राहुल द्रविड़ विजडन इंडिया पोल में सचिन तेंदुलकर को हराकर बने भारत के ग्रेट टेस्ट बल्लेबाज
According to a survey conducted by Wisden India, Rahul Dravid is considered to be the greatest Indian Test batsman of all time, so far Sachin Tendulkar was at the top of this list. Dravid won the title by defeating Sachin Tendulkar in the last round voting of this poll. A total of 11,400 fans participated in the final round of voting, with Dravid getting 52 per cent of the vote.
(विजडन इंडिया द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, राहुल द्रविड़ को अब तक का सबसे महान भारतीय टेस्ट बल्लेबाज माना गया हैं अब तक इस सूची में सचिन तेंदुलकर टॉप पर थे। द्रविड़ ने इस सर्वेक्षण के अंतिम दौर की वोटिंग में सचिन तेंदुलकर को हराकर से खिताब अपने नाम किया है। कुल 11,400 प्रशंसकों ने अंतिम दौर की वोटिंग भाग लिया, जिसमे द्रविड़ को 52 फीसदी वोट मिले। )
16 other great Indian batsmen were included in the initial round of the poll, which also included Sunil Gavaskar and Virat Kohli. While Tendulkar beat Virat, Dravid was liked by people more than Sunil Gavaskar. The second Gavaskar defeated Kohli for third place in the ‘play-offs’ by a slight margin.
(पोल के शुरुआती दौर में 16 अन्य महान भारतीय बल्लेबाजो को शामिल किया गया था, जिसमे सुनील गावसकर और विराट कोहली भी शामिल थे। तेंदुलकर ने जहां विराट को पछाड़ा तो सुनील गावसकर से ज्यादा लोगों ने द्रविड़ को पसंद किया। वहीँ दूसरी गावस्कर ने मामूली अंतर से कोहली को ‘प्ले-ऑफ’ में तीसरे स्थान के लिए हराया।)
Leave a Reply