• महाराष्ट्र के बाद अब जिस राज्य सरकार ने भी स्कूलों में संविधान की
प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य कर दिया है- मध्य प्रदेश
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में एक समारोह में जितने बच्चों को बाल
शक्ति पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया-49
• हाल ही में जिस देश ने परमाणु सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलेस्टिक
मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल प्रशिक्षण परीक्षण किया- पाकिस्तान
• हाल ही में ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी एयरपोकैलिप्स रिपोर्ट (Airpocalypse
Report) के अनुसार जितने भारतीय शहरों में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर बरकरार
है-231
• हाल ही में जिस वायरस के कारण चीन के वुहान शहर में यात्रा पर प्रतिबंध लगाया
गया है- कोरोना वायरस
• राष्ट्रीय बालिका दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 जनवरी
• अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने हाल ही में जिस देश को रोहिंग्या मुसलमानों को
सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है- म्यांमार
• जिस राज्य द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आरंभ की
गई है- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में जिस देश ने घोषणा की है कि ‘बर्थ टूरिज्म’ के नाम पर दूसरे देशों
से आने वाली गर्भवती महिलाओं पर रोक लगाने के लिए नई पाबंदियों का ऐलान किया गया
है- अमेरिका
• हाल ही में जिस राज्य में 644 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री के सामने आत्मसमर्पण
किया है- असम
• विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जिस देश में 22 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी
अंतर्राष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर का उद्घाटन किया- नाइजीरिया
• जिस देश ने हाल ही में ओजोन को नुकसान पहुंचाने वाले रसायन हाइड्रो क्लोरो
फ्लोरो कार्बन (एचसीएफसी 141बी) को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया-
भारत
• दक्षिण अमेरिका के जिस देश को हाल ही में G-77 समूह की अध्यक्षता दी गयी है-
गुयाना
• हाल ही में जिस संस्था द्वारा वैश्विक गरीबी उन्मूलन पर ध्यान केंद्रित करने
हेतु ‘टाइम टू केयर’ नामक रिपोर्ट का प्रकाशन किया गया है-
ऑक्सफैम
• हाल ही में वैज्ञानिकों ने जिस देश के मच्छरों में पाए गए एक नए वायरस को यादा
यादा वायरस (Yada Yada Virus) का नाम दिया है- ऑस्ट्रेलिया
• हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत जिस
स्थान पर है- 72
• हाल ही में जारी वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में भारत को जो स्थान मिला
है-51
• जिस दिन प्रत्येक वर्ष सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है-23
जनवरी
• हाल ही में वह देश जिसने दक्षिण एशिया क्षेत्र में पहली बार ई-पासपोर्ट सुविधा
आरंभ की- बांग्लादेश
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा-वर्ग के
भीतर जातियों के उप-वर्गीकरण की जांच हेतु गठित आयोग के कार्यकाल को जितना समय
बढ़ाने को मंजूरी दी है- छह माह
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण अधिनियम, 2008 की
वैधानिकता को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है- छत्तीसगढ़
• जिस वैश्विक संस्था द्वारा जारी वैश्विक निवेश रुझान मॉनीटर रिपोर्ट-2019 में
कहा गया है कि भारत 2019 में FDI के टॉप-10 प्राप्तकर्त्ताओं में शामिल रहा है-
UNCTAD
• भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार-2019 के
लिए 12 राज्यों से कुल जितने बच्चों को चुना है-22
• भारतीय शूटर दिव्यांश सिंह ने मेटन कप में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जो पदक
जीता है- स्वर्ण पदक
• आल इंडिया कौंसिल ऑफ़ स्पोर्ट्स (ASICS) में मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त तथा
जिस पैरालिंपियन को शामिल किया गया है- दीपा मलिक
• हाल ही में वह राज्य सरकार जिसने स्कूलों में 26 जनवरी से प्रतिदिन संविधान
प्रस्तावना का पाठ पढ़ने का आदेश जारी किया है- महाराष्ट्र
• जिस राज्य के नगरपालिका चुनावों में फेस रिकग्निशन एप्प (Face Recognition
App) का इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की गई है- तेलंगाना
• वह भारतीय शहर जो JLL वैश्विक गतिशील शहर सूचकांक में पहले स्थान पर
है- हैदराबाद
• विधि मंत्रालय ने हाल ही में जिस देश को भारत का व्यतिकारी राज्यक्षेत्र
(Reciprocating Territory) घोषित कर दिया है- यूएई
• जिस देश में वर्ष 2020 की जनगणना में पहली बार सिखों की गणना एक अलग जातीय
समूह के तौर पर की जाएगी- अमेरिका
• भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष जिसे चुन लिया गया है- जेपी
नड्डा
• हाल ही में दक्षिण भारत को सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमानों का पहला स्क्वॉड्रन
मिला जिसे इस मिसाइल से लैस किया गया है- ब्रह्मोस
• वह राज्य सरकार जिसने राज्य के लिए तीन राजधानियों के निर्माण को मंज़ूरी दे दी
है- आंध्र प्रदेश
• हाल ही में हुई डॉल्फिन जनगणना के अनुसार जिस राज्य की चिल्का झील में इरावदी
डॉल्फिन की संख्या 146 बताई गई है- ओडिशा
• वह राज्य सरकार जिसने दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु राज्य के प्रमुख स्थलों पर
दिव्यांगों को दुकानों के लिये स्टॉल उपलब्ध कराएगी- उत्तर प्रदेश
सरकार
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिस देश के पीएम केपी शर्मा ओली ने
जोगबनी-विराटनगर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया-
नेपाल
• भारत के 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जो होंगे- ब्राजील
के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो
• जिस राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2018 हेतु प्रसिद्ध
हिंदी संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को चुना गया है- मध्य
प्रदेश
• वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ‘ग्लोबल सोशल मोबिलिटी इंडेक्स’ की 82 देशों की सूची
में भारत को जो स्थान मिला है-76
• आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.1
प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.8 प्रतिशत
• भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज में 53 किलोग्राम भार
वर्ग में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
• हाल ही में विश्व बैंक ने असम अंतर्देशीय जल परिवहन परियोजना (Assam Inland
Water Transport) के लिये जितने करोड़ रुपए के ऋण को मंज़ूरी दे दी है-630
करोड़ रुपए
• वह राज्य सरकार जिसने राज्य में पहला जैव प्रौद्योगिकी पार्क (Biotechnology
Park) की स्थापना हेतु योजना बना रही है- राजस्थान सरकार
• जिस देश के प्रधानमंत्री ओलेक्सी् होंचारुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है-
यूक्रेन
• वह देश जिसने हाल ही में K-4 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
है- भारत
• हाल ही में बापू नाडकर्णी का मुंबई में निधन हो गया, वे जिस खेल से जुड़े हुए
थे- क्रिकेट
• भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है-
अर्जुन मुंडा
• प्रधानमंत्री के जिस पूर्व प्रधान सचिव को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं
पुस्तकालय (एनएमएमएल) की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है-
नृपेंद्र मिश्रा
• भारतीय सेना के उप-प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल
एसके सैनी
• हाल ही में से जिस भारतीय उद्यमी को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ़
ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया- किरण मजूमदार शॉ
Leave a Reply