G-20 शिक्षा मंत्रियों की विशेष वर्चुअल बैठक का हुआ आयोजन
In the field of education too, a special virtual meeting of G-20 Education Ministers was held to address the widespread disruptions caused by the COVID-19 epidemic. Union Human Resource Development Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ represented India at the meeting. During the meeting, the minister shared information on measures taken by the Government of India to create resilience in the education system from the COVID-19 epidemic.
(शिक्षा के क्षेत्र में भी COVID-19 महामारी के कारण उत्पन्न व्यापक व्यवधानों को दूर करने के लिए G-20 शिक्षा मंत्रियों की विशेष वर्चुअल बैठक आयोजित की गई थी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। बैठक के दौरान, मंत्री ने COVID-19 महामारी से शिक्षा प्रणाली में लचीलापन बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए उपायों पर जानकारी साझा की।)
The special virtual meeting of the G-20 education ministers is chaired by Saudi Arabia, the effects of the Kovid 19 epidemic on the education sector, how different countries have dealt with it, and how the member countries collaborated in furthering teaching activities in this difficult time Like it was done to discuss the issues. During the meeting, member countries committed to collaborative efforts to improve teaching and learning in this hour of crisis.
(इस G-20 शिक्षा मंत्रियों की विशेष वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता सऊदी अरब द्वारा की गयी है , शिक्षा क्षेत्र पर कोविड 19 महामारी के प्रभावों, विभिन्न देशों ने इसका सामना कैसे किया और सदस्य देश इस कठिन समय में शिक्षण गतिविधियों को आगे बढ़ाने में कैसे सहयोग कर सकते हैं जैसे मुद्दो पर पर विचार-विर्मश के लिए किया गया। बैठक के दौरान, सदस्य देशों ने संकट की इस घड़ी में शिक्षण और सीखने में सुधार के लिए सहयोगी प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध जताई।)
Leave a Reply