01 March – 07 Mrach | Weekly Current Affairs | Oneliner – Highlights

Posted by





•The international magazine by which Indira Gandhi has been included in the list of ‘100 Women of the Year’ – Time magazine ( जिस अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा इंदिरा गाँधी को ‘100 वुमन ऑफ़ इयर’ सूची में शामिल किया गया है- टाइम पत्रिका)

•The international magazine by which Indira Gandhi has been included in the list of ‘100 Women of the Year’ – Time magazine ( नासा द्वारा जुलाई 2020 में निर्धारित मंगल मिशन के लिए बनाये गये रोवर का यह नाम रखा गया है- Perseverance)
•According to research conducted by scientists, the plant associated with Endophyticactino bacteria promotes the growth and fungicidal activities of these plants – tea plants ( वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोध के अनुसार जिस पौधे से जुड़े एंडोफाइटिकैक्टिनो (Endophyticactino) बैक्टीरिया इन पौधों के विकास तथा कवकनाशी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं- चाय के पौधे)
•Indian city in which Google has announced to open its next cloud area by 2021 – Delhi (गूगल ने जिस भारतीय शहर में 2021 तक अपना अगला क्लाउड क्षेत्र खोलने की घोषणा की है- दिल्ली)
• This was the name of the head of Bangladesh Buddhist Christi Prachar Sangh who has died recently- Shuddhanand Mahatr(बांग्लादेश बौद्ध क्रिस्टी प्रचार संघ के प्रमुख का यह नाम था जिनका हाल ही में निधन हो गया है- शुद्धानंद महात्रो)
• RBI has dissolved the board of directors of the private sector bank which has been facing cash crisis recently – Yes Bank (आरबीआई ने हाल ही में नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के जिस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है- यस बैंक)
• Recently, the country which upheld its stand on the Israel-Palestine dispute, voted in favor of Palestine in the United Nations- India (हाल ही में जिस देश ने इज़राइल-फिलिस्तीन विवाद को लेकर अपने रुख पर कायम रहते हुए संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के पक्ष में मतदान किया- भारत)
•Recently, many new planets have been discovered by astronomers of the University of Britis ( हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के खगोलविदों द्वारा जितने नए ग्रहों की खोज की गई है-17
•Union Water Power Minister has recently started the phase of Swachh Bharat Mission (Gramin) – Second) ( केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिस चरण की शुरुआत की है- दूसरा)
• The World Champion Badminton player was recently voted the best player of the year at the ‘Times of India Sports Awards’ for the fourth time – PV Sindhu (जिस विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी को हाल ही में चौथे बार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों’ में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया- पीवी सिंधु)
•Recently, the player who became the first cricketer in history to play 500 T20 matches- Kiron Pollard ( हाल ही में जिस खिलाड़ी ने 500 टी-20 मैच खेलने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बने- किरोन पोलार्ड)
• According to Finance Minister Nirmala Sitharaman, the Union Cabinet has approved the merger of 4 public sector banks to form 4 banks – 10 (वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जितने सरकारी बैंकों के विलय से 4 बैंक बनाने को मंज़ूरी दे दी है-10)
•The Employees Provident Fund Organization (EPFO) has reduced the interest rates from 8.65 per cent to as much as -8.50 per cent for the financial year 2019-20. ( कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरें 8.65 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी कर दी है-8.50 फीसदी)
• The Indian Navy has postponed the multi-nation mega naval exercise recently in view of the ever increasing cases of corona virus – Milan 2020 (भारतीय नौसेना ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में जिस बहु-राष्ट्र मेगा नौसैनिक अभ्यास को टाल दिया है- मिलन 2020)
•President Ram Nath Kovind recently honored the 61st Annual Lalit Kala Akademi Award to 15 meritorious artists at a function held at Rashtrapati Bhavan. (राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जितने मेधावी कलाकारों को 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया-15)
•The BCCI Advisory Committee has recently appointed the chief selector of Team India – Sunil Joshi ( बीसीसीआई की सलाहकार समिति ने हाल ही में जिसे टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है– सुनील जोशी)
• The region which has been declared as the summer capital of the state by the Uttarakhand government – Garsain (उत्तराखंड सरकार द्वारा जिस क्षेत्र को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है- गैरसैंण)
• The country that has become the first country in the world to provide free public transport facilities – Lu xembourg (वह देश जो विश्व में निशुल्क सार्वजनिक परिवहन की सुविधा प्रदान करने वाला पहला देश बन गया है- लक्समबर्ग)
•National Security Day is celebrated in India on 04 March ( भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-04 मार्च)
•Who has been appointed the new Ambassador of India to Turkey- Sanjay Kumar Panda ( जिसे तुर्की में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है- संजय कुमार पांडा)
• The Government of India has recently named as many places for inclusion in the World Heritage List for the year 2020 – two (भारत सरकार ने हाल ही में वर्ष 2020 के लिए विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए जितने स्थानों को नामित किया है- दो)
• Jammu Municipal Corporation has passed a resolution to name the University of Jammu as Maharaja – Maharaja Gulab Singh (जम्मू नगर निगम ने जम्मू विश्वविद्यालय को जिस महाराजा के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित किया है- महाराजा गुलाब सिंह)
• Labor and Employment Minister Santosh Gangwar has launched a mobile app for doorstep delivery of diesel in the National Capital Region – Humsafar Mobile App (श्रम एवं रोज़गार मंत्री संतोष गंगवार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी हेतु जिस मोबाइल ऐप को लॉन्च किये है- हमसफर मोबाइल ऐप)
• The city in which the 8th Foundation Day of the Land Ports Authority of India was organized under the chairmanship of the Union Minister of State for Home- New Delhi (केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में जिस शहर में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (Land Ports Authority of India) के 8वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया- नई दिल्ली)
•In view of the corona virus, the central government has banned the export of all types of drug paraphernalia including vitamins B1, B12 and paracetamol-26. ( केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए विटामिन बी1, बी12 और पैरासिटामोल सहित जितने तरह की दवा सामग्री के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है-26)
•According to the report of the American research institute Global Financial Integrity (GFI), India ranks as high on the list of 135 countries in terms of white money through trade – 03 ( अमेरिकी शोध संस्थान ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी (जीएफआई) की रिपोर्ट के अनुसार व्यापार के जरिये काले धन को सफेद करने के मामले में भारत 135 देशों की सूची में जितने स्थान पर है-03)
•In the budget presented for the financial year 2020-21, the Government of Jharkhand has announced to give as many units / month of free electricity to families consuming 300 units / month – 100 units / month. ( झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश बजट में 300 यूनिट/माह बिजली की खपत करने वाले परिवारों को जितने यूनिट/माह फ्री बिजली देने का घोषणा किया है-100 यूनिट/माह)
• Bengal cricket team defeated Ranji Trophy semi-finalists by 174 runs and made it to the Ranji Trophy final for the first time in 13 years – Karnataka Cricket Team (बंगाल क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जिस टीम को 174 रन से हराकर 13 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई- कर्नाटक क्रिकेट टीम)
• The Chief Minister of Chhattisgarh, while presenting the budget, has made a provision of Rs. 10000 crore for the Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana. (छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए जितने करोड़ की राशि का प्रावधान किया है-5100 करोड़)
• The National Sanctuary, which has recently been declared eco-sensitive zone – National Chambal Sanctuary (जिस राष्ट्रीय अभ्यारण्य को हाल ही में इको-सेंसिटिव ज़ोन घोषित किया गया है- राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य)
• A festival by which name was organized by the Central Government to promote the products of disabled artisans and entrepreneurs – Ekam Utsav (केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांग कारीगरों और उद्यमियों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिस नाम से एक उत्सव का आयोजन किया गया- एकम उत्सव)
• The Indian men’s hockey team has been ranked in the recently released FIH rankings – fourth (भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हाल ही में जारी FIH रैंकिंग में जो स्थान मिला है- चौथा)
•National Anti-Doping Agency (NADA) has recently lifted a one-year ban on Indian boxers – Sumit Sangwan ( राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने हाल ही में जिस भारतीय मुक्केबाज पर लगाया गया एक साल का प्रतिबंध हटा दिया है- सुमित सांगवान)
•श्रीलंका के जिस पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्वन में 02 मार्च 2020 को यूनाईटेड पीपुल फोर्स के नाम से एक नये राजनीतिक गठबंधन की घोषणा की गयी- सजित प्रेमदासा ( श्रीलंका के जिस पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्वन में 02 मार्च 2020 को यूनाईटेड पीपुल फोर्स के नाम से एक नये राजनीतिक गठबंधन की घोषणा की गयी- सजित प्रेमदासा)
•World Wildlife Day is celebrated on 03 March ( विश्व वन्यजीव दिवस जिस दिन मनाया जाता है-03 मार्च)
•The New Zealand bowler who became the first bowler to dismiss India captain Virat Kohli 10 times in international cricket- Tim Southee ( न्यूज़ीलैंड के जिस गेंदबाज ने भारत के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं- टिम साउथी)
• World Hearing Day is celebrated on 03 March (विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) जिस दिन मनाया जाता है-03 मार्च)
• With the new change in the list of wildlife by Convention on the Conservation of Migratory Species, the country whose total number of migratory organisms has increased to 457 – India (प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर अभिसमय (Convention on the Conservation of Migratory Species) द्वारा वन्यजीवों की सूची में नए बदलाव के साथ ही जिस देश के प्रवासी जीवों की कुल संख्या 457 हो गई है- भारत)
• The university that won the Khelo India University Games 2020 – Punjab University (वह विश्वविद्यालय जो खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का विजेता रहा- पंजाब यूनिवर्सिटी)
• The state government that has issued a directive to ban online food delivery of food business operators without hygiene rating – Punjab (वह राज्य सरकार जिसने बिना हाइजीन रेटिंग वाले फ़ूड बिज़नेस ऑपरेटर के ऑनलाइन भोजन डिलीवरी पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है-पंजाब)
•The day Civil Accounts Day is celebrated in India – 01 March ( जिस दिन भारत में ‘नागरिक लेखा दिवस’ (Civil Accounts Day) मनाया जाता है-01 मार्च)
• Who has recently been sworn in as the Prime Minister of Malaysia – Mohiuddin Yasin (जिसने हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है- मोहिउद्दीन यासीन)
•The day ‘Zero Discrimination Day’ was celebrated worldwide – 01 March ( विश्व भर में जिस दिन ‘शून्य भेदभाव दिवस’ मनाया गया-01 मार्च)
• Rafael Nadal has recently won the 85th singles tennis title of his career – Mexican Open (राफेल नडाल ने हाल ही में जिस स्पर्धा में जीत दर्ज करने अपने करियर का 85वां एकल टेनिस ख़िताब जीता है- मेक्सिकन ओपन)
• This is the name of the campaign launched by Lok Sabha Speaker Om Birla from Rajasthan for the nutrition of pregnant women – the well-informed mother campaign (लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु राजस्थान से आरंभ किये गये अभियान का यह नाम है- सुपोषित माँ अभियान)
• The day the birth anniversary of former Prime Minister Morarji Desai is celebrated – 29 February (जिस दिन पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती मनाई जाती है-29 फरवरी)
• The station at which Indian Railways has launched its first “Restaurant on Wheels” for railway passengers and common people – Asansol (भारतीय रेल ने जिस स्टेशन पर रेल यात्रियों और आम लोगों के लिए अपना पहला “रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” लॉन्च किया है-आसनसोल)
• The country in which the World Productivity Congress will be organized in the year 2020 – India (वर्ष 2020 में विश्व उत्पादकता कांग्रेस का आयोजन जिस देश में किया जायेगा- भारत)
• The language of which author Richard John Pais has recently died- Konkani (जिस भाषा के लेखक रिचर्ड जॉन पैस का हाल ही में निधन हो गया है- कोंकणी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *