18 जनवरी से राजस्थान में फिर से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर
Schools, colleges and coaching centers will re-open in Rajasthan from January 18 |
Rajasthan, Chief Minister Ashok Gehlot’s big decision – January 18 in Rajasthan will be able to open school colleges and coaching centers. Initially, the primary class will remain closed.
(राजस्थान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला – राजस्थान में 18 जनवरी स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोल सकेंगे। शुरूआती तौर पर प्राथमिक क्लास रहेगी बंद। )
Apart from this, medical, dental, nursing and paramedical colleges will be available from January 11.
( इसके अलावा मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से सकेंगे। )
The Rajasthan government has taken this decision before all the states keeping in mind the future of the students. Because the Rajasthan board examination is to be held in March, in which 70% syllabus will come. Earlier also, according to the government guidelines, the boarded students were allowed to attend school.
(राजस्थान सरकार ने सभी राज्यों से पहले ये फैसला छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया है। क्योकि मार्च में राजस्थान बोर्ड की परीक्षा होनी है, जिसमे 70% सिलबस आएगा। इससे पहले भी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बोर्ड क्लास के सिमित छात्रों को स्कूल में जाने की छूट थी। )
Now the government has ordered the school to be opened completely with guidelines. However, classes IX to XII will start in the first phase.
(अब पूर्ण रूप से सरकार ने स्कूल को गाइडलाइन के साथ खोलने का आदेश दे दिया है। हालाँकि पहले चरण में नौवीं से बारहवीं की कक्षाएं शुरू होंगी। )
Leave a Reply