Prime Minister Modi Meeting with Chief Ministers Today
Prime Minister Narendra Modi will meet with all the Chief Ministers of the country today through video conferencing on 11 January 2021. In this meeting, Modi will discuss about the current status of the virus and its vaccination before the commencement of the proposed Corona vaccination from January 16.
In this meeting, Prime Minister Modi will discuss with the CM of all the states about the roadmap and its challenges ahead of the world’s largest vaccination program. During this time, the Chief Minister will inform the Prime Minister of any problems and suggestions coming about the vaccine.
Recently, the central government has also approved the vaccination on emergency use of two vaccines from January 16. This is the Prime Minister’s first interaction with all Chief Ministers after the drug regulator has approved limited emergency use of indigenously developed vaccines in the country.
Under this campaign, about three crore health workers and personnel working on the advance front will be first vaccinated. After this, about 27 crore persons over 50 years of age and those under 50 years of age with other diseases will be vaccinated.
(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 जनवरी 2021 देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीटिंग करेंगे | मोदी इस मीटिंग में 16 जनवरी से प्रस्तावित कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) शुरू होने से पहले वायरस की मौजूदा स्थिति और उसके टीकाकरण के बारे में चर्चा करेंगे |)
(इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यो के सीएम से विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के आगे के रोडमैप और इसकी चुनौतियों के बारे में चर्चा करेंगे | इस दौरान सभी मुख्यमंत्री वैक्सीन को लेकर आ रही किसी भी तरह की समस्याओं और सुझाव की प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे |)
(हाल ही में केंद्र सरकार ने दो वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल पर 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की मंजूरी भी दे दी है | औषधि नियामक द्वारा स्वदेश में विकसित टीके के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद यह प्रधानमंत्री का सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पहली वार्ता है |)
(इस अभियान के तहत लगभग तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा | इसके बाद 50 से अधिक उम्र के करीब 27 करोड़ व्यक्तियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा |)
Leave a Reply