Drinking Alcohol Before and After the Corona Vaccine Has Side Effects
There are many precautions to be taken before and after the vaccine, such as keeping away from alcohol because alcohol has a bad effect on immunity and weakens the body’s ability to fight infection.
Last month, Russia’s Health Experts said that people should not drink alcohol for 2 weeks before and 6 weeks after getting the Sputnik V Vaccine because it may reduce the vaccine’s ability to fight the virus.
However, the vaccine maker Alexander Ginsberg later tweeted that “a glass of champagne does not harm anyone, even the immune system has no effect.” At the same time, UK health experts say that one should not drink alcohol before and one day before the vaccine is applied.
Click Here To Topic Wise Study
(वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में भी कई तरह की सावधानियां बरतनी होंगी जैसे कि शराब से दूरी बनाए रखना क्यूकि शराब का इम्यूनिटी पर बुरा असर पड़ता है और ये इंफेक्शन से लड़ने की शरीर की क्षमता को कमजोर करता है |)
(पिछले महीने रूस के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा था कि लोग स्पुतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) लगवाने के 2 हफ्ते पहले और 6 हफ्ते बाद तक शराब ना पिएं क्योंकि इससे वैक्सीन के वायरस से लड़ने की क्षमता कम हो सकती है |)
(हालांकि बाद में वैक्सीन बनाने वाले डॉक्टर अलेक्जेंडर गिन्टबर्ग ने ट्वीट कर कहा था कि ‘एक ग्लास शैंपेन से किसी को नुकसान नहीं होता है, यहां तक कि इम्यून सिस्टम पर भी इसका कोई असर नहीं होता है | वहीं UK के हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक शराब नहीं पीनी चाहिए |)
Leave a Reply