Prime Minister Modi addresses National Conference on Vigilance and Anti-Corruption
Recently, Prime Minister Narendra Modi addressed the National Conference on Vigilance and Anti-Corruption on 27 October 2020. The PM said that fighting corruption is not the work of any single agency, but it is a collective responsibility, he also said that there is a need for coordination among all agencies. The Prime Minister said that corruption, economic crime, narcotics, money laundering, terrorist financing are all interlinked.In the Vigilance and Anti-Corruption Conference, the Prime Minister said that we will have to do systemic investigation, effective audit, capacity building and training together against corruption. The event was hosted by the Central Bureau of Investigation (CBI).
(हाल ही मे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 अक्टूबर 2020 को सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया | PM कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ना किसी एक एजेंसी का काम नहीं है, बल्कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है, उन्होंने साथ ही कहा कि सभी एजेंसियों के बीच समन्वय की जरूरत है | प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार, आर्थिक अपराध, मादक पदार्थ, धनशोधन, आतंकवादी वित्त पोषण सभी आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं | सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रणालीगत जांच, प्रभावी लेखा परीक्षण, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण का काम साथ मिलकर करना होगा | इस आयोजन की मेजबानी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की गई थी |)
Leave a Reply