29 March to 04 April | Weekly Current Affairs | Oneliner highlights

Posted by

Hopefuls planning  for the upcoming government examinations have to prepare the weekly Current Affairs with extreme dedication. The Current Knowledge provides you with the quizzes on weekly current affairs on the weekly basis. You can attempt these quizzes to brush up your recent learnings related to current affairs. To ease off your preparation we are providing you a PDF that will contain the current affairs of the whole week. The Weekly One-Liners provides all-important news from | 29 March to 04 April of Weekly current affairs 2020. 

• वह क्रिकेट बोर्ड जिसने हाल ही में COVID-19 महामारी से पड़ने वाले वित्तीय प्रभाव का सामना करने के लिये छह करोड़ दस लाख पौंड के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है- इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड 

• किस राज्य सरकार ने COVID-19 रोगियों के लिए नेवी द्वारा विकसित मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड (MOM) खरीदने का निर्णय लिया है- आंध्र प्रदेश
• किस राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देशों के आधार पर नवरत्नालु पेदलंदरिकी इलू कार्यक्रम (Navaratnalu-Pedalandariki Illu Programme) के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है- आंध्र प्रदेश




• वह संस्था जिसने भारत में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन के कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और टोटल एस.ए.के बीच संयुक्त उद्यम के गठन को मंजूरी दे दी है- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

• केंद्र सरकार ने COVID-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर मनरेगा मजदूरी में औसतन कितने रुपये की वृद्धि की है-20 रुपये
• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में किस देश की पार्टियों से कोरोना वायरस महामारी से निपटने और पूरे देश में मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के वास्ते तत्काल संघर्ष विराम का आग्रह किया- अफगानिस्तान
• केंद्र सरकार के अनुसार जम्मू कश्मीर में कितने साल से रहने वाले नागरिक डोमिसाइल के हकदार होंगे-15 साल
• हाल केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) की दर को 7.9 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है-6.8 प्रतिशत
• जिस राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार COVID-19 महामारी के कारण हाल ही में लागू किये गए 21-दिन के लॉकडाउन का कठोरता से अनुपालन के चलते पुराने मैसूर क्षेत्र में कावेरी तथा अन्य नदियों के प्रदूषण में गिरावट आई है- कर्नाटक
• भारत सरकार के अनुसार Export Promotion Capital Goods और ड्यूटी-फ्री आयात प्राधिकरण जैसी निर्यात योजनाओं को कितने साल के लिए बढ़ाया जायेगा- एक साल
• वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 के 400 से अधिक मामले सामने आने के बाद वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए एक ऐसी ऑनलाइन पहल शुरू की है, जिससे लोग घर बैठे स्वयं कोरोना वायरस के लक्षणों के आधार पर जांच कर सकते हैं- महाराष्ट्र
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हाल ही में अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर कितने फीसदी रह सकती है- चार फीसदी




• केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 की तुलना में मार्च 2020 के सकल जीएसटी राजस्व (Gross GST Revenue) में कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई-प्रतिशत

• भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, COVID-19 की कितने अर्द्ध उप प्रजातियाँ भारत में प्रसारित हो रही हैं- तीन
• ऑटिज्म जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है-02 अप्रैल
• किस राज्य सरकार ने COVID-19 रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यकता को पूरा करने हेतु भारतीय नौसेना, विशाखापत्तनम द्वारा विकसित मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड को खरीदने का निर्णय लिया है- आंध्र प्रदेश
• हाल ही में किस संस्था ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अत्याधुनिक मास्क, सैनिटाइजर से लेकर ‘बायो सूट’ तैयार किया है- डीआरडीओ
• केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक हर महीने कितने रुपये की राशि मदद में दी जाएगी-500 रुपये
• वह संस्था जिसने कोरोना वायरस से निपटने में 25 देशों की मदद के लिए 14,448 करोड़ का आपात फंड जारी करने की अनुमति दी है- विश्व बैंक
• अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदारी में आगे चल रहे जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस संकट का सामना कर रहे किस देश को प्रतिबंधों से राहत दी जाए- ईरान
• भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 अप्रैल से गैर-निवासी भारतीयों को निर्दिष्ट सरकारी बॉन्ड में निवेश करने हेतु सक्षम बनाने के लिये किस एक अलग चैनल की शुरुआत की है- फुली एक्सेसिबल रूट
• जिस संस्था द्वारा जारी विश्व जल विकास रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन बुनियादी मानव आवश्यकताओं के लिये जल की उपलब्धता, गुणवत्ता और मात्रा को प्रभावित करेगा, जिससे जल का बुनियादी मानवाधिकार और अरबों लोगों के लिये स्वच्छ जल की उपलब्धता प्रभावित होगी- संयुक्त राष्ट्र
• ओडिशा दिवस किस दिन मनाया जाता है-01 अप्रैल
• भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है-01 अप्रैल




• सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए ब्याज दर 8.4 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दी गई है-7.6 प्रतिशत

• पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में भारत के विभिन्न हिस्सों में फंसे विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए किस पोर्टल का शुभारम्भ किया- स्ट्रैंडेड इन इंडिया
• अर्थ ऑवर (Earth Hour) 2020 का थीम यह है- जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास
• हाल ही में किस आईआईटी के इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सेंटर ने एक पोर्टेबल यूवी सैनिटाइज़र विकसित किया है जो वॉलेट, पर्स एवं अन्य छोटी वस्तुओं को जीवाणुरहित बना सकता है- आईआईटी बॉम्बे
• किस देश में ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के शोधकर्त्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार मानसून के समय में COVID- 19 का प्रभाव कम हो सकता है- अमेरिका
• हाल ही में केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट दिवालियापन की कार्यवाई शुरू करने हेतु प्रारंभिक सीमा (Insolvency Threshold) को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने करोड़ रुपए करने की घोषणा की है-1 करोड़ रुपए
• हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने किस देश के मिगुशा में पाए गए एक प्राचीन जीवाश्म के विश्लेषण के आधार पर पता लगाया कि मानव हाथों का विकास किस प्रकार हुआ है- कनाडा
• हाल ही में किस संस्था ने  COVID- 19 के गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज के लिये रक्त प्लाज़्मा का उपयोग करने को मंज़ूरी प्रदान की है- US Food and Drug Administration
• इंडिया रेटिंग्स ने 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के अनुमान को कितने प्रतिशत तक घटा दिया है-3.6 प्रतिशत
• हाल ही में किस देश के हास्य अभिनेता केन शिमुरा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया- जापान
• रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस की इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में कितने करोड़ देने की घोषणा की है-500 करोड़ 
• वह राज्य सरकार जिसने देशभर में लॉकडाउन के दौरान आवश्ययक सेवाओं की डिलीवरी में लगे प्रत्येेक व्य्क्ति  को ई-पास जारी करने के लिए एक मोबाइल ऐप PRAGYAAM शुरू किया है- झारखंड
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारतीय ढांचागत क्षेत्र के लिए कितने करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है- दस करोड़ डॉलर
• कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ टोक्यो ओलंपिक्स 2020 अब अगले साल जिस तारीख से जिस तारीख के बीच आयोजित कराया जाएगा-23 जुलाई से 08 अगस्त
• वह देश किसकी वायु सेना ने 30 अप्रैल से अलास्का में आयोजित होने वाले अपने प्रमुख बहुपक्षीय हवाई अभ्यास, रेड फ्लैग (Red Flag) के चरण-1 को रद्द कर दिया है- अमेरिकी वायु सेना
• हाल ही में G- 20 समूह के देशों द्वारा COVID- 19 महामारी से निपटने तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की दिशा में ‘G- 20 वर्चुअल समिट’ का आयोजन जिस देश की अध्यक्षता में किया गया- सऊदी अरब
• हाल ही में भारत और किस देश ने 15,295 करोड़ रुपये की रेल परियोजना पर हस्ताक्षर किए है- जापान
• केंद्र सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज में महिला स्वयं सहायता समूहों को दीन दयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत कितने लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण दिए जाएंगे-20 लाख रुपये
• केंद्र सरकार ने COVID -19 से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जिस योजना के तहत घोषित बीमा योजना को मंजूरी दे दी है- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
• अमरीकी राष्ट्रकपति डॉनल्डन ट्रंप ने COVID -19 महामारी से निपटने के लिए कितने अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की है-2,000 अरब डॉलर
• हाल ही में किस देश ने कोरोना वायरस महामारी के मद्दे नजर रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है- अमेरिका
• वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय बजट 2020-21 में क्वांटम टेक्नोलॉजी और एप्लिकेशन पर आधारित राष्ट्रीय मिशन के तहत कितने वर्ष के लिये 8,000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है- पाँच वर्ष
• हाल ही में किस शहर में स्थित स्वास्थ्य क्षेत्र की एक निजी कंपनी मायलैब को COVID-19 परीक्षण के लिये टेस्टिंग किट बनाने की मंज़ूरी दे दी गई है- पुणे
• हाल ही में किस देश ने भारत को भरोसा दिया है कि एलपीजी गैस की सप्लाई में कमी नहीं होगी- सऊदी अरब
• राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है-30 मार्च
• वह राज्य जिसने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘टीम -11’ नामक अंतर-विभागीय समितियों का गठन किया है- उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *