Oneliner of the day – 02/20/2020 | Daily Current Affairs

Posted by

  • भारत में कुष्ठ दिवस – 30 जनवरी

Economy (अर्थव्यवस्था)

  • Foreign direct investment (FDI) in India during the period 2014-19 – US $ 284 billion(वर्ष 2014-19 के कालावधि में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) – 284 अरब अमरीकी डालर)
  • India’s fiscal deficit for the current financial year 2019-20 – 3.8 percent (चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत का राजकोषीय घाटा – 3.8 प्रतिशत
  • This stock exchange got SEBI approval to launch a new electronic platform called RFQ (Request for Quote) for debt securities – National Stock Exchange (NSE) and BSE (इस स्टॉक एक्सचेंज को ऋण प्रतिभूतियों के लिए RFQ (रिक्वेस्ट फॉर कोट) नामक नया इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए SEBI की मंजूरी मिली – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई)
  • According to the ‘World Economic Outlook (WEO) update’ of January 2020, the IMF forecasts global production to grow by as much as percent in 2019 – 2.9 percent (जनवरी 2020 के ‘वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक (WEO) अपडेट’ के अनुसार, IMF ने 2019 में इतने प्रतिशत वैश्विक उत्पादन बढ़ने का अनुमान लगाया है – 2.9 प्रतिशत)
  • WEO forecasts a declining growth of such a percentage of global production in 2020 – 3.3 percent (WEO ने 2020 में इतने प्रतिशत वैश्विक उत्पादन की घटती वृद्धि का अनुमान लगाया है – 3.3 प्रतिशत)
  • World’s top economy in terms of GDP in 2019 – United States (China: second; Japan: third) with 21.4 trillion dollars (2019 में जीडीपी के दृष्टि से विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था – 21.4 लाख करोड़ डालर के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका (चीन: दूसरा; जापान: तीसरा)

International (अंतरराष्ट्रीय)

  • This nation declared a national emergency to eliminate the invading flocks of desert locusts that destroyed crops – Pakistan (इस राष्ट्र ने फसलों को नष्ट करने वाले रेगिस्तानी टिड्डे के हमलावर झुंडों को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया – पाकिस्तान)

National (राष्ट्रीय)

  • Third private ‘Tejas’ train – on Indore-Varanasi route (तीसरी निजी ’तेजस’ ट्रेन – इंदौर-वाराणसी मार्ग पर)
  • Dr. APJ Abdul Kalam Center for Extension and Research and Innovation (CERI) of DRDO will be established in this university – Gujarat University (DRDO के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर फॉर एक्सटेंशन एंड रिसर्च एंड इनोवेशन (CERI) की स्थापना इस विश्वविद्यालय में की जाएगी – गुजरात विश्वविद्यालय)
  • India will preside over G20 this year – year 2022 (भारत इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता करेगा – वर्ष 2022)

Particular person (व्यक्ति विशेष)

  • New Chairman and Managing Director of Coal India Limited – Pramod Aggarwal (कोल इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक – प्रमोद अग्रवाल)
  • Newly appointed High Commissioner of India to Canada – Ajay Bisaria (कनाडा में भारत के नव नियुक्त उच्चायुक्त – अजय बिसारिया)

Spotrs (खेल)

  • Winner of the women ‘s singles title at the Australian Open – Sophia Kenin (American tennis player) (ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिलाओं के एकल खिताब की विजेता – सोफिया केनिन (अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी)
  • The pair that won the women’s doubles title at the Australian Open – Christina Mladenovic (France) and Timia Babos (Hungarian) (ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल का खिताब जीतने वाली जोड़ी – क्रिस्टीना म्लादेनोविक (फ्रांस) और टिमिया बाबोस (हंगेरी)
  • The pair that won the doubles title at the Australian Open – Barbora Krejcikova (Croatia) and Nikola Mectic (Czech) (ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्र युगल का खिताब जीतने वाली जोड़ी – बारबोरा क्रेज्किकोवा (क्रोएशिया) और निकोला मेक्टिक (चेक)
  • Newly elected Chairman of Indian Paralympic Committee – Deepa Malik (भारतीय पैरालंपिक समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष – दीपा मलिक)
  • FIFA has announced the launch of this program with the aim of narrowing the gap between the world’s leading nations and the rest of the world for football games – the FIFA talent development program (to be launched by Arsene Wenger) (फीफा ने फुटबॉल खेल के लिए दुनिया के अग्रणी देशों और बाकी देशों के बीच के अंतर को कम करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा की है – फीफा टैलंट डेव्लपमेंट प्रोग्राम (आर्सेन वेंगर द्वारा शुरू किया जाएगा

State specific (राज्य विशेष)

  • This state government started distributing welfare pension from house to house under YSR Pension Kanuka (Gift) Scheme – Andhra Pradesh (इस राज्य सरकार ने YSR पेंशन कनुका (उपहार) योजना के तहत घर-घर जाकर कल्याणकारी पेंशन वितरित करना शुरू किया – आंध्र प्रदेश)
  • The cabinet of this state approved a proposal under which some climbers will be given a sports graduation certificate (and an amount of Rs. 5 lakhs) – Haryana (इस राज्य के मंत्रिमंडल ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी जिसके तहत कुछ पर्वतारोहियों को एक स्पोर्ट्स ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट (और रु 5 लाख की राशि) दिया जाएगा – हरयाणा)

Knowledge science (ज्ञान-विज्ञान)

  • AF’s first indigenous aircraft to fly on bio-jet fuel – AN-32 aircraft (जैव-जेट ईंधन पर उड़ने वाला IAF का पहला स्वदेशी विमान – AN-32 विमान)
  • Researchers at this university have made changes in the bacterial innards to protect honey bees from disorders – University of Texas (इस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मधु मक्खियों को विकारों से बचाने के लिए जीवाणु के अंतरगा में बदलाव किए है – टेक्सास विश्वविद्यालय)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *