• China has applied for a patent on the country whose antiviral experimental drug Remdesivir is – America (चीन ने जिस देश की एक एंटीवायरल प्रायोगिक दवा रेम्डेसिविर (Remdesivir) पर पेटेंट के लिये आवेदन किया है- अमेरिका)
• The state whose Chief Minister has recently announced that the Cauvery Delta region will be declared as a ‘Protected Special Agricultural Area’ – Tamil Nadu (जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि कावेरी डेल्टा क्षेत्र को ‘संरक्षित विशेष कृषि क्षेत्र’ के रूप में घोषित किया जाएगा- तमिलनाडु)
• Guinness World Records declares the country whose Chitetsu Watanabe is the oldest living person in the world – Japan (गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने जिस देश के चितेत्सु वातानाबे को दुनिया का सबसे उम्रदराज़ जीवित व्यक्ति घोषित किया है- जापान)
• The state from which the Constitution Amendment Bill-2019, with a provision to include three tribal communities belonging to the family, ‘Talwar’ and ‘Siddhi’ in the list of Scheduled Tribes, has recently been passed by Lok Sabha- Karnataka (वह राज्य जिससे ताल्लुक रखने वाले तीन आदिवासी समुदायों ‘परिवार’, ‘तलवार’ और ‘सिद्धी’ को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक-2019 को हाल ही में लोकसभा द्वारा पारित कर दिया गया है- कर्नाटक)
• The world’s largest stadium is being constructed here which will be inaugurated by Donald Trump in the last week of February 2020 – Gujarat (विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का निर्माण यहाँ किया जा रहा है जिसका डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा फरवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में उद्घाटन किया जायेगा- गुजरात)
• World Radio Day is celebrated on – 13 February (विश्व रेडियो दिवस जिस दिन मनाया जाता है-13 फरवरी)
• National Women’s Day is celebrated in India on 13 February (भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है-13 फरवरी)
• The United Nations Security Council has passed a resolution on 12 February 2020 calling for a ‘long-term ceasefire’ – Libya (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने 12 फरवरी 2020 को जिस देश के लिए एक प्रस्ताव पारित करके ‘दीर्घकालिक संघर्षविराम’ की अपील की है- लीबिया)
• According to the Greenpeace report, the country which has lost Rs 10.7 lakh crore annually due to air pollution from fossil fuels used in vehicles – India (ग्रीनपीस की रिपोर्ट के मुताबिक, वाहनों में प्रयोग होने वाले जीवाश्म ईंधन से होने वाले वायु प्रदूषण से जिस देश को सालाना 10.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होता है– भारत)
• The state has become the first Union Territory to do so after recently passing a resolution against the Citizenship (Amendment) Act (CAA) – Puducherry (नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के खिलाफ हाल ही में प्रस्ताव पास करते ही जो राज्य ऐसा करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश बन गया है– पुद्दुचेरी)
• Recently, the central government has approved the amount to invest in three government insurance companies – Rs 2500 crore (हाल ही में केंद्र सरकार ने तीन सरकारी बीमा कंपनियों में जितनी राशि निवेश करने हेतु मंज़ूरी दे दी है-2500 करोड़ रुपए)
• Narcotics Control Bureau organized ‘BIMSTEC conference’ to check drug trafficking in the city – New Delhi (नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने जिस शहर में नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने हेतु ‘बिम्सटेक सम्मेलन’ का आयोजन किया- नई दिल्ली)
• The Indian hockey player who has been selected as the best hockey player of 2019 by International Hockey Federation- Manpreet Singh (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने जिस भारतीय हॉकी खिलाड़ी को 2019 का सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी चुना है- मनप्रीत सिंह)
• Haryana Government has recently launched a campaign to promote reading habits – Reading Mission Haryana (हरियाणा सरकार ने पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने हेतु हाल ही में जिस अभियान की शुरुआत की है- रीडिंग मिशन हरियाणा)
• The Union Ministry of Personnel has recently appointed the Chairman and Managing Director (CMD) of Air India – Rajiv Bansal (केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने हाल ही में जिसे एअर इंडिया का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त किया है- राजीव बंसल)
• The state government that has demanded a change in the criteria for financial assistance given by the central government for the Water Life Mission – Rajasthan (वह राज्य सरकार जिसने जल जीवन मिशन के लिये केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद के मानदंडों में बदलाव की मांग की है- राजस्थान)
• The Central Government has recently changed the name of Pravasi Bharatiya Kendra to this- Sushma Swaraj Bhavan (केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर यह रखा है- सुषमा स्वराज भवन)
• The state government which has launched the ‘Clean Krishna-Godavari Canals Mission’ and ‘Man Krishna Abhiyan’ for cleaning canals drained from Krishna River under ‘Anti-Plastic Campaign’ – Andhra Pradesh वह राज्य सरकार जिसने ‘क्लीन कृष्णा-गोदावरी कैनाल्स मिशन’ और ‘प्लास्टिक विरोधी अभियान’ के तहत कृष्णा नदी से निकाली गई नहरों की सफाई हेतु ‘मन कृष्णा अभियान’ लॉन्च किया है- आंध्र प्रदेश
• National Productivity Day is observed on – 12 February (राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 फरवरी)
• President Ramnath Kovind provided President Colors to INS Shivaji of Indian Navy in the state of Lonavla – Maharashtra (राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिस राज्य के लोनावला में भारतीय नौसेना की आईएनएस शिवाजी को प्रेसिडेंट्स कलर्स प्रदान किये- महाराष्ट्र)
• The country that has approved the sale of integrated air defense weapon system to India – US (वह देश जिसने भारत को एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली बेचे जाने की मंजूरी दे दी है – अमेरिका)
• The state through which the Ground Water Conservation Bill-2020 has been approved for improving the declining groundwater level- Uttar Pradesh (वह राज्य जिसके द्वारा घटते भूजल स्तर में सुधार के लिए भूजल संरक्षण विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान की गई है– उत्तर प्रदेश)
• According to the Public Enterprises Survey 2018-19, the company with the highest profit in this period is – ONGC (सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2018-19 के अनुसार इस अवधि में सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी है – ओएनजीसी)
• According to the announcement issued by the central government, the new one rupee note will be signed – Finance Secretary /(केंद्र सरकार द्वारा जारी घोषणा के अनुसार नये एक रुपये के नोट पर जिसके हस्ताक्षर होंगे – वित्त सचिव)
• Corona virus has been named officially by WHO – COVID-19 (डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम रखा गया है – COVID-19)
• The day when World Greek Day is celebrated every year – 11 February (वह दिन जब प्रत्येक वर्ष विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है – 11 फरवरी)
• Former Chief Minister of Jharkhand, who officially announced the merger of his party Jharkhand Vikas Morcha (Prajatantrik) with BJP – Babulal Marandi (झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्होंने अपने दल झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) का विलय भाजपा में करने की आधिकारिक घोषणा की – बाबूलाल मरांडी)
• The international organization that has started the “Step with Refugee” campaign – UNHCR (वह अंतर्राष्ट्रीय संगठन जिसने ‘‘स्टेप विद रिफ्यूजी’ अभियान आरंभ किया है – UNHCR)
• The region which has recently been declared a protected special agricultural zone by the Chief Minister of Tamil Nadu – Cauvery delta region (वह क्षेत्र जिसे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में संरक्षित विशेष कृषि क्षेत्र घोषित किया गया है – कावेरी डेल्टा क्षेत्र)
• Which state in which Mahatma Gandhi Institute of Public Administration and National Institute of Smart Government has signed a memorandum of understanding for capacity building on e-governance services – Punjab (किस राज्य जिसमें महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट गवर्नमेंट ने ई-गवर्नेंस सेवाओं पर क्षमता निर्माण के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं – पंजाब)
• The day International Pulses Day was celebrated around the world – 10 February (विश्व भर में जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस मनाया गया-10 फरवरी)
• Who was recently voted the best rising female player of 2019 by FIH – Lalremsiyami (जिसे हाल ही में FIH द्वारा 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना गया- लालरेम्सियामी)
• The monetary policy committee of RBI in its last bi-monthly policy review meeting for the financial year 2019-20 has decided to keep the repo rate at the same percentage as –5.15 percent. (RBI की मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये अपनी अंतिम द्विमासिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर को जितने प्रतिशत पर ही बनाए रखने का निर्णय लिया है-5.15 प्रतिशत)
• The first non-English film to win for the first time at the Oscars in 2020 – Parasite (पहली बार जिस पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म को ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला- पैरासाइट)
• Recently, in the budget presented by the state, it was announced that free electricity will be given to those consuming up to 75 units in three months – West Bengal (हाल ही में जिस राज्य द्वारा पेश किये गये बजट में यह घोषणा की गई कि तीन महीने में 75 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को मुफ्त बिजली दी जाएगी- पश्चिम बंगाल)
• To take the first pictures of the Sun’s poles, the ‘Solar Orbiter’ spacecraft has launched from the country – America (सूर्य के ध्रुवों की सबसे पहली तस्वीरें लेने के लिए ‘सोलर ऑर्बिटर’ अंतरिक्षयान जिस देश से लॉन्च हो गया है- अमेरिका)
• Recently, the state which has launched ‘Chief Minister Family Prosperity’ scheme- Haryana (हाल ही में जिस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लांच की है- हरियाणा)
• The veteran cue player who defeated the world champion Pankaj Advani 6-2 in the final to win the National Snooker Championship – Aditya Mehta (वह दिग्गज क्यू खिलाड़ी जिसने विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को फाइनल में 6-2 से हराकर राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली- आदित्य मेहता)
• Recently the state government has announced a complete ban on the sale of CFLs and filament bulbs – Kerala (हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा सीएफएल और फिलामेंट बल्ब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है- केरल)
• In the name between India and England, the joint exercise will be started from 13 February 2020 – invincible warrior (भारत और इंग्लैंड के बीच जिस नाम से 13 फरवरी 2020 से संयुक्त युद्धाभ्यास आरंभ किया जायेगा- अजेय वारियर)
• The missile, which is being prepared for the Army and the Air Force, to hit 200 km by the Indian Defense Research Organization – Pranash (भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा 200 किमी तक मार करने वाली जिस मिसाइल को सेना और वायुसेना के लिए तैयार किया जा रहा है- प्रनाश)
• This is the name of the author of the novel ‘Pehla Girmitiya’, who has died recently – Giriraj Kishore (‘पहला गिरमिटिया’ नामक उपन्यास के लेखक का यह नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है- गिरिराज किशोर)
• Recently who has become the youngest girl to climb Mount Akonkagua, the highest mountain in South America – Kamya Karthikeyan (हाल ही में जो दक्षिण अमेरिका के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट अकोन्कागुआ पर चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन गयी हैं- काम्या कार्तिकेयन)
• This is the name of the overseas Indian scientist who is being led by the Coronavirus vaccine in Australia – SS Vasan (उस प्रवासी भारतीय वैज्ञानिक का यह नाम है जिसकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस की वैक्सीन तैयार की जा रही है- एस एस वासन)
• The city in which the National Conference 2020 was organized on e-governance- Mumbai (ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2020 का आयोजन जिस शहर में किया गया- मुंबई)
• The country whose cricket team won the under-19 World Cup for the first time in 2020- Bangladesh (जिस देश की क्रिकेट टीम ने 2020 में पहली बार अंडर-19 विश्व कप जीता है- बांग्लादेश)
• The state government that has completely banned the operation of government diesel vehicles older than 15 years to control pollution – Bihar (वह राज्य सरकार जिसने प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने हेतु 15 साल से पुराने सरकारी डीजल वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है- बिहार)
• Pakistan’s fast bowler who has become the youngest bowler in the world to take a hat-trick in Test cricket- Nasim Shah (पाकिस्तान के जिस तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं- नसीम शाह)
• Indian Badminton Coach awarded by International Olympic Committee (IOC) with 2019 Coach Lifetime Achievement Award – Pullela Gopichand (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने जिस भारतीय बैडमिंटन कोच को 2019 कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है- पुलेला गोपीचंद)
• Who has recently received the Best Actor Award at the Oscars 2020 – Walkin Phoenix (जिसे हाल ही में ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ है- वॉकीन फिनिक्स)
Leave a Reply