✅ All India Radio organized National Seminar of Poems 2020 | ✅ ऑल इंडिया रेडियो ने किया कविताओं का राष्ट्रीय संगोष्ठी 2020 का आयोजन

Posted by

  • ✅ All India Radio organized “National Seminar of Poems 2020” ✅

 ऑल इंडिया रेडियो ने किया “कविताओं का राष्ट्रीय संगोष्ठी 2020” का आयोजन



🌺 All India Radio organized National Kavi Sammelan 2020. Selected poets of all 22 languages ​​recognized in the constitution participated in the seminar. It is being held every year since 1956. Poets from all corners of the country gave their presentations and won the hearts of the people during the seminar.
ऑल इंडिया रेडियो ने राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 2020 का आयोजन किया. संविधान में मान्यता प्राप्त सभी 22 भाषाओं के चुनिंदा कवियों ने संगोष्ठी में भाग लिया. यह 1956 से हर साल आयोजित किया जा रहा है. देश के कोने-कोने से आए कवियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं और संगोष्ठी के दौरान लोगों के दिलों को जीता.


📱 The seminar will be broadcast on the eve of Republic Day at all AIR stations
सगोष्ठी का प्रसारण आकाशवाणी के सभी केंद्रों पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया जाएगा


📲 President of Prasar Bharati: A. Sun light
प्रसार भारती के अध्यक्ष: ए. सूर्य प्रकाश.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *