India Announced Corona Virus Vaccine to 6 Countries
Recently, the Ministry of External Affairs has issued a statement stating that India will now supply Covid-19 vaccines to Bhutan, Maldives, Bangladesh, Nepal, Myanmar, Seychelles from Wednesday under grant-in-aid to the Coronavirus vaccine.
India has given the first batch of 1.5 lakh doses of Covishield vaccine to Bhutan, the first batch of vaccine has been sent from Maharashtra’s Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport to Thimphu, the capital of Bhutan.
The Foreign Ministry said that the necessary regulatory approval in respect of Sri Lanka, Afghanistan, Mauritius has not yet been received, the Ministry of External Affairs said that keeping in view the domestic requirements, India will phase out Covid-19 vaccines in the coming week, month in a phased manner. Will supply.
The Ministry of External Affairs has reported that India had provided hydroxychloroquine, am desire and paracetamol tablets as well as diagnostic kits, ventilators, masks, gloves and other medical supplies to a large number of countries during the first pandemic. In a continuing effort, India will continue to supply vaccines to countries around the world.
On Tuesday, Prime Minister Modi said that we feel proud by contributing to the world of health, he said that we feel proud by contributing to meet the needs of the health sector worldwide.
(हाल ही मे, विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि भारत अब कोरोना वायरस टीके को अनुदान सहायता के तहत बुधवार से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करेगा |)
(भारत ने कोविशील्ड वैक्सीन की 1.5 लाख डोज वाली पहली खेप भूटान को दे दी है, महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भूटान की राजधानी थिम्पू के लिए वैक्सीन की पहली खेप रवाना कर दी गई है |)
(विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस के संबंध में जरूरी नियामकीय मंजूरी अभी नही मिली है, विदेश मंत्रालय ने बताया कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करेगा |)
(विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत ने पहले महामारी के दौरान बड़ी संख्या में देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, रेमडेसिविर और पेरासिटामोल गोलियों के साथ-साथ डायग्नोस्टिक किट, वेंटिलेटर, मास्क, दस्ताने और अन्य चिकित्सा आपूर्ति की थी | आगे भी सतत प्रयास के तहत भारत दुनियाभर के देशों को टीकों की आपूर्ति जारी रखेगा |)
(प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि विश्व भर में स्वास्थ्य के श्रेत्र में अपना योगदान देकर हमें गर्व महसूस होता है, उन्होंने कहा कि दुनिया भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने में योगदान देकर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते है |)
Leave a Reply