22 March – 28 March 2020 | Weekly Current Affairs | Oneliner Highlights |
Hopefuls planning for the upcoming government examinations have to prepare the Current Affairs with extreme dedication. The Current Knowledge provides you with the quizzes on current affairs on the daily basis. You can attempt these quizzes to brush up your recent learnings related to current affairs. To ease off your preparation we are providing you a PDF that will contain the current affairs of the whole week. The Weekly One-Liners provides all-important news from | 22th to 28th of March 2020. As Current affairs play a very crucial role in scoring better marks in the General awareness section of the competitive examinations such as SBI, IBPS, SSC, Railways, SEBI Grade-A and other banking or insurance examinations which have a dedicated section of “General Awareness” to analyze how much the aspirant is aware of the daily happenings taking place around the world. Competitive examinations now a days cannot be relied on just good attempts in one section. To sail through any examination and to achieve the desired result, all-around preparation of all the subjects is necessary. If you perform well in this section, then it will help in increasing your score to an appreciatable level and help you to qualify the desired examination. Thanks! |
• दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कितने हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है- 65 हजार करोड़
• किस दिन शहीद दिवस मनाया जाता है – 23 मार्च
• हाल ही में राज्यसभा ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जम्मू-कश्मीर के कितने लाख करोड़ रुपये को मंज़ूरी दे दी है- 1 लाख करोड़ रुपये
• कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण चुनाव आयोग ने किस मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को टाल दिया है- 26 मार्च
• किस दिन विश्व तपेदिक दिवस मनाया जाता है- 24 मार्च
• जुलाई 2020 में भारत की पहली हाइपरलूप प्रतियोगिता का आयोजन जिस संस्थान में किया जायेगा- IIT मद्रास
• वह पहला कोनसा देश है जिसने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने से मना कर दिया हैं- कनाडा
• रिजर्व बैंक द्वारा अर्थव्य्वस्था को पटरी पर लाने के लिए हाल ही में जितने करोड़ रुपये के बॉन्डय खरीदने का फैसला किया गया है- 30,000 करोड़ रुपये
• केंद्र सरकार ने हाल ही में किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर ‘MyGov Corona Helpdesk’ की शुरुआत की है- व्हाट्सएप्प
• बीजेपी के किस नेता ने हाल ही में चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली- शिवराज सिंह चौहान
• मिन्सिट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के यह विभाग ने कोरोना लॉक डाउन के समय जरूरी चीज़ों की डिलीवरी और उनके ट्रांसपोर्ट को चेक करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया है- डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड
• हाल ही में हुए G-20 वर्चुअल सम्मलेन में G- 20 देशों ने कोरोना की वजह से आयी चुनौतियों से लड़ने के लिए कितना पैसा निवेश करने का फैसला किया है- 5 लाख करोड़ डॉलर
• हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थिति में सुधार के लिये कितने करोड़ रुपए की पुनर्पूंजीकरण योजना को मंज़ूरी दी है- 1,340 करोड़ रुपए
• विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) प्रत्येक साल किस किस मनाया जाता है- 27 मार्च
• आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी कर दिया है- 4.40 फीसदी
• आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारी संस्था की किस मुख्य प्रशासिका का हाल ही में निधन हो गया है- दादी जानकी
• केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था और गरीबों की मदद के लिए कितने लाख करोड़ रुपये की पैकेज का घोषणा की है- 1.70 लाख करोड़ रुपये
• पद्म विभूषण से सम्मानित और बहुमुखी प्रतिभा के धनी किस प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार का हाल ही में 94 साल की उम्र में निधन हो गया- सतीश गुजराल
• केंद्र सरकार ने 3-प्लाई फेस मास्क की कीमत 30 जून तक कितना रूपए तय की है- 16 रूपए
• यूएस आर्मी के नए डिवीज़न ने एक नया उपग्रह लांच किया है. इस नए डिवीज़न का यह नाम है- US स्पेस फ़ोर्स
• हाल ही में किस सरकारी विभाग ने इजाजत दी है कि न मिटने वाली स्याही का उपयोग क्वारनटीन लोगों की पहचान करने के लिए किया जा सकता है- निर्वाचन आयोग
• किस दिन हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया गया- 25 मार्च 2020
• वह भारतीय इ-कॉमर्स कंपनी जिसको कोरोना लॉकडाउन के समय अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं – फ्लिपकार्ट
• मार्च 25 को काबुल में स्थित गुरूद्वारे पर हुए आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी किस संगठन ने ली है- इस्लामिक स्टेट (आईएस)
• 26 मार्च को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा हुआ G -20 सम्मलेन जो किस देश ने कराया है- सऊदी अरब
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिये माताओं के सहयोग से सामाजिक नवाचार की शुरुआत की है- हरियाणा
• अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस किस दिन मनाया जाता है- 21 मार्च
• जिस प्रसिद्ध अफ्रीकी गायक और सैक्सोफोन वादक का कोरोनोवायरस (COVID-19) के कारण 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- मनु डिबंगो
• भारत और किस देश की नौसेना ने रीयूनियन द्वीप (Reunion Island) से पहली बार संयुक्त गश्त का आयोजन किया- फ्रांस
• ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा- फ्रांस
• हाल ही में भारत के किस राज्य में कैरिसा कैरेंडस (Carissa Carandas) की एक अन्य प्रजाति कैरिसा कोपिली (Carissa kopilii) का पता लगाया गया है- असम
• किस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया- कर्नाटक
• इज़राइल के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और रूस के अमेरिकी ग्रेगरी मारगुलिस को वर्ष 2020 के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता चुना गया है- एबेल पुरस्कार
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के मध्य प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की है- बेल्जियम
• प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से जितने दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की- 21
• वह अंतराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है- इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF)
• भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल द्वारा कोरोना वायरस के लिए जिस दवा की सिफारिश की गयी है- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
• केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नीति आयोग के जिस सदस्यक की अध्यक्षता में स्वाेस्य्रो विशेषज्ञों की 21 सदस्यों वाली एक उच्चयस्ततरीय तकनीकी समिति का गठन किया है- डॉ. वी के पॉल
• वह भारतीय संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने COVID-19 की जांच के लिए ‘Probe-Free Detection Assay’ नामक तकनीक विकसित की है- IIT DELHI
• रिलायंस फाउंडेशन द्वारा भारत का पहला COVID- 19 सेंटर जिस अस्पताल में बनाया गया है- सेवन – हिल्स अस्पताल
• विश्व जल दिवस किस दिन मनाया जाता है- 22 मार्च
• हाल ही में जारी किये गये विश्व खुशहाली सूचकांक में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है- 144वां
• भारत के किस पर्वतारोही ने सातों महाद्वीपों में सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया है- सत्यरूप सिद्धांत
• अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितनी दवाओं को मंजूरी प्रदान की गई है- 2
• कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस नाम से देश भर के लोगों को 22 मार्च 2020 को अपने-अपने घरों में रहने का ही आह्वान किया था- जनता कर्फ्यू
• भारत के जिस प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी का 83 वर्ष की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया है- प्रदीप कुमार बनर्जी
• विश्व गौरेया दिवस दुनिया भर में किस दिन मनाया जाता है- 20 मार्च
• हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत के तहत किस योजना की शुरुआत की है- स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम
• वह देश किसने हाल ही में परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया- अमेरिका
• हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- मध्यप्रदेश
Leave a Reply