India Economic Growth Rate to Be 11.5 Percent in 2021: IMF
Recently, the International Monetary Fund (IMF) in its report released in 2021 has projected India’s economic growth rate to be 11.5 per cent. India is the only country in the large economies among the Coronavirus epidemic (Covid-19), whose economic growth rate will be in the double digits this year.
The IMF released its report on 26 January 2021, predicting an increase in the world economic scenario. This explains the rapid revival in the economy, which is projected to decline by eight per cent due to the epidemic in the year 2020.
The Indian economy is expected to recover significantly in FY 2021. The International Monetary Fund (IMF) in its latest World Economic Outlook report has shown that India’s economy is expected to grow at the fastest pace of 11.5 per cent for FY2021.
Earlier the IMF had projected GDP growth rate to be -10.3 per cent for FY 2020. At the same time, the IMF has predicted 6.8 per cent growth in India’s GDP for the financial year 2022.
The IMF revised the data saying that the Indian economy is projected to decline by eight per cent in 2020. China is the only major country whose growth rate is projected to be positive 2.3 per cent in 2020.
The World Monetary Fund has projected India’s economic growth rate to be 6.8 per cent and China to 5.6 per cent in 2022. With this latest estimate, India can regain the status of a developing country with rapid economic growth.
(हाल ही मे, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2021 में जारी अपनी रिपोर्ट मे भारत की आर्थिक वृद्धि दर 11.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है | कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) के बीच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत एकमात्र देश है जिसकी आर्थिक वृद्धि दर इस साल दहाई अंक में रहेगी |)
(आईएमएफ ने 26 जनवरी 2021 को अपनी रिपोर्ट जारी की, उसमे विश्व आर्थिक परिदृश्य में वृद्धि का अनुमान जताया है | यह अर्थव्यवस्था में तेजी से पुनरुद्धार को बताता है, जिसमे साल 2020 में महामारी के कारण आठ प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया गया है |)
(भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2021 में काफी तेजी से रिकवर करने की उम्मीद जताई गयी है | अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपनी ताजा वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट दर्शाया है कि वित्त वर्ष 2021 के लिए भारत की अर्थव्यवस्था के सबसे तेज 11.5 प्रतिशत की रफ्तार से ग्रोथ करने की उम्मीद है |)
(इससे पहले आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2020 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट (-) 10.3 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था | साथ ही आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की जीडीपी में 6.8 प्रतिशत की ग्रोथ रहने की उम्मीद जताई है |)
(आईएमएफ ने आंकड़ों को संशोधित करते हुए कहा कि 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में आठ प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है| चीन एकमात्र बड़ा देश है जिसकी वृद्धि दर 2020 में सकारात्मक 2.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है |)
(विश्व मुद्राकोष ने 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत और चीन की 5.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है | इस ताजा अनुमान के साथ भारत दुनिया की तीव्र आर्थिक वृद्धि वाला विकासशील देश का दर्जा फिर से हासिल कर सकता है |)
Leave a Reply