,

“आम बजट 2021” की मुख्य बातें – Union Budget 2021 Highlights in Hindi

Posted by

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में आम बजट 2021 को मंजूरी मिली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया है |

"आम बजट 2021" की मुख्य बातें  - Union Budget 2021 Highlights

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट 2021 को पेश कर रही हैं | इस दौरान विपक्ष के सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी की गयी | निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछला साल देश के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा, ऐसे में ये बजट ऐसे वक्त में आ रहा है जब काफी संकट है |

बजट 2021की मुख्य बातें 

•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बताया कि राजकोषीय घाटा को 6.8 फीसदी तक रहने का अनुमान है |

•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया |

•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि महिलाओं को सभी शिफ्ट में काम करने की इजाजत मिलेगी, नाइट शिफ्ट के लिए पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी |

•  प्रवासी मजदूरों के लिए देशभर में एक देश-एक राशन योजना शुरू की गई है इसके लिए एक पोर्टेल की शुरुआत की जाएगी, जिसमें माइग्रेंट वर्कर से जुड़ा डाटा होगा |

•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार का बजट डिजिटल बजट है, ये ऐसे वक्त में आ रहा है जब देश की जीडीपी लगातार दो बार माइनस में गई है, लेकिन ये ग्लोबल इकोनमी के साथ ऐसा ही हुआ है |

•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया है जिसमे सरकार ने 64180 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की है स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया है | 

•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है जिसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे |
 
•  निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज, कई योजनाओं को कोरोना काल में देश के सामने लाया गया जिससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिली | 

•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट भाषण में बताया गया कि देश में तीन साल में, 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे, ताकि इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बन सके |

•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तमिलनाडु में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट (1.03 लाख करोड़), में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे साथ ही केरल में भी 65 हजार करोड़ रुपये के नेशनल हाइवे बनाए जाएंगे |

•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इंश्योरेंस क्षेत्र में  49 फीसदी की जगह 74 फीसदी तक FDI हो सकेगी, इसके अलावा निवेशकों के लिए चार्टर बनाने का ऐलान किया गया है | 
 
•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि स्वामित्व योजना को अब सम्पूर्ण देश में लागू किया जाएगा | एग्रीकल्चर के क्रेडिट टारगेट को 16 लाख करोड़ तक किया जा रहा है |
 
•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑपरेशन ग्रीन स्कीम का ऐलान किया गया है, जिसमें कई फसलों को शामिल किया जाएगा और किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा |
 
•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा कि देश में करीब 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे साथ ही लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का ऐलान किया गया है | 
 
•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इस बार PSLV-CS51 को लॉन्च करेगा साथ ही गगनयान मिशन का मानव रहित पहला लॉन्च इसी साल दिसंबर में होगा |
 
•  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजन के लिए ऐलान किया कि, 75 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को  ITR नहीं भरना होगा, ये सिर्फ पेंशन लेने वालों को लाभ मिलेगा |

Find More Economy News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *