतीय टीम (बालक ग्रुप दो) का हिस्सा थे.
भारतीय तैराक कुशाग्र रावत ने पुरुषों के 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्वर्धा में एक मिनट 52.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने इसके बाद 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भी आठ मिनट 10.05 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. श्वान गांगुली ने बालक वर्ग के ग्रुप दो में स्वर्ण पदक हासिल किया. वह चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में रजत जीतने वाले भारतीय टीम (बालक ग्रुप दो) का हिस्सा थे.
7.निम्नलिखित में से किस दिन वर्ष 2019 को ‘विश्व समुद्री दिवस’ मनाया गया?
a. 25 सितंबर
b. 26 सितंबर
c. 27 सितंबर
d. 28 सितंबर
a. 25 सितंबर
b. 26 सितंबर
c. 27 सितंबर
d. 28 सितंबर
7.b. 26 सितंबर
प्रत्येक वर्ष सितंबर माह के आखिरी बृहस्पतिवार को विश्व समुद्री दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष 26 सितंबर को मनाये गये समुद्री दिवस की थीम है – ‘समुद्री समुदाय में महिलाओं का सशक्तिकरण’. इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) ने इस सेक्टर में लैंगिक समानता लाने के लिए महिलाओं को अधिक अवसर प्रदान किये जाने का आह्वान किया है.
प्रत्येक वर्ष सितंबर माह के आखिरी बृहस्पतिवार को विश्व समुद्री दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष 26 सितंबर को मनाये गये समुद्री दिवस की थीम है – ‘समुद्री समुदाय में महिलाओं का सशक्तिकरण’. इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) ने इस सेक्टर में लैंगिक समानता लाने के लिए महिलाओं को अधिक अवसर प्रदान किये जाने का आह्वान किया है.
8.हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किसके नाम पर राष्ट्रीय एकता के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान की स्थापना की गई?
a. सरदार पटेल
b. भगत सिंह
c. चंद्रशेखर आज़ाद
d. भीमराव आम्बेडकर
a. सरदार पटेल
b. भगत सिंह
c. चंद्रशेखर आज़ाद
d. भीमराव आम्बेडकर
8.a. सरदार पटेल
केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिया जायेगा. सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को पुरस्कार की घोषणा की जाएगी. इसके तहत एक वर्ष के अधिकतम तीन पुरस्कार दिए जायेंगे.
केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिया जायेगा. सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को पुरस्कार की घोषणा की जाएगी. इसके तहत एक वर्ष के अधिकतम तीन पुरस्कार दिए जायेंगे.
9.गूगल ने 27 सितंबर 2019 को अपनी स्थापना की कौन सी वर्षगांठ मनाई?
a. 21वीं
b. 22वीं
c. 23वीं
d. 24वीं
a. 21वीं
b. 22वीं
c. 23वीं
d. 24वीं
9.a. 21वीं
27 सितंबर 1998 को गूगल की खोज आधिकारिक तौर पर Larry Page और Sergey Brin द्वारा की गई थी. इसकी शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. तब ये दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स थे. वर्ष 2019 Google की स्थापना को 21 साल हो गये हैं. इस मौके पर गूगल ने अपना खास डूडल भी बनाया है. मौजूदा वक्त में गूगल दुनियाभर में 100 से भी ज्यादा भाषाओं में ऑपरेट होता है.
27 सितंबर 1998 को गूगल की खोज आधिकारिक तौर पर Larry Page और Sergey Brin द्वारा की गई थी. इसकी शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. तब ये दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स थे. वर्ष 2019 Google की स्थापना को 21 साल हो गये हैं. इस मौके पर गूगल ने अपना खास डूडल भी बनाया है. मौजूदा वक्त में गूगल दुनियाभर में 100 से भी ज्यादा भाषाओं में ऑपरेट होता है.
10.निम्नलिखित में से किस हाई कोर्ट ने हाल ही में वकीलों और वादियों को अपनी सेवाओं तक डिजिटल पहुंच देने के लिए अपना मोबाइल एप्प शुरु किया है?
a. इलाहबाद उच्च न्यायालय
b. दिल्ली उच्च न्यायालय
c. मुंबई उच्च न्ययालय
d. देहरादून उच्च न्यायालय
a. इलाहबाद उच्च न्यायालय
b. दिल्ली उच्च न्यायालय
c. मुंबई उच्च न्ययालय
d. देहरादून उच्च न्यायालय
10.b. दिल्ली उच्च न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने इस एप्प की शुरुआत की. यह एप्प मुकदमे की स्थिति, डिस्प्ले बोर्ड, सुने जाने वाले मामलों की सूची मुहैया कराएगा. साथ में इसके जरिए उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर मौजूद अहम अन्य लिंक्स तक भी पहुंचा जा सकता है. वकील ‘एडवोकेट लॉगिन सेक्शन’ के तहत अपनी निजी केस डायरी भी रख सकते हैं और उसका संचालन कर सकते हैं.
दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने इस एप्प की शुरुआत की. यह एप्प मुकदमे की स्थिति, डिस्प्ले बोर्ड, सुने जाने वाले मामलों की सूची मुहैया कराएगा. साथ में इसके जरिए उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर मौजूद अहम अन्य लिंक्स तक भी पहुंचा जा सकता है. वकील ‘एडवोकेट लॉगिन सेक्शन’ के तहत अपनी निजी केस डायरी भी रख सकते हैं और उसका संचालन कर सकते हैं.
Leave a Reply