• The country which assumed the post of President of the United Nations Security Council for March 2020, with the aim of promoting solidarity among the members of the United Nations Security Council –Chaina (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ जिस देश ने मार्च 2020 के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष पद ग्रहण किया- चीन)
• According to the International Energy Agency, India is the third largest producer of electricity – India (अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी के अनुसार बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश यह है- भारत)
• HIL (India) has recently launched a customer payment portal – Union Bank of India (एचआईएल (इंडिया) ने हाल ही में जिस बैंक के साथ ‘ग्राहक भुगतान पोर्टल’ लॉन्च किया है- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया)
• World Happiness Day is celebrated on 20 March (विश्व प्रसन्नता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 मार्च)
• The neighboring country of India which has a 5.9 magnitude earthquake on 20 March 2020 – Tibet (भारत के जिस पड़ोसी देश में 20 मार्च 2020 को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया है- तिब्बत)
• The Supreme Court has recently removed a minister from Manipur from the state cabinet using the Article of the Constitution – Article 142 (सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में संविधान के जिस अनुच्छेद का उपयोग करते हुए मणिपुर के एक मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है- अनुच्छेद 142)
• Defense deal has been signed by India and Israel for the purchase of 16,479 LMG machine guns – Rs 880 crore (भारत और इजरायल द्वारा 16,479 LMG मशीन गन्स की खरीद के लिए जितने रुपये में रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए गये हैं-880 करोड़ रुपये)
• A special train has been started by SIDBI for new entrepreneurs – Swavalamban Express (नये उद्यमियों के लिए सिडबी द्वारा जिस नाम से एक विशेष रेलगाड़ी आरंभ की गई है- स्वावलंबन एक्सप्रेस)
• The country that plans to host the 2020 Summer Olympics – Japan (जिस देश में 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक को आयोजित करने की योजना है- जापान)
• RBI has decided to give Rs 10,000 crore to increase the liquidity of the banking system by buying government securities through open market operation. (आरबीआई ने ओपन मार्केट ऑपरेशन के माध्यम से सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदकर बैंकिंग प्रणाली की तरलता को बढ़ाने के लिये जितने करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है-10,000 करोड़ रुपए)
• The former chairperson of SBI, the US cloud computing company Salesforce, has appointed the chairman and CEO of its Indian unit Salesforce India – Arundhati Bhattacharya (अमेरिकी क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्सफोर्स ने एसबीआई की जिस पूर्व चेयरपर्सन को अपनी भारतीय इकाई सेल्सफोर्स इंडिया का चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया है- अरुंधती भट्टाचार्य)
• The Ministry of Defense has recently approved to purchase as many indigenous Tejas fighter aircraft for the Indian Air Force-83 (रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय वायुसेना के लिए जितने स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान खरीदने की मंजूरी दे दी है-83)
• In the context of the Aircraft (Amendment) Bill, 2020, passed in the Lok Sabha, all the regulatory institutions will be converted into statutory bodies-3. (लोकसभा में पारित विमान (संशोधन) विधेयक, 2020 के संदर्भ में जितने नियामक संस्थानों को वैधानिक निकायों में परिवर्तित किया जायेगा-3)
• The state government which has recently removed reservation in promotion for SC / ST employees – Government of Uttarakhand (वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में एससी/एसटी कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण को हटा दिया है- उत्तराखंड सरकार)
• The bank which recently announced a $ 6.5 billion package for developing member countries to deal with the corona virus epidemic – Asian Development Bank (वह बैंक जिसने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु विकासशील सदस्य देशों के लिये 6.5 अरब डॉलर का पैकेज देने की घोषणा की- एशियाई विकास बैंक)
• The state / union territory which has recently started the ‘Chief Minister Advocate Welfare Scheme’ – Delhi (जिस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा हाल ही में ‘मुख्यमंत्री एडवोकेट वेलफेयर स्कीम’ शुरु की गई है- दिल्ली)
• According to the notification issued by the government, the place where a bench has been set up to hear the cases of southern states – Chennai (सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, दक्षिणी राज्यों के मामलों की सुनवाई के लिए जिस स्थान पर एक पीठ का गठन किया गया है- चेन्नई)
• The team that won the Indian Super League 2019-20 title- ATK (वह टीम जिसने इंडियन सुपर लीग 2019-20 का खिताब जीता है- एटीके)
• The Andhra Pradesh government, which has recently been appointed the chairman of the state’s Tourism Development Corporation- Ashwani Lohani (आंध्र प्रदेश सरकार ने जिसे हाल ही में राज्य के पर्यटन विकास निगम का चेयरमैन नियुक्त किया है- अश्विनी लोहानी)
• The institute of India which has recently succeeded in developing a starch based hemostat substance to stop early bleeding – Institute of Nano Science and Technology (भारत के जिस संस्थान ने हाल ही में शीघ्र रक्तस्राव रोकने के लिए स्टार्च आधारित एक हेमोस्टैट पदार्थ विकसित करने में सफलता प्राप्त की है- नैनो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान)
• Iraq President Barham Saleh has recently been named as Prime Minister – Adnan Zurfi (इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने हाल ही में जिसे प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है- अदनान जुरफी)
• Recently, the country which fined Apple 1.1 billion euros for anti-competitive behavior – France (हाल ही में जिस देश ने प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए एप्पल पर 1.1 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है- फ्रांस)
• Appointed as the next High Commissioner of India to Uganda- A. Ajay Kumar (जिसे युगांडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया- ए. अजय कुमार)
• This is the name of former Rajya Sabha member and veteran journalist who died on 17 March 2020 – Patil Putappa (पूर्व राज्यसभा सदस्य और दिग्गज पत्रकार का यह नाम है जिनका 17 मार्च 2020 को निधन हो गया- पाटिल पुटप्पा)
• According to the information released on 17 March 2020 by the Indian Council of Medical Research, the stage at which the corona virus has reached in India – Stage-2 (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा 17 मार्च 2020 को जारी जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस भारत में जिस स्टेज पर पहुंच चुका है- स्टेज–2)
• The light combat aircraft made in India made the first successful flight for final operational clearance – Tejas (भारत में बने जिस हल्के लड़ाकू विमान ने फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस हेतु पहली सफल उड़ान भरी- तेजस)
• The company with which NASSCOM Foundation has launched a campaign called ‘Innovate for Accessible India’ in India – Microsoft India (NASSCOM फाउंडेशन ने जिस कंपनी के साथ मिलकर भारत में ‘इनोवेट फॉर एक्सेसिबल इंडिया’ नामक अभियान लॉन्च किया है- माइक्रोसॉफ्ट इंडिया)
• Recently, the state which has overtaken Tamil Nadu and Telangana in organ donation and transplant – Maharashtra (हाल ही में जिस राज्य ने अंग दान तथा प्रत्यारोपण में तमिलनाडु और तेलंगाना को पीछे छोड़ दिया है- महाराष्ट्र)
• Rating agency Moody’s Investors Service recently lowered India’s economic growth forecast for 2020 to as much as –5.3%. (रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-5.3 फीसदी)
• The Lok Sabha recently passed a bill allowing to increase the abortion maximum limit from 20 weeks to as many as 24 weeks. (लोकसभा ने हाल ही में गर्भपात (Abortion) की अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर जितने सप्ताह करने की अनुमति देने वाले विधेयक को पारित कर दिया-24 सप्ताह)
• India has signed a memorandum of understanding for the construction of three schools in India on 16 March 2020 – Nepal (भारत ने जिस देश में तीन स्कूलों के निर्माण के लिए 16 मार्च 2020 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं-नेपाल)
• The Bill was recently passed by the Rajya Sabha to give the status of Central Universities to all the universities-3 (राज्य सभा द्वारा हाल ही में जितने विश्वविद्यालयों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के लिए विधेयक पारित किया गया-3)
• According to the ordinance passed by the state, the damage caused by the riots will be compensated by the rioters – Uttar Pradesh (जिस राज्य द्वारा पारित किये गये अध्यादेश के अनुसार दंगों से हुए नुकसान की भरपाई दंगाईयों से की जाएगी- उत्तर प्रदेश)
• The amount of aid India has announced for ‘SAARC Covid-19 Emergency Fund’ – 10 million dollars (‘SAARC Covid-19 इमरजेंसी फंड’ के लिए भारत ने जितनी सहायता राशि देने की घोषणा की है-10 मिलियन डॉलर)
• The state of India in which the Chaitra Jatra festival is canceled as a necessary measure against COVID-19 infection – Odisha (भारत के जिस राज्य में आयोजित होने वाले चैत्र जात्रा उत्सव को COVID -19 संक्रमण के खिलाफ ज़रूरी उपाय के रूप में रद्द कर दिया गया है- ओडिशा)
• The Deputy Governor of Jammu and Kashmir, G.C. Murmu’s advisor who has recently been appointed – Bashir Ahmed Khan (जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल जी.सी. मुर्मू का सलाहकार हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- बशीर अहमद खान)
• Former Chief Justice of India, who has recently been nominated as a member of Rajya Sabha by President Ramnath Kovind – Ranjan Gogoi (राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के जिस पूर्व मुख्य न्यायाधीश को हाल ही में राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया है- रंजन गोगोई)
• The central government has announced the closure of all educational institutions, including schools, colleges, universities across the country, for the prevention of corona virus – March 31 (केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु देशभर के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को जितने तारीख तक बंद रखने का घोषणा किया है-31 मार्च)
• The Employees Provident Fund Organization (EPFO) has reduced its interest rates on deposit funds by as much as –8.5 per cent. (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जमा निधि पर अपनी ब्याज दरों को जितने फीसदी तक कम कर दिया है-8.5 फीसदी)
• Recently, the state government has started the Kaushal Satrang Yojana – Uttar Pradesh (हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा कौशल सतरंग योजना शुरू की गई है- उत्तर प्रदेश)
• The day when World Consumer Rights Day is observed every year – 15 March (वह दिन जब प्रत्येक वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है – 15 मार्च)
• The country whose initiative has announced a joint strategy by the SAARC countries to deal with the corona virus – India (वह देश जिसकी पहल से सार्क देशों द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति बनाये जाने की घोषणा की गई है – भारत)
• The company that has launched a service called DigiPivot in India – Google (वह कंपनी जिसने भारत में DigiPivot नामक सेवा की शुरुआत की है – गूगल)
• Portal issued by the Ministry of Road Transport and Highways through which land acquisition can be done in a transparent way – Land amount (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी पोर्टल जिसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से भूमि अधिग्रहण हो सकेगा – भूमि राशि)
• The team that has recently won the Ranji Trophy title – Saurashtra (वह टीम जिसने हाल ही में रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है – सौराष्ट्र)
• The state of India which has implemented the first National Bio Fuel Policy – Rajasthan (भारत का वह राज्य जिसने सबसे पहले राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू किया है – राजस्थान)
• University by which research conducted says that species which depend on snow cover for livelihood, may face crisis in near future due to global warming – Linhai University (China) (वह यूनिवर्सिटी जिसके द्वारा किये गये शोध में कहा गया है कि जो प्रजातियाँ आजीविका के लिए हिम आवरण पर निर्भर रहती हैं, उन्हें ग्लोबल वार्मिंग के कारण निकट भविष्य में संकट का सामना करना पड़ सकता है – लिनई यूनिवर्सिटी (चीन))
• The name of Mumbai Central has been approved by the Maharashtra Cabinet to change it – Nana Jagannath Shankar Seth Terminal (महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा मुंबई सेंट्रल का नाम परिवर्तित करके यह रखे जाने को मंजूरी दी गई है – नाना जगन्नाथ शंकर सेठ टर्मिनल)
• According to the report released by the international organization, one child is killed every 10 minutes due to war crisis in Syria and Yemen region – UNICEF (वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सीरिया और यमन क्षेत्र में युद्ध संकट के कारण प्रत्येक 10 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है – यूनिसेफ)
• The state government that has announced to deploy ‘Arogya Mitra’ at its primary health centers – Uttar Pradesh (वह राज्य सरकार जिसके द्वारा अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ‘आरोग्य मित्र’ तैनात करने की घोषणा की गई है – उत्तर प्रदेश)
Leave a Reply