03 Feb – 09 feb 2020 | Weekly Current Affairs | Top one Liner

Posted by


• Cabinet approves Air India’s Subsidiary alliance to start flight between India and the country – Sri Lanka  (कैबिनेट ने एयर इंडिया की सहायक संधि (Subsidiary alliance) एयर को भारत और जिस देश के बीच उड़ान शुरू करने के लिए मंज़ूरी दी- श्रीलंका)
• Prince Charles of Britain has recently launched ‘Children Protection Fund’ – India ( ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने हाल ही में जिस देश के लिए ‘चिल्ड्रेन प्रोटेक्शन फण्ड’ लांच किया है- भारत)
• The Central Government has given its approval to the status of Institutes of National Importance (INI) to as many Indian Institutes of Information Technology (IIITs) – five (केंद्र सरकार ने जितने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान (आईएनआई) का दर्जा देने को अपनी मंजूरी दे दी- पांच)
• President of the Paralympic Committee of India (PCI) who has been appointed recently- Deepa Malik (भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) का अध्यक्ष हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- दीपा मलिक)
• Railways has set up the first government plant in the country to produce energy from waste – Bhubaneswar (रेलवे ने जिस शहर में कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने वाले देश के पहले सरकारी संयंत्र की स्थापना की है- भुवनेश्वर)
• India has slipped as high as the International Intellectual Property (IP) Index in 2020 – 40 (भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक 2020 में फिसलकर जितने स्थान पर पहुंच गया है-40)
• 22nd edition of India International Seafood Show is being organized in the state- Kerala (इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (India International Seafood Show) के 22वें संस्करण का आयोजन जिस राज्य में किया जा रहा है- केरल)
• Recently the Central Pollution Control Board has warned to close as many thermal power plants in 6 states-14 (हाल ही में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 6 राज्यों के जितने थर्मल पावर प्लांटस को बंद करने की चेतावनी दी है-14)
• President Ramnath Kovind has recently been awarded the International Gandhi Award for his efforts against leprosy – Dr. N.K. S Dharmashaktu (राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में कुष्ठ रोग के खिलाफ किये गए प्रयासों हेतु जिसे अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया है- डॉ एन. एस धर्मशक्तु)
• Indian weightlifter Rakhi Haldhar (64kg) managed to win a medal in the Senior Women’s National Championship despite being far behind her personal best – Gold medal (भारतीय वेटलिफ्टर राखी हलधर (64 किग्रा) निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जो पदक जीतने में सफल रहीं- स्वर्ण पदक)
• The player who has recently won a gold medal at the National Bharatolan Championship- Mirabai Chanu (वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है- मीराबाई चानू)
• The state which has recently started a scheme called ‘Jansevak’ to provide various government services to the citizens – Karnataka (जिस राज्य द्वारा हाल ही में नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘जनसेवक’ नामक योजना आरंभ की गई है- कर्नाटक)
• India and the country recently signed four MoUs in the field of research and higher education to strengthen their bilateral relations – Norway (भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए- नॉर्वे)
• The city in which Defense Expo 2020 is being organized- Lucknow (डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- लखनऊ)
• The country whose former President Daniel Arap Moi died recently- Kenya (वह देश जिसके पूर्व राष्ट्रपति डेनियल अराप मोई का हाल ही में निधन हो गया- केन्या)
• Recently, Bollywood’s famous actress who has been awarded ‘Kishore Kumar Samman-2018’ – Waheeda Rehman (हाल ही में बॉलीवुड की जिस प्रसिद्ध अभिनेत्री को ‘किशोर कुमार सम्मान-2018’ से सम्मानित किया गया है- वहीदा रहमान)
The city of India which was given the certificate of World Heritage City by UNESCO- Jaipur ( भारत के जिस शहर को UNESCO द्वारा विश्व धरोहर शहर का सर्टिफिकेट दिया गया- जयपुर)
• The Union Cabinet has recently approved the construction of a new port in the country – Wadhawan, Maharashtra (केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस स्थान पर देश का नया बंदरगाह बनाने को मंजूरी प्रदान की है- वधावनमहाराष्ट्र)
• The President of the recently formed Ram Mandir Trust, formed by the central government – K. Parasaran (केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में गठित राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है- के परासरन)
• India and the country which recently held a meeting for bilateral defense cooperation- South Korea (भारत और जिस देश के बीच हाल ही में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के लिए बैठक का आयोजन किया गया- दक्षिण कोरिया)
• The Union Ministry of Labor and Employment has launched a portal in the name of Satisfactory Portal to redress the grievances of workers and employment providers. (केंद्रीय श्रम और रोज़गार मंत्रालय ने श्रमिकों व रोज़गार प्रदाताओं की शिकायतों का निवारण करने हेतु जिस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है- संतुष्ट पोर्टल)
• According to the announcement made in Parliament by Prime Minister Narendra Modi, the Ram Temple Trust has been named – Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में की गई घोषणा के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट का नाम यह रखा गया है- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र)
• The country that recently set a Guinness World Record for the highest-ever fashion show – Nepal (वह देश जिसने हाल ही में सर्वाधिक ऊंचाई वाले फैशन शो के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया- नेपाल)
• Kala Ghoda Arts Festival, an annual art festival to be held in the city- Mumbai (काला घोड़ा कला महोत्सव, जिस शहर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक कला महोत्सव हैं- मुंबई)
• International Holocaust Remembrance Day is celebrated on -27 January (अंतरराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 जनवरी)
• Recently, the country has announced imposition of ‘Sustainable Development Tax’ on tourists coming from India, Bangladesh and Maldives – Bhutan (हाल ही में जिस देश ने भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले पर्यटकों पर ‘सतत विकास टैक्स’ लगाने की घोषणा की है- भूटान)
• The South Asian country that has developed a new vaccine to control ‘classic swine fever’ – India (वह दक्षिण एशियाई देश जिसने ‘क्लासिक स्वाइन फीवर’ को नियंत्रित करने के लिए नया टीका विकसित किया है- भारत)
• Recently, the international institution which has chosen RBI Governor Shaktikanta Das as the Central Banker of the Year-2020 for the Asia-Pacific region- The Banker (हाल ही में जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द इयर-2020 चुना है- द बैंकर)
• According to the report of the World Health Organization, by 2040, the percentage of cancer cases in the low- and middle-income countries can increase by -81 percent. (विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2040 तक निम्न तथा मध्यम आय वर्गीय देशों में कैंसर के मामलों में जितना प्रतिशत वृद्धि हो सकती है-81 प्रतिशत)
• Recently, the state government which has started Mukti Caravan campaign to spread awareness among people about child labor and human trafficking- Rajasthan (हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बाल श्रम और मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु मुक्ति कारवाँ (Mukti Caravan) अभियान को शुरू किया है- राजस्थान )
• The central government has imposed the percentage of duty on the import of green energy equipment in the budget of 2020-21 -20 percent (केंद्र सरकार 2020-21 के बजट में हरित ऊर्जा उपकरणों के आयात पर जितने प्रतिशत शुल्क लगाया है-20 प्रतिशत)
• World Cancer Day is celebrated on 04 February (विश्व कैंसर दिवस जिस दिन मनाया जाता है-04 फरवरी)
 Name of the joint military exercise started between India and Bangladesh from 03 February 2020- Sampruti-IX (भारत और बांग्लादेश के मध्य 03 फरवरी 2020 से जिस नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ हुआ है- संप्रीति-IX)
• The institute which has recently started the second session of the ‘Young Scientist Program’ (Yuvika) – ISRO( वह संस्थान जिसने हाल ही में ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम’ (युविका) के दूसरे सत्र का आरंभ किया है- ISRO)
• After the confirmation of corona virus cases, which state of India has declared ‘state disaster’ – Kerala (कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि के बाद भारत के जिस राज्य द्वारा ‘राजकीय आपदा’ की घोषणा की गई है- केरल)
• Recently, the country which has got huge reserves of 80 trillion cubic feet of natural gas – UAE (हाल ही में जिस देश में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला है- यूएई)
• Recently, the Central Government has ordered the investigation of research related to the spread of deadly virus-related antibodies like Ebola on bats and humans by researchers from India, US and the country in Nagaland – China (हाल ही में केंद्र सरकार ने नगालैंड में भारत,अमेरिका और जिस देश के शोधकर्त्ताओं द्वारा चमगादड़ और मनुष्यों पर किये गए इबोला जैसे घातक वायरस संबंधी एंटीबॉडीज़ के प्रसार से संबंधित शोध की जाँच के आदेश दिये हैं- चीन)
• Recently the player who won the men’s singles title in the Australian Open tournament 2020 – Novak Djokovic (हाल ही में जिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट 2020 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता- नोवाक जोकोविच)
• Senior diplomat Gopal Bagle was recently appointed as the High Commissioner of India – Sri Lanka (वरिष्ठ राजनयिक गोपाल बागले को हाल ही में जिस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया- श्रीलंका)
• Recently appointed as Chairman and Managing Director of Coal India Limited- Pramod Agarwal (कोल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- प्रमोद अग्रवाल )
• Recently, veteran diplomat Ajay Bisaria was appointed as the Indian High Commissioner – Canada (हाल ही में अनुभवी राजनयिक अजय बिसारिया को जिस देश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया- कनाडा)
• World Wetland Day is celebrated on the day 02 February (विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) जिस दिन मनाया जाता है-02 फरवरी)
• Recently, the index on which the Indian economy has been sought to be measured – The Misery Index (हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को जिस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है- मिज़री इंडेक्स)
• The state government that has launched Virtual Police Station – Odisha (वह राज्य सरकार जिसने वर्चुअल पुलिस स्टेशन (Virtual Police Station) की शुरुआत की है- ओडिशा)
• According to the Central Water Commission, out of the 11 hydropower projects located in the upstream areas of tributaries of the Ganges, as many as 11 hydropower projects are violating ecological flow norms. (केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा की सहायक नदियों के ऊपरी बहाव क्षेत्रों में स्थित 11 जल विद्युत परियोजनाओं में से जितने जल विद्युत परियोजनाएँ पारिस्थितिक प्रवाह संबंधी मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं-4)
• The government has increased the Special Protection Group (SPG) budget from Rs. 540 crores to about Rs. Crores – Rs. 600 crores in the Union Budget 2020-21. (सरकार ने केंद्रीय बजट 2020-21 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का बजट 540 करोड़ रुपये से बढ़ाकर करीब जितने करोड़ रुपये कर दिया है-600 करोड़ रुपये)
• Recently, the country which has declared a national emergency in the country due to locusts – Pakistan (हाल ही में जिस देश ने टिड्डियों की वजह से देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है- पाकिस्तान) 
• Finance Minister Nirmala Sitharaman has announced to build 100 new airports in the country by the year 2024. (वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024 तक देश में जितने नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है-100)
• Recently, the country which was officially reintegrated into the Commonwealth – Maldives (हाल ही में जिस देश को राष्ट्रमंडल (Commonwealth) में आधिकारिक रूप से फिर से शामिल कर लिया गया- मालदीव)
• Jaswant Singh Kanwal, a well-known writer and conferred with the Sahitya Academy Award, died recently. The language he was the author of – Punjabi (प्रसिद्ध लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जसवंत सिंह कंवल का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस भाषा के लेखक थे- पंजाबी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *