• The five-time Grand Slam winner who has announced his retirement from tennis at the age of 32- Maria Sharapova (पांच बार की जिस ग्रैंडस्लैम विजेता ने 32 वर्ष की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है- मारिया शारापोवा)
• Recently ‘National Conference on Coastal Disaster Risk Reduction and Elasticity: 2020’ was organized in the city – New Delhi (हाल ही में ‘तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और लोचशीलता पर राष्ट्रीय सम्मेलन: 2020’ का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली)
• Recently, the state government has announced to list sensitive parts of the city under the ‘Disturbed Areas Act’ in view of increasing cases of community violence in Khambhat town of Anand district of the state- Gujarat (हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य के आनंद ज़िले के खम्भात शहर में सामुदायिक हिंसा के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर के संवेदनशील हिस्सों को ‘अशांत क्षेत्र अधिनियम’ के तहत सूचीबद्ध करने की घोषणा की है- गुजरात )
• Recently, the country which has separated from the proposal of the United Nations Human Rights Commission – Sri Lanka (हाल ही में जो देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रस्ताव से अलग हुआ है- श्रीलंका)
• Recently, the Indian female badminton player who has been appointed as the brand ambassador of the Andhra Pradesh government’s anti-corruption helpline – PV Sindhu (हाल ही में जिस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को आंध्र प्रदेश सरकार की एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है- पीवी सिंधु)
• The country with which the Indian Air Force’s ‘Indradhanush Exercise’ is being conducted- England (वह देश जिसके साथ भारतीय वायुसेना के ‘इन्द्रधनुष युद्धाभ्यास’ का आयोजन किया जा रहा है- इंग्लैंड)
• India’s ambassador to France who has been appointed- Javed Ashraf (फ्रांस में भारत का राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- जावेद अशरफ)
• Janes Jansa, the country whose Prime Minister has been elected – Slovenia (जानेज़ जनसा जिस देश के प्रधानमंत्री चुने गये हैं- स्लोवेनिया)
• The state assembly which passed the resolution against NRC and it has been decided to make NPR on the basis of year 2010 – Bihar (जिस राज्य विधानसभा द्वारा एनआरसी के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया तथा वर्ष 2010 के आधार पर एनपीआर बनाने का निर्णय लिया गया है- बिहार)
• According to Hurun Global Rich List -2020, which is the richest person in the world- Jeff Bezos (हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2020 के अनुसार जो विश्व का सबसे अमीर शख्स है- जेफ बेजोस)
• National Science Day is celebrated on –28 February (राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जिस दिन मनाया जाता है-28 फरवरी)
• The company whose smartphone has announced the use of ISRO-made navigation system ‘NavIC’ for the first time in the world – Realme (जिस कंपनी के स्मार्टफोन द्वारा विश्व में पहली बार इसरो का बनाया गया नेविगेशन सिस्टम ‘NavIC’ इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की गई है- रियलमी)
• ONGC and HPL announce to buy 34.56 percent stake in the company – Petronet MHB (ओएनजीसी और एचपीएल ने जिस कंपनी में 34.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है- पेट्रोनेट MHB)
• The country that has announced the sending of a ‘duck-party’ to save Pakistan from grasshopper attack- China (वह देश जिसने पाकिस्तान को टिड्डी दल हमले से बचाने के लिए ‘बतख-दल’ भेजने की घोषणा की है- चीन)
• Who has been announced to be the new Commissioner of Delhi Police – SN Srivastava (जिसे दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाये जाने की घोषणा की गई है- एस एन श्रीवास्तव)
• Recently, researchers in the country in which Tel Aviv University discovered an anaerobic respiratory organism Heneguia Salminicola – Israel (हाल ही में जिस देश में तेल अवीव विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने एक अवायवीय श्वसन करने वाले जीव हेनेगुया सालमिनिकोला की खोज की- इजराइल)
• The High Court which has banned all types of political movements in college and school premises while hearing petitions filed by the management of various colleges and schools – Kerala High Court (वह उच्च न्यायालय जिसने विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के प्रबंधन द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कॉलेज एवं स्कूल परिसर में सभी प्रकार के राजनीतिक आंदोलनों पर प्रतिबंध लगा दिया है- केरल उच्च न्यायालय)
• The Cabinet Committee on Economic Affairs has approved the establishment of ‘National Technical Textiles Mission’ with a total cost of Rs. 1,480 crores. (आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जितने करोड़ रुपए की कुल लागत वाले ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ की स्थापना को मंज़ूरी दी है-1,480 करोड़ रुपए)
• Prime Minister Narendra Modi signed 10 agreements with President of the country U Win Mint focusing on socio-economic development – Myanmar (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस देश के राष्ट्रपति यू विन मिंत के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए- म्यांमार)
• The Government of Uttar Pradesh has announced to change the name of ‘Khwaja Moinuddin Chishti Urdu, Arabic-Persian University’ – Khwaja Moinuddin Chishti Language University (उत्तर प्रदेश सरकार ‘ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय’ का नाम बदलकर यह रखने की घोषणा की है- ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय)
• International Mother Language Day is celebrated on 21 February (अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 फरवरी)
• Recently, the country which has announced a prize of 1 million dollars under the name ‘Food Planet Prize’ – Sweden (हाल ही में जिस देश ने ‘फूड प्लेनेट प्राइज़’ नाम से 1 मिलियन डालर के पुरस्कार की घोषणा की है- स्वीडन)
• India and the country which has signed an MoU for the upgradation of basic facilities in the agricultural schools of Sri Lanka for the property workers of the Indian region – Sri Lanka (भारत और जिस देश ने भारतीय क्षेत्र के संपदा कामगारों के लिये श्रीलंका के कृषि स्कूभलों में बुनियादी सुविधाओं के उन्नीयन हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताषक्षर किये हैं- श्रीलंका)
• Recently who has been appointed as the next Central Vigilance Commissioner of the country- Sanjay Kothari (हाल ही में जिसे देश का अगला केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (Central Vigilance Commissioner) नियुक्त किया गया है- संजय कोठारी)
• America has overtaken the country to become India’s largest trading partner – China (अमेरिका, जिस देश को पछाड़ कर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है- चीन)
• According to the World Air Quality Report-2019, out of the 30 most polluted cities in the world, as many cities in India are included in it-21 (वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2019 के मुताबिक, विश्व के 30 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से भारत के जितने शहर इसमें शामिल है-21)
• The country whose former President Hosni Mubarak died at the age of 91 – Mishr (वह देश जिसके पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- मिस्र)
• Recently the International Judicial Conference was held in the city in which – New Delhi (अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन (International Judicial Conference) का आयोजन हाल ही में जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली)
• Recently, the state government which has finished the major water conservation project ‘Jalyukta Shivar’ started five years ago- Maharashtra (हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पाँच वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई प्रमुख जल संरक्षण परियोजना ‘जलयुक्ता शिवार’ को समाप्त कर दिया है- महाराष्ट्र )
• Prime Minister Narendra Modi recently inaugurated the Khelo India University Games being organized for the first time in the country in which state – Odisha (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश में पहली बार आयोजित किये जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ जिस राज्य में किया- ओडिशा)
• Name of NASA mathematician, who died at the age of 101, became famous with the film ‘Hidden Figures’ – Catherine Johnson (फिल्म ‘हिडन फिगर्स’ से प्रसिद्ध हुई नासा की गणितज्ञ का नाम जिनका 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया – कैथरीन जॉनसन)
• The International Cricket Council has banned a player for seven years due to allegations of match fixing – Yusuf Abdulrahim Al Balushi (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने जिस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण सात वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है – युसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी)
• According to a recently released report by UNICEF, the South Asian country in which child malnutrition has decreased rapidly – Bangladesh (यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जिस दक्षिण एशियाई देश में बाल कुपोषण तेजी से घटा है – बांग्लादेश)
• The Indian city in which the first anniversary of the established National War Memorial was celebrated on 25 February 2020 – New Delhi (वह भारतीय शहर जिसमें स्थापित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की 25 फरवरी 2020 को पहली वर्षगांठ मनाई गई – नई दिल्ली)
• The city in which Commonwealth Shooting and Archery Championship will be organized by India in 2022 – Chandigarh (भारत द्वारा 2022 में जिस शहर में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा – चंडीगढ़)
• The education system that was visited by Melania Trump in Delhi’s government schools to see – HAPPINESS CLASS (मेलानिया ट्रंप द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जिस शिक्षा प्रणाली को देखने के लिए विशेष दौरा किया गया – हैपीनेस क्लास)
• The country in which Thik Kwong Duk, an interned Buddhist monk since 2003, has recently died – Vietnam (वह देश जिसमें 2003 से नज़रबंद बौद्ध भिक्षु थिक क्वांग डुक का हाल ही में निधन हो गया है – वियतनाम)
• The state government that has started the ‘Jaganna Vasathi Deewana’ scheme to provide financial assistance to college students – Andhra Pradesh (वह राज्य सरकार जिसने कॉलेज के छात्रों को वित्तीय सहायता देने हेतु ‘जगन्ना वसाठी दीवेना’ योजना आरंभ की है – आंध्र प्रदेश)
• He has recently been elected Speaker of the Delhi Legislative Assembly – Ram Niwas Goyal (इन्हें हाल ही में दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया है – राम निवास गोयल)
• He has recently been elected Chairman and Managing Director of National Hydroelectric Power Corporation – Abhay Kumar Singh (इन्हें हाल ही में नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक चुना गया है – अभय कुमार सिंह )
• The event attended by US President Donald Trump at Motra Stadium in Gujarat – Namste Trump (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गुजरात स्थित मोटरा स्टेडियम में जिस कार्यक्रम में भाग लिया गया – नमस्ते ट्रम्प)
• The state in which a seven-member panel of the Archaeological Survey of India has been constituted to find the tomb of Dara Shikoh – Delhi (वह राज्य जिसमें दारा शिकोह की कब्र ढूंढने के लिए भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण का सात सदस्यीय पैनल गठित किया गया है – दिल्ली)
• The state in which a seven-member panel of the Archaeological Survey of India has been constituted to find the tomb of Dara Shikoh – Delhi (वह देश जिसमें लासा बुखार के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करने का आह्वान किया गया है – नाइजीरिया)
• India Ranked 35th in ‘World Wide Educating for the Future Index’ released recently by ‘The Economist Intelligence Unit’ (‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ द्वारा हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड वाइड एजुकेटिंग फॉर द फ्यूचर इंडेक्स’ में भारत को प्राप्त हुआ स्थान – 35वां)
• The organization which has recently released the Global Flourishing Index in which India is ranked 131 – UNICEF (वह संस्था जिसने हाल ही में Global Flourishing Index जारी किया गया है जिसमें भारत 131वें स्थान पर है – UNICEF)
• The player who has become the world’s first player to play more than 100 matches in all three formats of cricket – Ross Taylor (वह खिलाड़ी जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलने वाला दुनिया का सबसे पहला खिलाड़ी बन गया है – रॉस टेलर)
• The official motto of the Tokyo Olympics 2020 is – United by Emotion (टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक आदर्श वाक्य है – United by Emotion)
• She has recently won the title of Liva Miss Deva Universe 2020 – Adeline Castellino (इन्होंने हाल ही में लिवा मिस डीवा यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है – एडलीन कैस्टेलिनो)
• The state government which has launched a special campaign to destroy the ‘Thai Mangur’ fish production centers – Maharashtra (वह राज्य सरकार जिसने ‘थाई मांगुर’ मछली के उत्पादन केन्द्रों को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया है – महाराष्ट्र)
• Name of the Prime Minister of Malaysia who has recently resigned – Mahatir Mohammad (मलेशिया के प्रधानमंत्री का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया है – महातिर मोहम्मद)
Leave a Reply